ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए blogger se paise kaise kamaye in hindi

Blogger से पैसे कमाए | how to make money from blogger (13 Pro Tips)

blogging meaning in hindi , start blogging in hindi , blogger se paise kaise kamaye in hindi , blogging course in hindi , ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए , how to make money with blogger pro tips , Blogger full Guide article with Pro Tips, blogger kaise bane 2023, how to make money from blogger 13 easy step with pro tips using 5 year of my blogging experience

Blogger एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से आप लिखकर पैसे कमा सकते हैं जैसे आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमाना जानते हैं उसी तरीके से आप लोग बुलाकर पर लिखकर पैसे कमा सकते हैं इधर से कहा जाए तो हम लोग भी Youtube पर वीडियो को अपलोड करते हैं उसी तरीके से हमें Blogger प्लेटफार्म पर एक Blog बनाना होता है जिस तरीके से Youtube पर चैनल बनाना होता है

जब आप लोग Blogger प्लेटफार्म पर अपना एक Blog बना लेते हैं तो जिस तरीके से यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर वीडियो को अपलोड किया जाता है उसी तरीके से ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बना कर लेख (post) Publish किया जाता है. 

जिस प्रकार Youtube चैनल पर 10 से 50 वीडियो डालकर अपने यूट्यूब चैनल का रोडमैप तैयार करते हैं उसी तरीके से आप लोग प्लेटफार्म पर  20 से 30 पोस्ट लिखकर आगे के लिए blogger से पैसे कमाने का roadmap तैयार कर सकते हैं आइए जानते हैं  ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाते हैं

ब्लॉगिंग के बारे में थोड़ी जानकारी (Blogging meaning in hindi)

Blogging शुरू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान देना बहुत जरूरी है अन्यथा आप ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल नहीं हो सकते जैसे कि आपको थोड़ी बहुत नालेज होनी चाहिए कि असली ब्लॉगिंग है क्या सबसे पहले तो यह आपके जीवन में होना चाहिए ब्लॉगिंग एक प्रक्रिया (process) है जिसमें आपको अपना एक Blog बनाना होता है और लेख (post) लिखना होता है. 

“Blogging Meaning in Hindi = ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग शुरू करें + अपना niche चुने + लेख लिखें + लेख पब्लिश करें + ब्लॉग मैनेज करें + गूगल से traffic लाएं + गूगल ऐडसेंस से blog पर विज्ञापन लगाएं और पैसे कमाएं + Repeat करें “

आप चाहे तो इन लेखों (articles) को किसी और से भी लिखवा सकते हैं और अपने ब्लॉग को Manage कर सकते हैं बाद में जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाए फिर आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज (monetize) करके Google adsense का ऐड (ads) लगा कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. 

 लेकिन उससे भी पहले आपको यह जानना जरूरी है कि ब्लॉगिंग एक रूचि (interest) वाला काम (work) है या नहीं कि अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपके अंदर इंटरेस्ट होना जरूरी है कि आप ब्लॉगिंग क्यों कर रहे हैं और आप ब्लॉगिंग में क्या करना चाहते हैं यह तय करना बहुत ही जरूरी है कि आप Blogging क्यों कर रहे हैं और इसके लिए एक नीच (niche) , शौक का होना जरूरी है . 

ताकि आप इसमें लंबे समय (long time) तक काम करते रहें. एक प्रकार से बोला जाए तो ब्लॉगिंग एक ऐसा काम है जिसे शौकीन लोग करते हैं क्योंकि इसमें टाइम भी लगता है , effort भी लगता है और डेडीकेशन भी लगता है जब आप यह तीनों को मिला देते हैं तब आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं.  आइए आप जानते हैं ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए ?

ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए ? blogger se paise kaise kamaye in hindi

ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए  blogger se paise kaise kamaye in hindi
ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए ? blogger se paise kaise kamaye in hindi 13 Pro Tips

Blog से पैसे कमाने के लिए हमें निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है यदि आप ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए (blogger se paise kaise kamaye in hindi step by step complete) जानना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए सभी टॉपिक को पढ़ना और ध्यान से समझना होगा तभी आप लोगों से पैसे कमा सकते हैं आइए अब ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का संपूर्ण ज्ञान (blogging meaning in hindi) सीखते हैं. 

