Jeff Bezos Space Trip Cost and Experience : दुनिया का सबसे अमीर आदमी और amazon website के संथापक जेफ बेजोस ने नया रिकार्ड बनाया है । जेफ़ बेजोस अपने भाई मार्क बेजोस के साथ नीदरलैंड के रहने वाले एक 18 वर्ष के युआ और टेक्सास की एक 82 वर्ष की बुजुर्ग महिला पायलेट के साथ अंतरिक्ष यात्रा पर गए थे। ये भी पढिए – दुनिया का 10 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला 10 सोशल media plateform जानिए आप कौन कौन सा use करते हैं
स्पेस की इस यात्रा में बेज़ोस के साथ अंतरिक्ष जाने वालों में सबसे युआ और सबसे बुजुर्ग इंसान थे , इस स्पेस यात्रा में कुल 100 किलोमीटर का सफर तय किया गया था , इस यात्रा के समय जेफ बेज़ोस सिर्फ 10 मिनट तक ही अंतरिक्ष में रहे थे , इस यात्रा सफल और सकुशल वापसी के बारे में ब्लू ओरिजिन ने अपने twitter अकाउंट से जानकारी दी
Jeff Bezos ने हर मिनट पर 4 हजार करोड़ खर्च किये
एक रिपोर्ट के अनुसार बेज़ोस के 10 मिनट वाले इस सफर में 5.5 अरब डॉलर मतलब कुल 40 हजार करोड़ रूपये का खर्च आया है और हर मिनट पर 4 हजार करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं। इस अंतरिक्ष यात्रा पर जेफ बेजोस के साथ इनके भाई मार्क एंड एविएशन expert वाली फंक गई थी। इस स्पेस यात्रा में इन 3 लोगो के अलावा चौथी सीट की नीलामी भी की गई।

Jeff : बेहतरीन सफर अब तक का
इस उड़ान के बाद जेफ बेज़ोस ने इस सफर को अब तक का बेहतरीन सफर बताया है , बेजोस १० मिनट की उड़ान से कैप्सूल के जरिये रेगिस्तान में लौटे। इसके बाद बेजोस ने इस सफलता के लिए कंपनी के कर्मचारियों और कस्टमर्स को धन्यवाद दिया। ये भी पढिए – दुनिया के 10 सर्च इंजन जिसके बारे मे आप नहीं जानते
जेफ बेजोस ने कहा कि “मैं अमेजन के हर एक कर्मचारी और हर एक अमेजन ग्राहक को धन्यवाद देना चाहता हूँ क्युकी आप लोगों ने ही इसके लिए भुगतान किया है” उड़ान के बाद जेफ बेज़ोस ने इस सफर को अब तक का बेहतरीन सफर बताया ..

रिचर्ड ब्रैनसन से भी ऊँची उड़ान रही
Jeff से नौ दिन पहले ही वर्जिन गैलेक्टिक के रिचर्ड ब्रैनसन स्पेस में गए थे , रिचर्ड ब्रैनसन ११ जुलाई को स्पेस में जितनी ऊंचाई पर गए थे , इससे 10 मील यानी करीब 16 किलोमीटर अधिक ऊंचाई पर (106KM) ब्लू ओरिजन का अंतरिक्ष यान उतारा गया था। अमेरिका के पहले स्पेस यात्री एलन बी शेपर्ड के नाम पर Blue Origin का याना शेपर्ड रॉकेट ने चाँद पर उतरने की ५२ वीं वर्षगांठ के लिए उड़ान भरी थी।
अंतरिक्ष की दो उड़ान और होगी साल के अंत तक
jeff bezos ने अमेजन के मुख्यालय के पास केंट वाशिंगटन में सन 2000 में Blue origin की स्थापना किया था , ब्लू ओरिजिन के मुख्य अधिकारी बॉब स्मिथ ने कहा है कि इस साल के अंत तक कंपनी के लिए दो और अंतरिक्ष उड़ाने होगी।
रिचर्ड ब्रैनसन द्वारा २००४ में शुरू वर्जिन गैलेक्टिक के अंतरिक्ष यान से सफर करने के लिए 600 लोग लाइन में है। Blue ओरिजिन और अमेजन के संथापक जेफ बेजोस दूसरे अरबपति हैं जिन्होंने rocket से स्पेस यानी अंतरिक्ष का सफर तय किया है।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है
- Mobile ko TV Ka Remote Kaise Banaye
- कैसे करें फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड ? | Facebook Video Upload 2023
- एक बार स्वामी विवेकानंद – Inspirational Story in Hindi
- Mobile से laptop connect नहीं हो तो क्या करें ?
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी