पेपाल (paypal) क्या है | Paypal business account in hindi– आज के आर्टिकल में हम Paypal के बारे में जानकारी लेंगे भारत में कई सारे लोगों को पता नहीं होता है paypal kya hai.? उनके लिए आज के पोस्ट (PAYPAL IN HINDI) में हम जानकारी देने वाले हैं पेयपाल क्या है (what is paypal in hindi).

paypal पैसे की लेनदेन करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम है. पेपाल का इस्तेमाल अमेरिका (usa) में शुरू में किया गया था. लेकिन बाद में फिर इसका इस्तेमाल दुनिया के सभी देशों के लिए बिजनेस परपस से होने वाले पैसों का लेनदेन करने के लिए किया जाने लगा.
paypal क्या होता है | paypal means in hindi
“पेपाल कंपनी अपने कस्टमर को ईमेल के माध्यम से मनी ट्रांसफर करने का विकल्प मुहैया कराती है. “
पेपाल से आप बहुत तेजी से किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. ऑनलाइन काम करने और बिजनेस से जुड़ी हुई गतिविधि में paypal का बहुत इस्तेमाल किया जाता है.
पेपाल से आप वेबसाइट के लिए डोमेन नेम (domain name) & डोमिन होस्टिंग (domain hosting) और इसके अलावा website को मैनेज करने वाले online tool को buy एंड sell कर सकते हैं.
क्या पे पाल बिजनस खाता मुफ़्त में होता है | is paypal business account free
पेपाल बिजनेस अकाउंट के लिए पेमेंट प्रोसेसिंग फीस भी लेता है Paypal Per ट्रांजैक्शन 2.2% से 3.49% और मंथली बेसिस fees लेता है. ये भी पढिए – घर बैठे गूगल से पैसे कमाएं और अपने बैंक खाते में पैसे मंगायें
क्या पेपाल बिजनेस इंडिया में भी उपलब्ध है? Is paypal business available in india
Paypal business account – पेपाल बिजनेस अकाउंट india यानी भारत देश में भी उपलब्ध है इसके लिए आपको Paypal बिजनेस अकाउंट में sign up करना पड़ेगा . ये भी पढिए – गेम खेलकर पैसे कमाने का तरीका सीखें मोबाईल से
इसके बाद अपने Paypal business account को activate करना पड़ेगा .
इसके बाद आप भारत में अपने customer से पेमेंट रिसीव (payment received) कर सकते हैं एक बार जब आप पेपाल पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो आप अपने ईमेल के इनबॉक्स में साइन अप email रिसीव कर पाएंगे.
पूरी दुनिया के 200 से ज्यादा देशों और 25 मिलियन से ज्यादा बिजनेस जो freelance platform पर उपलब्ध हैं उन सबके लिए पेपाल (paypal) पैसे के लेनदेन को आसान बनाता है.ये भी पढिए – Phone पे कंपनी को किसने बनाया और इसका मालिक कौन है
Paypal For business account के बारे में जानकारी
Paypal एक अमेरिकन मल्टीनैशनल फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो ऑनलाइन सिस्टम पेमेंट सिस्टम को ऑपरेट करने का और सभी देशों से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने को सपोर्ट करने वाली सुविधा देती है.
पेपाल पुराने checks और मनी ऑर्डर के अल्टरनेटिव के रूप में एक नया विकल्प है जो इलेक्ट्रॉनिक मनी ट्रांसफर या ऑनलाइन मनी ट्रांसफर को आसान बनाती है और 200 से ज्यादा देशों में अपनी सर्विस देती है.
पेपाल को सबसे पहले दिसंबर 1998 में शुरू किया गया था . पेपाल को शुरू करने वाले पालो आल्टो (palo alto) हैं जिन्होंने पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स के california शहर में शुरुआत की. ये भी पढिए – यूट्यूब कंपनी की शरुआत किसने की और मालिक कौन है
Paypal के सीईओ (SEO) “Dan Schulman” है , जो जुलाई 2015 से अभी तक Paypal कंपनी का कार्यभार देख रहे हैं.
Paypal का मतलब क्या है | paypal means in hindi
Paypal business ,ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम है जिसे 2015 में पालो आल्टो ने शुरू किया था नेपाल को सबसे पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में शुरू किया गया. बाद में पेपाल की सफलता को देखते हुए इसलिए दुनिया के सभी देशों के लिए लॉन्च कर दिया गया.
आज Paypal App , पैसे ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण माध्यम है जिससे ऑनलाइन वर्क और बिजनेस एक्टिविटी में होने वाले लेनदेन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
यदि आप भारत में रहते हैं और दुनिया के दूसरे देशों से पेमेंट रिसीव करना चाहते हैं तो यह paypal एक बहुत ही अच्छा विकल्प है . ये भी पढ़ें – HDFC बैंक को किसने शुरू किया और वर्तमान में इसका मालिक कौन है
Paypal Account को शुरू करने के लिए आपको paypal की website पर जाकर एक पे पाल बिजनेस अकाउंट बनाना होता है एक बार जवाब का पे पाल बिजनेस अकाउंट एक्टिवेट (activate paypal business account) हो गया तो आप अपने कस्टमर से पैसा रिसीव कर सकते हैं।
या अपने किसी फ्रेंड और फैमिली को पैसे ट्रांसफर (money transfer) कर सकते हैं. ये भी पढ़ें – UPI क्या होता है और किसलिए इस्तेमाल किया जाता है
पेपाल (paypal) के बारे में यह जानकारी आप लोगों को कैसी लगी और कितना समझ में आया आप लोग नीचे कमेंट करके बता सकते हैं और यदि आपको paypal के बारे में कुछ और पूछना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं इस तरह की जानकारी के लिए आप रोजाना megahindi.com वेबसाइट पर जरूर आएं.
1 thought on “पेपाल (paypal) क्या है और किस देश की कंपनी है ? | Paypal in hindi”