  1. Blog के लिए Google खाता बनाना. 
  2. ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना. 
  3. अपना Blog डिजाइन करना. 
  4. Blog के लिए ब्लॉगर थीम चुनना. 
  5. Blog पर लेख लिखना. 
  6. Blog का SEO करना. 
  7. ब्लॉग पर लिखे गए आर्टिकल को अपडेट करना. 
  8. ब्लॉग पोस्ट को शेयर करना. 
  9. ब्लॉग पोस्ट में इमेज को ऑप्टिमाइज करना. 
  10. Blog पोस्ट को गूगल में rank करना.
  11. Blog पर गेस्ट पोस्ट (Guest Post) लिखना.
  12. Blog को गूगल ऐड की मदद से प्रमोट करना.

Google अकाउंट बनाना.

blog ke liye google account kaise banaye
blog ke liye google account kaise banaye But Why

Blogger से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक गूगल अकाउंट का होना जरूरी है यदि आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपने लिए एक unique google account बनाएं . गूगल अकाउंट कैसे बनाते हैं यहां पर link पर क्लिक करके आप सीख सकते हैं.  यदि आप ऑनलाइन शेयर नहीं करना चाहते हैं तो आपके पास गूगल अकाउंट होना जरूरी है जिससे आप ऑनलाइन किसी से भी Contact कर सकते हैं जैसे हमारे घर का एड्रेस होता है उसी तरीके से इंटरनेट पर ईमेल आईडी हमारा एड्रेस होता है. 

 और बिना गूगल अकाउंट (without google account) के यह संभव नहीं है आजकल सोशल मीडिया का जमाना है इसमें भी अगर आप सोशल मीडिया पर किसी से कनेक्ट होना चाहते हैं तो आपके पास एक गूगल होना चाहिए ताकि आप आसानी से किसी भी ऑनलाइन अकाउंट को लॉगइन (login) कर पाए. 

 और ब्लॉगर से पैसे कमाने के लिए आपके पास गूगल अकाउंट बनाना जरूरी होता है क्योंकि प्लेटफार्म ही गूगल का है और बिना गूगल अकाउंट के  ब्लॉगर  से पैसे नहीं कमा सकते.  गूगल अकाउंट बनाने के लिए यहां पर क्लिक करें. 

Blogger पर ब्लॉग बनाना. 

Blogger पर ब्लॉग बनाना. 2023
Blogger पर एक ब्लॉग बनाना

गूगल अकाउंट बन गया तो अब बारी है ब्लॉगर प्लेटफार्म पर अपना खुद का ब्लॉग बनाना (start a blog in 2023) जरूरी है क्योंकि हमें इसी blog पर लेख लिखना होगा और पब्लिश करना होगा जिस प्रकार Youtube प्लेटफार्म पर हम अपना खुद का एक युटुब चैनल बनाते हैं और video upload करते हैं & पब्लिश करते हैं उसी प्रकार ब्लॉगर प्लेटफार्म पर हमें एक ब्लॉग बनाना होगा फिर हम ब्लॉग पर लेख या पोस्ट पब्लिश करेंगे.

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना दूसरे किसी कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) से अलग और आसान होता है जिस प्रकार आप यूट्यूब पर चैनल बहुत ही आसानी से create कर सकते हैं उसी प्रकार ब्लॉगर पर ब्लॉक बहुत ही आसान तरीकों से बना सकते हैं ऐसे बहुत सारे यूट्यूब पर वीडियो मिल जाएंगे जिसमें ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना सिखाया गया है इस Video को देखकर आप भी ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना सीख जाएंगे.

Blog बनाने से पहले आपको एक ब्रांड नेम (brand name) विचारना चाहिए ताकि आप लोगों आपके ब्लॉग की पहचान अच्छे से कर पाए जैसे कि यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब चैनल नेम डिसाइड करना होता है उसी तरीके से ब्लॉगर पर blog बनाने से पहले हमें blog का नाम निर्धारित करना होता है। 

blog का नाम चुनने से पहले आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप blog में कौन सी जानकारी देने वाले हैं ताकि गूगल या दूसरे सर्च इंजन को बहुत ही आसानी से आपके blog को पहचानने में मदद मिले.

