Anju Seema Haidar – पाकिस्तान में अंजू को तोहफे दिए जा रहे हैं और भारत में सीमा हैदर का | Hindi News

Anju Seema Haidar hindi news – पाकिस्तान गई अंजू और पाकिस्तान से भारत आई सीमा है की कहानी पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया में और टीवी पर भी छाई हुई है . अंजू के पिता का क्रोध निकला मीडिया के ऊपर

अंजू सीमा हैदर की कहानी पिछले कुछ दिनों से न्यूज़ में ट्रेंड बना हुआ है दोनों ने अपने प्रेमी के लिए बॉर्डर को पार कर लिया है अपनी पुरानी जिंदगी को छोड़कर ने जिंदगी को अपनाने का फैसला कर लिया है इसलिए कई दिनों से सोशल मीडिया और टीवी पर समाचार बन गई है

Anju Seema Haidar पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई

को निगरानी में रखा गया है और पाकिस्तान में अंजू को आज मिल रहे हैं किया जा रहा है कि पाकिस्तान संदेह के घेरे में आ रहा है. सीमा की बार-बार सफाई देने के बाद भी उनको मुश्किलों का सामना करना ही पड़ रहा है आखिर सीमा और अंजू की कहानी में यह सब बदलाव क्यों हुआ और आगे क्या होगा यह सब पर सभी की नजर बनी हुई है.

जो अंजू अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई है वह राजस्थान से पाकिस्तान गई है वहीं पर सीमा हैदर ने खुद को अलग बताया है । औरंगजेब को किसने मारा था

और सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई हैं अंजू पहले बोल रहे थे कि वह अपने दोस्त से मिलने गई है उसके बाद उसने बोला कि मुझे पाकिस्तान में किसी से शादी करने का कोई इरादा नहीं है धर्म बदलने का भी कोई बात नहीं है।

लेकिन कुछ ही दिनों में अंजू पाकिस्तान गई उसके बाद से उसने वहां पर धर्म परिवर्तन कर लिया पाकिस्तान में जाकर हिंदू धर्म से इस्लाम में कन्वर्ट होने के बाद अंजू ने अपना नाम फातिमा रख लिया उसके बाद अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के साथ शादी कर ली और आज बात यहां तक पहुंच गई है कि उसे भी मिल रहे हैं.

भारत से पाकिस्तान पहुंचकर अंजू ने पहले धर्म बदला फिर अपना नाम

भारत से पाकिस्तान पहुंचकर अंजू ने पहले धर्म बदला फिर अपना नाम अंजू से फातिमा किया और फिर नखरोला शादी की इसके बाद बात यहां तक पहुंच गई थी अंजू को वहां पर जमीन देने की बात हो रही है इसके साथ ही अंजू को पाकिस्तान की नागरिकता के साथ नौकरी देने की बात हो रही है.

मणिपुर की घटना की मुख्य वजह

अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर अमृतसर के रास्ते पाकिस्तान अंजू बार-बार भारत वापस आने की बात कह रही थी लेकिन अब का वाकया देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि वह पाकिस्तान ही रुकेगी| खैबर पख्तूनवा पहुंचकर अंजू अपने बच्चों के संपर्क में ही थी और बार-बार वापस आने की ही बात कर रही थी|

मगर अब तो 15 दिन हो गए हैं| अब देखें तो अंजू के कहानी पूरी बदल गई है और एक बड़ी साजिश भी नजर आ रही है|

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो अंजू की इतनी आवभगत पर सवाल ही खड़ा कर दिया है| और कहा कि अंजू की आवभगत हो रही है और उपहार मिल रहे हैं इससे कई तरह की शंकाएं पैदा होती है| हमने तो स्पेशल ब्रांच को जांच करने तक का कह दिया है|क्योंकि हमें इंटरनेशनल साजिश का बेशक है|

आपको बता दें कि अंजू भले ही राजस्थान के भिवाड़ी में रहती थी लेकिन अंजू मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली है| यहां रहने वाला अंजू का परिवार पहले ही कह चुका है कि अंजू अब उनके लिए मर चुकी है|

सीमा हैदर जो 4 बच्चों को छोड़कर नेपाल के रास्ते भारत पहुंची और शुरुआत में काफी सुर्खियों में थी और मीडिया में भी छाई रही थी | और सोशल मीडिया में ट्रेंड में रही| लेकिन इन सुर्खियों के साथ-साथ मुश्किलें भी बढ़ रही थी क्योंकि सीमा हैदर पर जासूस होने का शक जताया जा रहा था|

Up aTS की टीम कर रही पूछ ताछ

हैदर पर शक होने से यूपी एटीएस लगातार घंटो तक सीमा हैदर से पूछताछ कर रही थी और कई दिनों तक सवालों का सिलसिला चालू रहा था|

आखिर जब सीमा हैदर पर सवालों का सिलसिला थमा तो सीमा हैदर और सचिन मीणा के लिए एक दूसरी मुसीबत भी आ गई| मुसीबत या है कि दोनों के खाने और रोजगार का मसला बन चुका है क्योंकि सचिन मीणा एक दुकान में नौकरी करता था उसके परिवार के अन्य सदस्य भी बिहारी भत्ते के हिसाब से काम कर रहे थे| अब मीडिया की चकाचौंध में रहा हुआ यह परिवार रोजी रोटी के संकट में आ गया है|

सचिन मीणा के पिता ने एक निजी चैनल को बताया कि प्रशासन को इसका समाधान निकालना चाहिए क्योंकि हम बाहर नहीं जा पा रहे हैं इसकी वजह से कोई कमाई नहीं हो रही है| पूरे दिन हम घर में रहते हैं और राशन भी खत्म हो गया है| कमाई भी बंद है|

30 साल की सीमा हैदर ने दावा किया था कि वह अपना घर बेचकर लाखों रुपए खर्च कर सचिन के प्यार में भारत तक पहुंची है लेकिन यहां अब हालात ऐसे है कि सचिन और सीमा को खाने के लाले पड़ रहे हैं|

दूसरी तरफ देखा जाए अंजू को तू सिर्फ घूमने की बात कर पाकिस्तान पहुंचे और वहां अपनी नई दुनिया ही बसा ली| दूसरी ओर सीमा हैदर है जो अपना सब कुछ बेच कर भारत आई थी .

और यहां अब खाने के भी लाले पड़ रहे हैं| एक ही महीने में दोनों मामले सामने आए हैं और मामले दोनों ही अलग यह दोनों मामलों ने सबको हैरान कर दिया है|

सीमा हैदर के मामले में देखा जाए तो भारत शादी के लिए आई सब कुछ बेच कर अपना मगर यहां कुछ नहीं मिला| दूसरी तरफ देखे अंजू को कहती है सिर्फ पाकिस्तान घूमने गई है| और वहां शादी का फोटो शूट करवा रही है| दोनों मामले बहुत ही अलग है सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर आई है और अंजू अपने दो बच्चों को छोड़कर गई है|

ऐसे ही खबरें आपके साथ शेयर करते रहेंगे

Leave a Comment