आज हम GB WhatsApp vs WhatsApp में अंतर क्या है और GB WhatsApp यूज करने का आसान तरीका क्या होता है जानेगें। दुनिया भर में लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या कभी GB WhatsApp 2021 के बारे में सुना हैं और जानते हैं कि इस App और Original WhatsApp में क्या अंतर है चलिए आज हम इन दोनों App के बारे में आपको बताते है , जिससे की इस्तेमाल करने में आसानी हो। GB WhatsApp मैसेजिंग App हैं जो WhatsApp का नया clone version हैं। इन दोनों मे जो सबसे बड़ा अंतर है वो ये कि WhatsApp से ज्यादा फिचिर आपको जीबी WhatsApp (GB WhatsApp Web) में भी WhatsApp की तरह ही किसी को मैसेज, फोटो(Photo), Auidio-video और File share (Transfer ) कर सकते हैं। साथ ही इस App की मदद से भी Group Chat कर सकते हैं।
![जाने GB WhatsApp और WhatsApp में क्या अंतर [2021] 1 GB WhatsApp vs WhatsApp में अंतर क्या है](https://megahindi.com/wp-content/uploads/2021/05/20210514_193115_compress53-300x169.jpg)
GB WhatsApp को लोग mods App और gb whatsapp apk के नाम से भी जानते हैं इस App में 600 Contact का Broadcast बना सकते हैं, जबकि Orignal WhatsApp में सिर्फ 250 लोगों का ही Broadcast बना सकते है। इसके अलावा एक साथ 90 photo share कर सकते हैं, जबकि नार्मल WhatsApp में इससे कम लिमिट हैं। इसके अलावा इसके Specific Contact के लिए Last Seen भी छुपा सकते हैं GB WhatsApp मे आपको अलग अलग कलर थीम मिलेगा। इसके अलावा message notification के लिए 16 नए locn यूज कर सकते हैं।
हाल ही मे WhatsApp की तरफ से वेरिफिकेशन कोड share करने से मना किया गया है। इस कोड का इस्तेमाल यूजर की पहचान करने और नए डिवाइस मे WhatsApp Account को बनाने के दौरान किया जाता हैं ताकि यूजर्स के Account को बनाने के दौरान किया जाता हैं। ताकि यूजर्स के Account का गलत इस्तेमाल ना हो सके। ध्यान रहे की WhatsApp App की तरफ से यूजर्स को डायरेकट कोई मैसेज नहीं सेंड किया जा सकता हैं। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आता हैं तो गलती से भी अपना वेरिफिकेशन कोड दूसरे को share न करे।
GB WhatsApp Vs WhatsApp लेटेस्ट Features :-
१ : GB WhatsApp में Selected Contact को अपना Last Seen Hide/Show कर सकते हैं। GB WhatsApp App में चुने हुए Contact की call को Disable भी किया जा सकता हैं।
२: अगर आपको किसी को Message भेजना है तो आप Suhedule भी कर सकता हैं यानी कि हम जब चाहे Time Set कर सकते हैं आप के time के अनुसार ही message delivery होगा।
३: नॉर्मल WhatsApp App में आप चाट Background तो change कर सकते हैं। लेकिन GB WhatsApp मे आप पूरी आपके थीम चेंज कर सकते हैं color change करने का भी Option मौजूद हैं।
४: वहा पर आपको status पर 250 word लिखने का option मिलेगा GB WhatsApp स में आपका आईकान आप आसानी से बदल सकते हैसाथ ही Nitification की setting करने के भी कई सारे option आपको मिलेंगे। साथ ही video file को देखने के लिए आपको Loading का वेट नहीं करना पड़ता है।
५: GB WhatsApp में आप किसी का भी status आसानी से copy कर सकते हैं Sharing के लिए भी इसमे काफी कुछ बदलाव हैं जो भी WhatsApp में आप एक मे 90 image file तक एक साथ sent कर सकते हैं।
६: GB WhatsApp में बड़ी फाइल को बिना compress किए आसानी से sent किया जा सकता है।
७: GB WhatsApp App में Blue Tick और Double Tick को Hide भी कर सकते हैं। Normal WhatsApp के मुकाबले इसमे कई तरह की emoji भी आपको मिलेगी जो आपका Experince काफी अच्छी बना देगी।
८: GB WhatsApp को आप official WhatsApp के साथ एक ही Device में आसानी से यूज कर सकते हैं।
जीबी व्हाट्सप्प डाउनलोड कैसे करें 2021 नया वर्जन
GB WhatsApp download 2021 new version
GB WhatsApp official WhatsApp नहीं है इसलिए यह Google Play Store पर मोजूद नही हैं आप इसे डायरेक्ट Google Chrome के जरिए अपने Smartphone में download करने के बाद में आपके download मैनेजर folader में GB WhatsApp की APK फाइल लोड हों जायेंगी।
अब इस फाइल पर Click करके आप इसे install कर सकते है उससे पहले आपको अपने smartphone मे unknown Source को enable करना होगा यह आप्शन आपको phone setting में जाकर security setting option में मिलेगा।
इंस्टाल करने के बाद Process आपको करना हैं जो आप एक normal official WhatsApp में करते हैं। अपना Account बनाने के लिए अपना mobile number verification करें Account CeCreation होने के बाद कई सारे Features क्या आप यूज कर सकते हैं।
Note:- देखा जाये तो GB WhatsApp में हमे कई Extra Features मिलते हैं लेकिन प्राइवेसी के लिहाज से सही नही माना जा सकता हैं जहा तक हो सके आप WhatsApp के official वर्जन का उपयोग करें copy वर्जन से कई प्रकार के नुकसान हो सकते हैं क्योंकि third party install किए गए app सुरक्षित नहीं होते हैं।
ये भी पढ़ें – Windows 10 में Apps कैसे Download करें ? step by step
ये भी पढ़ें – Windows 11 Release Date ? कब आएगा
ये भी पढ़ें – Windows 10 में Multiple Desktop कैसे सेट करें ?
ये भी पढ़ें – Computer का Full Form क्या है ? Explain
ये भी पढ़ें – Windows 10 में Software Download /Install कैसे करें ?
ये भी पढ़ें – Windows 10 में New User Account कैसे बनाये ?
ये भी पढ़ें – Windows 10 Update Uninstall कैसे करें ? Step by Step
ये भी पढ़ें – Windows 10 में Bluetooth Driver update कैसे करें ?
ये भी पढ़ें – Windows 10 Update कैसे करें ? How to Update Windows