Example – 

मान लीजिए कि आप कंप्यूटर से जुड़ी हुई जानकारी अपने ब्लॉग पर लेख के रूप में प्रस्तुत करने वाले हैं यानी आप अपने ब्लॉग पर कंप्यूटर के बारे में सभी जानकारी जो कि एक कंप्यूटर सीखने वाले को चाहिए वह सब कुछ आप अपने ब्लॉग पर बताने वाले हैं और सिखाने वाले हैं तो इसके लिए आपके ब्लॉग नेम को अपने कंप्यूटर से मिलता जुलता नाम चुनना चाहिए. 

 ध्यान दीजिए आपका ब्लॉग नाम यूनिक और ब्रांड जैसा होना चाहिए ताकि फ्यूचर में आपको इसको लेकर दिक्कत ना हो और ना ही आपका ब्लॉग का नाम किसी दूसरे blog का कॉपी किया हुआ होना चाहिए. 

 आप दूसरे का blog का नाम अपने Blog के नाम पर नहीं रख सकते यदि आप ऐसा करते हैं तो भविष्य में आपको अपने ब्लॉग से हाथ धोना पड़ सकता है और आपके blog की आइडेंटिटी खतरे में पड़ सकती है.  एक अच्छा ,  छोटा,  आसानी से याद रहने वाला यूनिक ब्लॉग नेम (unique blog name) आपकी तरक्की में चार चांद लगा सकता है.

Unique blog name example-

जैसे मान लीजिए कि आप कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी अपने ब्लॉग पर देने वाले हैं तो आपका ब्लॉग नाम (blog name) कुछ ऐसा  हो सकता है-

Some Unique Blog name ideas

  • Computerblog.com
  • Computerpost.com
  • Computerbook.com
  • Pcbook.com
  • Notebook.com
  • Computercourse.com
  • Computerknowledger.com

इस तरह से आप अपने ब्लॉग का नाम चुन सकते हैं जिससे आपको अपने ब्लॉग को एक सही दिशा में growth करने में मदद मिलेगी और आपको फायदा भी मिलेगा इसके अलावा आगे चलकर आप अपने ब्लॉग को एक unique business में कन्वर्ट कर सकते हैं.

Blogger पर Blog डिजाइन करना. 

ब्लॉग बनाना जरूरी है लेकिन उससे भी ज्यादा आपके ब्लॉग को डिजाइन करना जरूरी है आपको अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाइन करना होगा इसके साथ ही आपको अपने ब्लॉग को अपने कैटेगरी के हिसाब से भी डिजाइन करना होगा.  आजकल कई सारे ऐसे थीम्स होते हैं जो कि pre design होते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग पर कर सकते हैं. 

 ज्यादातर ब्लॉगर पर जो थीम है वह नॉर्मल लुकआउट के साथ आते हैं लेकिन आप चाहे तो इंटरनेट पर कई सारी ऐसी वेबसाइट है जहां पर फ्री में ब्लॉगर थीम उपलब्ध है इसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को design कर सकते हैं.  यदि आप थर्ड पार्टी ब्लॉगर थीम का इस्तेमाल नहीं भी करना चाहते हैं तो भी blogger प्लेटफार्म पर आपको पहले से free design themes मौजूद है उसको आप edit करके अपने हिसाब से blog डिजाइन कर सकते हैं.

ब्लॉगर थीम को आप अलग से कोडिंग भी कर सकते हैं अगर आपको कोडिंग की नॉलेज है तो आप अपने ब्लॉगर थीम को ही बहुत ही अच्छे से डिजाइन कर सकते हैं और एक ऐसा थीम बना सकते हैं जो कि किसी पेड़ थी हमसे भी अच्छी होती है आप चाहे तो अपने ब्लॉग  डिजाइन करने के लिए किसी से हेल्प ले सकते हैं ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि Blog डिजाइन करते हैं आप उनसे हेल्प लेकर अपना ब्लॉग डिजाइन करवा सकते हैं.

