यूट्यूब चैनल का नाम कैसे चेंज करें yt studio app से 

can we change youtube channel name – answer is “yes”

यूट्यूब चैनल का नाम कैसे चेंज करें 3 tips – यदि गलती से आपने अपने youtube channel name कुछ और रख दिया है और आप अपने चैनल का नाम चेंज करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं । आज हम आपको बताएंगे youtube channel name change कैसे करें और किसी दोस्त का channel name change कैसे करें । 

मैंने अपने youtube चैनल का नाम बहुत बार बदला है , youtube आपको 14 दिन के अंतराल पर youtube channel name change करने का विकल्प देता है यदि आपका सवाल है की क्या हम अपना यूट्यूब चैनल नाम बदल सकते हैं (can we change youtube channel name) ?

तो इसका जवाब है हाँ । ये भी पढ़ें – अपना youtube चैनल verify कैसे करते हैं सही तरीका सीखें mobile से

आइए अब जानते हैं की आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदल सकते हैं (can we change our youtube channel name)?

यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदलें पीसी पर | how to change youtube channel name pc

यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्युटर है और आप अपने channel name को pc पर change करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए step को follow करके आप आसानी से नेम चेंज कर सकते हैं -ये भी पढ़ें – youtube channel monetization कैसे करते हैं आसान तरीका सीखें

  • सबसे पहले पीसी पर youtube की website ओपन करें 
  • अब अपने youtube account को login करें । 
  • इसके बाद top right side में अपने channel icon पर क्लिक करें । 
  • अब आपको your channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । 
  • इसके बाद channel customization का page open होगा । 
  • अब customize वाले ऑप्शन पर क्लिक करें । 
  • अब channel customization पर क्लिक करें । 
  • इसके बाद basic info पर क्लिक करें और name पर क्लिक करें । 
  • अब अपने youtube channel name को rename कर दें । 
  • इसके बाद आपको publish वाले बटन पर क्लिक करना होगा । 

इस प्रक्रिया के बाद आपके youtube channel का name change हो जाएगा , और आप दोबारा अपने चैनल का नाम 14 दिनों के बाद चेंज कर सकते हैं । (can we change our youtube channel name)

“आइए अब हम आपको mobile से youtube channel का नाम change करने का ट्रिक बताएंगे जो की बहुत आसान तरीका है । लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपने youtube app को update करना होगा । “

यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदलें mobile से | how to change youtube channel name in mobile 

नीचे दिए गए step को फॉलो करके आप अपने youtube channel का नाम change कर सकते हैं तो आइए अब जानते हैं की youtube channel का नाम change कैसे करते हैं – ये भी पढ़ें – अपने youtube चैनल का नाम क्या और कैसे रखें 7 tips समझें और unique brand बनाएं

  1. सबसे पहले फोन पे youtube app को ओपन करें 
  2. अब channel icon पर क्लिक करें । 
  3. इसके बाद your channel पर क्लिक करें । 
  4. अब आपको एक पेंसिल का आइकान दिखेगा । 
  5. आपको पेंसिल आइकान पर क्लिक करना है । 
  6. इसके बाद आपके mobile स्क्रीन पर channel customization का विकल्प दिखाई देगा । 
  7. यहाँ आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम , और यूट्यूब channel handle दोनों change कर सकते हैं । 
  8. अपने चैनल के नाम वाले box पर क्लिक करें । 
  9. और अपना नया channel नाम enter करें । 
  10. इसके बाद save वाले बटन पर क्लिक करें । 

इस प्रकार आपके चैनल का नाम चेंज हो जाएगा और आप ये तरीका अपने smartphone से apply कर के अपने youtube channel का नाम चेंज कर सकते हैं । (can we change the youtube channel name)

आइए अब आपको youtube studio app से youtube channel का नाम चेंज करने का तरीका बताने वाला हूँ। इसके लिए आपको phone में youtube studio app जिसे अब yt studio भी कहा जा रहा है ,  पहले इसको update करना पड़ेगा । ये भी पढ़ें – लैपटॉप से नया youtube channel कैसे बनाया आता है

आप google play store पर जाकर yt studio app को update कर लें । ये भी पढ़ें – youtube short viral करने का smart तरीका सीखिए आसान वाला trick

यूट्यूब चैनल का नाम कैसे चेंज करें yt studio app से 

  • फोन में youtube studio app ओपन करें । 
  • अब अपने चैनल लोगो (channel logo) पर tap करें । 
  • इसके बाद edit channel info setting पर क्लिक करें । 
  • अब आपको जो नाम change करना है इसे type कर दें । 
  • और फिर save बटन पर क्लिक करें । 
  • आपको youtube channel name change हो जाएगा । 

इस तरह आप ऊपर बताए गए तरीकों से अपने यूट्यूब चैनल का नाम चेंज कर सकते हैं और ये 3 तरीके एकदम आसान हैं जिसे आप अपने पीसी और mobile दोनों डिवाइस का इस्तेमाल करके use कर सकते हैं । (can we change channel name in youtube)

1 thought on “<strong>यूट्यूब चैनल का नाम कैसे चेंज करें yt studio app से </strong>”

Leave a Comment