Skip to content
Home » Home » Mera facebook email id number kya hai (कैसे पता करें)

Mera facebook email id number kya hai (कैसे पता करें)

दोस्तों आज में आपलोगो को बताऊंगा की आप कैसे पता करेंगे कि आपका facebok email id number kya ? .इसके लिए आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड क्या है इसके बारे में नॉलेज हो तो हम पता कर सकते हैं कि मेरा facebook ईमेल क्या है

बेसिक रूप से देखे तो हमारा facebook अकाउंट दो तरीके से खुलता है।

१. Facebook Email id और २. Facebook id पर डाले गए मोबाइल नंबर। यानी यदि आपके पास ये फेसबुक ईमेल या मोबाइल नंबर ना हो तो आपको अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करने में प्रॉब्लम हो सकती है।

 facebook email id number kya hai kaise pata kare
१. Facebook Email id और २. Facebook id पर डाले गए मोबाइल नंबर। यानी यदि आपके पास ये फेसबुक ईमेल या मोबाइल नंबर ना हो तो आपको अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करने में प्रॉब्लम हो सकती है।

तो चलिए जानते है इस समस्या का क्या समाधान हो सकता है यानी आप अपने facebook ka email id number कैसे पता कर सकते हैं।

फेसबुक ईमेल आई डी नंबर क्या है ,कैसे पता करें

दोस्तों फेसबुक पर आप दो तरीके से अपना email id नंबर का पता लगा सकते हो। फेसबुक का एक फीचर है जिसका नाम है अपना प्रोफाइल ढूढ़े , जिसका यूज़ करके आप अपने फेसबुक अकाउंट का पता लगा सकते हैं।

अपना facebook ईमेल id number को पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में facebook app ओपन करें या आपके पास लैपटॉप है तो गूगल क्रोम में फेसबुक ओपन करें।

अब facebook login पेज पर क्लिक करें और Email or मोबाइल number वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर टाइप करें। अब यदि आपको अपना पासवर्ड याद हो तो अपना फेसबुक का पासवर्ड टाइप करें।

इसके बाद यदि आपका facebook पर डाला हुआ mobile number और enter किया गया पासवर्ड सही होगा तो , आप अपना फेसबुक प्रोफाइल ओपन कर पाएंगे और इसके बाद आप अपने facebook का ईमेल आई डी (Email id number) का पता कर सकते हैं

Mera facebook email id number kya hai?

यदि आप अपना facebook email id और number देखना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने अकाउंट के प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और जैसे ही आपका Facebook profile खुल जाये तो अबाउट (About) पर क्लिक करें।

जब आप अबाउट पर क्लिक करेंगे तो आपके बारे में ऊपर की बेसिक इनफार्मेशन मिलेगी लेकिन आप यहाँ से अपना facebook email id number का पता नहीं कर पाएंगे।

  • Mera facebook email id number kya hai kaise pata kare

आपको अपने फेसबुक का ईमेल आई डी का नंबर मालूम करने के लिए इसी पेज यानी अबाउट के [contact and basic info ] पर क्लिक करना होगा।

और जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो मेरे स्क्रीन के सामने स्क्रीन पर जैसे ,मेरा फेसबुक ईमेल आई (Facebook Email id ) और कांटेक्ट नंबर ( Number ) शो करता है , ठीक वैसे ही आपके स्क्रीन के सामने आपके फेसबुक का email id ,number देखने को मिल जायेगा।

लेकिन यदि आपका facebook पासवर्ड ना हो तो आप facebook email id number kya hai kaise pata kar पाएंगे?

इसके लिए आपको अपने किसी दूसरे दोस्त की हेल्प लेनी पड़ेगी , आप किसी ऐसे अपने खास facebook friend को साथ में रखें , और उसके facebook profile में अपनी फेसबुक ईमेल और नंबर का पता कर सकते हैं , यानी आप अपने फेसबुक फ्रेंड की हेल्प से भी अपना खुद का facebook email id number kya hai pata kar सकते हैं

Facebook Email ID Number Update कैसे करें

आप यहाँ से अपने facebook email id और contact number को update भी कर सकते हैं , और आपका facebook ईमेल और फ़ोन नंबर कौन कौन देखे ये भी सेटिंग कर सकते हैं। आप अपने ईमेल आई डी की setting में आप ४ प्रकार से प्राइवेसी सेटिंग (Privacy Setting ) कर सकते हैं।

इसका मतलब आप अपना Facebook email id aur number उन लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं जिनके ऊपर आप trust करते हैं , मतलब आप ईमेल और मोबाइल की सीटिंग में ये set कर सकते हैं की आपका contact info सिर्फ उन लोगो को दिखाई दे , जो आपके जानकरी का गलत इस्तेमाल ना करें।

फेसबुक Email Id और Contact Number की Privacy Setting कैसे करें।

आप email id aur number की सेटिंग में Public (anyone on facebook ), friends आपके जो friend लिस्ट में हैं , only me और Custom सेटिंग कर सकते हैं। कस्टम की सेटिंग में आप ये सेटिंग कर सकते हैं की सिर्फ कुछ important friend ही आपकी contact number , email id देख सकते हैं , जिन लोगो को आप इस custom लिस्ट में डालेंगे।

क्लाइमेक्स : तो दोस्तों आज हमने सीखा कैसे आप दो तरीके अपना कर के अपना facebook email id number pata kar सकते हैं , और कैसे आप अपना फेसबुक की ईमेल और नंबर छुपा कर रख सकते हैं या कैसे अपना facebook email id और mobile number अपडेट कर सकते हैं।

आपको ये Mera facebook email id number kya hai title पर लिखी गयी पोस्ट कैसी लगी हमे निचे बॉक्स में लिखें और आप अपने कोई प्रश्न भी पूछ सकते हैं आप निचे कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करें यदि ये पसत में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अभी दूसरे मित्रो के साथ शेयर करें।

आपके शेयर करने से मुझे और आप लोगो के लिए अच्छे और प्रॉब्लम सॉल्विंग आर्टिकल लिखने में प्रेणना मिलती है। धन्यवाद