Blog के लिए ब्लॉगर थीम चुनना. 

blogger ke liye theme chune light weight
blogger ke liye theme chunna

 ब्लॉग बनाना ही काफी नहीं होता आपको अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाइन करना होगा ताकि कोई भी ऑडियंस आपकी blog पर आए तो उसको आपका Blog देखने में अच्छा लगे.  इसके लिए आप एक अच्छा ब्लॉगर थीम चुन सकते हैं. ब्लॉगर थीम से आप अपने पोस्ट को आकर्षक रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं जिससे लोगों को आपके ब्लॉग पर लेख पढ़ने में अच्छा लगे. 

 ब्लॉगर का थीम चुनते समय आपको यह भी ध्यान देना चाहिए कि आपका ब्लॉगर थीम लाइट वेट होना चाहिए इसके अलावा मोबाइल फ्रेंडली होना चाहिए . 

क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लोग मोबाइल से internet इस्तेमाल करते हैं इसलिए यदि आपका ब्लॉगर थीम मोबाइल रिस्पांस नहीं होगा तो आपके ब्लॉग को लोग मोबाइल पर आसानी से access नहीं कर पाएंगे जिससे आपको मोबाइल यूजर का फायदा नहीं मिलेगा.

 एक अच्छा blogger themes , responsive होना चाहिए इसके साथ ही lightweight होना चाहिए और सर्च इंजन (search engine) फ्रेंडली होना चाहिए जिससे सर्च इंजन बहुत ही आसानी से scroll कर सके,  इससे आपके ब्लॉग पर आगे निक लाने में दिक्कत नहीं होगी और आपका ब्लॉग सर्च इंजन में रैंक करेगा.

Blog पर लेख लिखना. 

article post kyu aur kaise likhe
article post kyu aur kaise likhe

ब्लॉगर थीम जरूरी है लेकिन बिना ब्लॉग पोस्ट कि आपका ब्लॉग अधूरा है मान लीजिए कि आपने एक बहुत ही अच्छा दुकान खोला बहुत ही अच्छे से आपने अपने दुकान को सजा (decorate) दिया लोगों को आपका दुकान देखने में बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन अगर आपके दुकान पर सामान ना हो तो भला आपके दुकान पर कौन आएगा. 

इसका मतलब यह है कि आपके ब्लॉग पर कंटेंट होना जरूरी है. अपने Blog बना लिया अब आपको अपने ब्लॉग पर लेख लिखना होगा.  लेख का मतलब इंग्लिश में आर्टिकल होता है जिससे कई लोग पोस्ट भी कहते हैं आप अपने ब्लॉग पर लेख (post) लिखना शुरू करें. 

Blog पर लेख लिखना उतना ही जरूरी है जितना कि किसी दुकान में अलग-अलग वस्तुओं का होना आप अपने कैटेगरी के हिसाब से अपने ब्लॉग पर हर तरह की ब्लॉग पोस्ट को लिखें ताकि जो भी ऑडियंस आपके ब्लॉग पर आए वह आपके ब्लॉग पर बार-बार आए जिससे आपके Blog की ग्रोथ होगी सर्च इंजन में आपके blog की पहचान बनेगी . 

आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक (organic traffic) आएगा और आप blog से पैसे कमाना शुरू कर देंगे आपकी एक ब्लॉगर से अच्छी इनकम भी होगी.

Blog पर हाई क्वालिटी का लेख लिखना बहुत जरूरी होता है यदि आप  अभी-अभी अपना ब्लॉग शुरू करने वाले हैं तो आपको 10 से 15 हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट लिखना जरूरी है ताकि सर्च इंजन को आपके Blog के बारे में जानकारी मिल सके और search engine को लगे कि आपके ब्लॉग पर हाई क्वालिटी के पोस्ट पब्लिश होते हैं.

Blog का SEO करना. 

Blog का SEO करना. 
Blog & post का SEO करना. 

ब्लॉगर पर अपने ब्लॉग का SEO करना बहुत जरूरी होता है SEO  का फुल फॉर्म Search Engine Optimization  होता है .  जिसका मतलब है अपने ब्लॉग को सर्च इंजन के अनुकूल बनाना.  अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए ऑप्टिमाइज करना.  ब्लॉक का एस ई ओ (seo) करने का मतलब है । 

अपने ब्लॉग पर पब्लिश किए गए आर्टिकल को SEO फ्रेंडली लिखना. अपने ब्लॉग पोस्ट को seo friendly  कैसे लिखते हैं इसके बारे में मैंने एक अलग से पोस्ट लिखा है जिसे आप पढ़कर अपने ब्लॉग पोस्ट को ऑप्टिमाइज करना सीख जाएंगे। 

 अपने ब्लॉग को ऑप्टिमाइज करके लिखने से सर्च इंजन हमारे ब्लॉग पर पब्लिश किए गए पोस्ट को आसानी से Read कर सकता है और सर्च इंजन में जगह दे सकता है।  क्योंकि सर्च इंजन से आने वाले ट्रैफिक हमारे ब्लॉग के लिए बहुत जरूरी होता है।  यदि किसी ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रेफिक (organic traffic) नहीं आता है तो उसे हम वेल ऑप्टिमाइज ब्लॉग नहीं कह सकते। 

Site map , Robots.txt , Lightweight responsive theme, High Volume keywords , niche oriented article कुछ ऐसे फेक्टर हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को more seo friendly or search engine friendly बना सकते हैं.  इसके अलावा समय-समय पर अपने ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करना भी search engine optimization  का हिस्सा है.  यदि आपको नहीं पता है कि ब्लॉक पर फ्री ऑर्गेनिक ट्रैफिक कैसे लाते हैं तो यहां पर क्लिक करके आप जानकारी ले सकते हैं.

ब्लॉग पर लिखे गए आर्टिकल को अपडेट (update) करना. 

ब्लॉग पर लिखे गए आर्टिकल को अपडेट (update) करना. 
ब्लॉग पर लिखे गए आर्टिकल को update करना. 

इसके पहले भी मैंने जिक्र किया था कि ब्लॉग पर लिखे गए आर्टिकल को अपडेट करना बहुत जरूरी है कहीं सुना था कि अगर हम एक रुपए सेव करते हैं तो हम एक रुपए कमाते भी हैं।  Blog पर कई सारे पोस्ट होते हैं जो कि पुराने हो चुके होते हैं या फिर आज के समय के अनुसार उनके heading title tag अनुकूल नहीं होते . 

या फिर उसने जो डाटा है वह पुराने हो चुके होते हैं ऐसे में आप अपने ब्लॉग पर लिखे गए पुराने आर्टिकल को दोबारा से Rewrite करके अपडेट कर सकते हैं। 

 पुराने आर्टिकल को नए जैसा बनाने के लिए आप उसमें कुछ नए कंटेंट,  जरूरी और महत्वपूर्ण फैक्ट,  और आज के अनुसार title  डालकर आप पुराने Post को नए जैसा बना सकते हैं।  आप पुराने Blog Post को हाई क्वालिटी बनाने के लिए अपने  Blog post को seo optimize  कर सकते हैं।  ब्लॉग पोस्ट में permalink  को redirect कर सकते हैं। 

कहने का मतलब यह है कि आप पुराने ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल में  लिखे गए लेख (post) को edit , modify & update  करके नए जैसा बना सकते हैं और दोबारा इसे गूगल सर्च कंसोल में index कर सकते हैं.

Search engine पुराने अपडेट किए गए Articles को भी SERP (search engine result page)  मैं जगह देते हैं ऐसे मेरे कई सारे आर्टिकल हैं जिसको अपडेट करने के बाद मैंने गूगल सर्च इंजन में अपने Post Rank करवाया है.  2 साल पुराने आर्टिकल को अपडेट करके आप दोबारा सर्च इंजन first position पर में Rank करा सकते हैं.

Google me Blog Post index kaise kare

Blogpost को शेयर (share) करना. 

Blogpost को शेयर (share) करना. 
Blogpost को share करना. 

Blogpost को शेयर करना बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है खासकर यदि आप अभी-अभी Blogger के फील्ड में आए हैं और ब्लॉगर पर Blog बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो शुरुआत में आपको अपने ब्लॉग को एक्सपोज करना होता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग के बारे में जाने और आपके Blog को पहचाने.  तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट को व्हाट्सएप,  फेसबुक page ,  फेसबुक ग्रुप ,  व्हाट्सएप ग्रुप , X (पहले टि्वटर), इंस्टाग्राम , threads पर शेयर कर सकते हैं. 

ब्लॉग पोस्ट को आप दूसरे के ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं।  आप दूसरे के Blog पर कमेंट के माध्यम से पैड प्रमोशन (paid promotion) और गेस्ट पोस्ट (guest post) के माध्यम से भी शेयर कर सकते हैं। 

अगर आपका ब्लॉक नया है तो आप इंटरनेट पर मौजूद डायरेक्टरी में अपने ब्लॉग को पोस्ट कर सकते हैं ताकि इंटरनेट पर डायरेक्टरी की जो वेबसाइट हैं वहां से आपके Blog पर Traffic आए.  शुरुआत में आपको अपने ब्लॉग पर कहीं से भी ट्रैफिक लाना जरूरी है ताकि सर्च इंजन को आपके ब्लॉग की अथॉरिटी पता चल सके आप चाहो तो गूगल ऐड की मदद से अपने ब्लॉग को विज्ञापन की तरीके से भी प्रमोट कर सकते हो. 

आप दूसरों के ब्लॉग और वेबसाइट में अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर कर सकते हो.  आप ट्विटर पर भी अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर कर सकते हो.  आप लिंकडइन वेबसाइट पर भी अपने ब्लॉग को शेयर कर सकते हो इतने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं आप इनका इस्तेमाल अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करने के तौर पर कर सकते हो . 

इसके अलावा जितने भी सोशल मीडिया ग्रुप हैं इनका भी इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करने के लिए कर सकते हो जितना ज्यादा आप अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करोगे उससे ज्यादा आपकी Blog authority build होगी लोग ज्यादा से ज्यादा आपके Blog के बारे में जानेंगे पड़ेंगे और समझेंगे जिससे आपके Blog पर ट्रैफिक आएगा और इससे आपको Blog से पैसे कमाने में मदद मिलेगी.

ब्लॉग पोस्ट में इमेज को ऑप्टिमाइज करना. 

Blog post में image को optimize करना. 
Blog post में image को optimize करना. 

ब्लॉग पोस्ट में इमेज को ऑप्टिमाइज करना बहुत जरूरी होता है यदि आप ज्यादा साइज के इमेजेस का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पर करते हो तो इससे आपकी ब्लॉग पोस्ट लोड होने में ज्यादा समय लेगा जिससे सर्च इंजन में आपके ब्लॉक की रैंकिंग डाउन होगी.  इसलिए अपने ब्लॉग पर अपलोड होने वाले सभी इमेजेस अच्छे से अप्टिमाइज करना ज्यादा जरूरी है.

 इमेज को ऑप्टिमाइज करने के लिए आपको कई फैक्टर पर ध्यान देना होता है जैसे कि आप इमेज की साइज को Resize कर सकते हैं आप image की quality को medium में रख सकते हैं.  आप इमेज की पिक्चर फॉरमैट webP  रख सकते हैं जिससे आपका Blogpost जल्दी से सर्च इंजन में Loading होगा इससे आपके Blogpost को Rank होने में Help मिलती है. 

 जिन website पर लिखे गए blog article loading होने में ज्यादा time लेते हैं उनको Google सर्च इंजन में Top position पर Rank नहीं करता है या फिर Downgrade कर देगा.  इसका मतलब यह है कि आपको अपने वेबसाइट की स्पीड अच्छी रखनी होगी यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग लोड होने में ज्यादा समय ले रहा है तो आपको अपने ब्लॉग को अच्छे से ऑप्टिमाइज करना होगा.  

यदि आपने पहले से हाई क्वालिटी और ज्यादा साइज के images अपने blog पर Upload कर दिए हैं तो आपको  उन इमेजेस को ऑप्टिमाइज करना होगा.

Image optimize करने के लिए इंटरनेट पर काफी सारे टूल मौजूद हैं जो image optimization की सुविधा देते हैं आप इनका इस्तेमाल करके अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर अपलोड किए गए सभी इमेजेस को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं और उनकी Size को reduce कर सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट या Blog तेजी से लोड हो.  

अगर कोई Blog load होने में 1 से 2 Second से ज्यादा का समय लेता है तो यूजर उसे छोड़ देता है और दूसरे वेबसाइट पर चला जाता है इसलिए आपको अपने Blog की Speed अच्छी रखनी होगी. 

गेस्ट पोस्ट (Guest Post) लिखना.

गेस्ट पोस्ट (Guest Post) लिखना. और पोस्ट करना Paid guest post publish
गेस्ट पोस्ट (Guest Post) लिखना.

अपने Blogs पर गेस्ट पोस्ट लिखवाना और दूसरों के Blogs पर गेस्ट पोस्ट लिखना बहुत ही जरूरी होता है जब आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में Rank करवाना चाहते हो. यदि आप किसी बड़ी और छोटी वाली वेबसाइट पर Guest post लिखते हो तो आपको एक हाई क्वालिटी का बैकलिंक्स (backlinks) मिलता है.  

यह बैकलिंक्स हमारे Blogs को सर्च इंजन में रैंक (Rank) करने के लिए जरूरी होते हैं अच्छी और हाई क्वालिटी के वेबसाइट से मिला हुआ Backlinks हमारे New blogger के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है और इससे हमारे Blog को सर्च इंजन में रैंक करने में हेल्प मिलती है.

आप चाहें तो अपने ब्लॉग पर Guest blogging के लिए सुविधा दे सकते हैं ताकि कोई भी आपके ब्लॉग पर आकर गेस्ट पोस्ट (guest post) लिखें और आप चाहो तो दूसरे के ब्लॉक पर जाकर गेस्ट पोस्ट लिख सकते हो आपको यह देखना होगा कि कौन से blogs /websites Guest post लिखने को Allow कर रहा है आप Google में जाकर सर्च कर सकते हो Free “guest post” + Sites

यदि आपका नया ब्लॉग है तो आप 5 से 10 अपने कैटेगरी के Blog पर जाकर गेस्ट पोस्ट कर दो तो आपके ब्लॉग पर बहुत भारी इंपैक्ट पड़ेगा और आपका Blog google में जल्दी से Rank करेगा . जब हम किसी के ब्लॉक पर गेस्ट पोस्ट लिखते हैं तो सर्च इंजन को एक बैकलिंक्स मिलता है जो आपकी और दूसरे हाई क्वालिटी के ब्लॉक अथवा वेबसाइट को connect करता है . 

इससे search engine को पता चलता है कि जो हाई क्वालिटी websites है वह इस वेबसाइट को रेफर कर रही है इसका मतलब यह है कि यह blogs और वेबसाइट भी अच्छी क्वालिटी का कंटेंट पब्लिश करती है इसलिए सर्च इंजन आपकी Blog/वेबसाइट को भी गूगल सर्च में टॉप पोजीशन पर रैंक कर सकता है.

Blog को गूगल ऐड की मदद से प्रमोट करना.

 ब्लॉग को प्रमोट करना बहुत जरूरी होता है खासकर जब आप शुरू में एक नया वेबसाइट या blog बनाकर पैसे कमाना चाहते हो आप को कोई नहीं जानता घबराने की कोई बात नहीं है आप गूगल ऐड की मदद लेकर अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हो आप अपने ब्लॉग की मार्केटिंग कर सकते हो। आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हो और यहां पर अपने ब्लॉग को Pramote कर सकते हो आप यूट्यूब वीडियो के माध्यम से अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हो आपकी Youtube पर ऐड (विज्ञापन) चला कर अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हो. Youtube channel का नाम क्या और कैसे रखे हैं 7 pro guide

 कुल मिलाकर देखा जाए तो ब्लॉक को प्रमोट करने के काफी सारे तरीके हैं आप दूसरे blogger के  वेबसाइट पर अपने ब्लॉग को paid marketing के जरिए प्रमोट कर सकते हो.  आप आर्टिकल शेयरिंग (article share) के तरीके से भी अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हो.

 आप चाहो तो अपनी कैटेगरी के ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट लिखकर और उससे अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट की बात अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हो. (how to promote your blog on blogger via google ads in hindi Pro tips)

Google ads एक बेस्ट तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत जल्दी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं गूगल ऐड पर अपना विज्ञापन देने के लिए आपको गूगल ऐड पर अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद से आप अपने ब्लॉक को  जिस भी Keywords ( कीवर्ड) पर चाहो गूगल सर्च इंजन में विज्ञापन (advertisement) दे सकते हो. 

 गूगल ऐड और फेसबुक ऐड के माध्यम से आप बहुत जल्दी ही अपने Blog की पहचान बना सकते हो लेकिन एक बात तय है कि आपके ब्लॉक पर high quality के blog post होने जरूरी है ताकि जो भी आपके ब्लॉग पर विजिट करें आपकी Blog पर जो कंटेंट है उसको देखकर वह बार-बार आपके ब्लॉग पर आए तभी आप को इसका फायदा मिल सकता है. 

 शुरुआत में तो आप Google ads और facebook ads का सहारा लेकर अपने Blog की marketing कर सकते हैं लेकिन अगर आप चाहे तो हाई क्वालिटी के Blogpost और article आप उन्हीं लोगों को अपने ब्लॉग का रेगुलर ऑडियंस बना सकते हो तो कभी भी अगर आप गूगल ऐड और फेसबुक ऐड के जरिए अपने ब्लॉग की मार्केटिंग करना चाहो उस से पहले अपने ब्लॉग पर हाई क्वालिटी के लेख (Post) जरूर लिखना. 

Blogger से पैसे कैसे कमाएं – Blogger kaise bane With Pro Guide

यदि आप लोगों से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताई गई सभी बातों का ध्यान देना होगा और अपने ब्लॉक को एक खूबसूरत तरीके से लोगों के सामने पेश करना होगा अच्छे अच्छे लेख लिखने होंगे और अपने ब्लॉग को  गूगल में रैंक कराना होगा ताकि आपके ब्लॉग पर आगे निक ट्रैफिक आए जिससे आप  Google adsense की मदद से शुरुआती तौर पर पैसे कमा सकते हो और बाद में जब आपके ब्लॉक पर ज्यादा ट्रैफिक आने लगे तो आप गूगल एड्स मैनेजर से Blogger पर विज्ञापन से पैसे कमा सकते हो। 

 देखा जाए तो Blogger से पैसे कमाने के लिए हमारे Blogs पर ट्रैफिक का होना बहुत जरूरी है एक हाई क्वालिटी ब्लॉग है लेकिन उस पर सर्च इंजन से Organic ट्रैफिक नहीं आता तो आप उस ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते। 

 ब्लॉगर एक प्लेटफार्म है जहां पर आप लोग बनाकर लेख लिखकर पैसे कमा सकते हो और इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है क्योंकि ब्लॉगर गूगल का प्लेटफार्म है और यह फ्री है।  शुरुआत में आप शब्दों मैन के साथ अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हो और बाद में जब कुछ पैसे हो जाए तो आप अपने लिए एक domain buy कर सकते हो। 

Blogging Kaise Shuru Kare | ब्लॉगिंग शुरू करके लाखों earn करें | How to Start Blogging in 2023

Blogging Kaise Shuru Kare – यह सबसे अच्छा निर्णय है जो आपने passive income अर्जित करने के लिए ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए निर्णय लिया है। इंटरनेट के माध्यम से कमाई करने के लिए कई स्रोत हैं जैसे एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing), डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing) इत्यादि। लेकिन अगर आप सही तरीके से एक ब्लॉग … Read more