यदि आप अपना मैसेंजर का प्रोफाइल पिक्चर कैसे चेंज करें या अपडेट करना चाहते हैं , और वो भी बिना फेसबुक का यूज़ किये तो ये पॉसिबल हैं , आर्टिकल में मैं आपको Messenger profile picture Change कैसे करते हैं (how to change your profile picture on messenger without facebook 2021 in hindi) के बारे में जानकारी दूंगा। ये भी पढ़िए – फेसबुक का पासवर्ड कैसे बदलें
सभी लोग चाहते हैं , कि उनका facebook Profile फोटो अलग हो और Messenger profile फोटो अलग हो ऐसे मे कभी कभी जब हम मैसेंजर का प्रोफाइल फोटो बदलना चाहते हैं , तो हमारा facebook profile फोटो change हो जाता है , जो हमे पसंद नहीं होता , तो चलिए आपको Messenger par Profile picture kaise change kiya jata hai , इसके बारे मे पूरी जानकारी देते हैं । ये भी पढिए – fb name change कैसे करें

सबसे पहले आपको बता दें , कि ये फेसबूक मैसेंजर और messenger app दोनों एक ही ऐप है , कई लोगों को भ्रम होता है , और अब तो facebook ने Whatsapp और Instagram को भी खरीद लिया है , हो सकता है कि कुछ दिनों के बाद आप सिर्फ Facebook पर पोस्ट डालेंगे या Facebook का profile picture update करेंगे और Whatsapp photo , Facebook messenger profile वाला फोटो और instagram के प्रोफाइल फोटो एक साथ तीनों जगहों पर Change हो जाएगा , और यदि वो पोस्ट है , तो एक साथ तीन सोशल मीडिया पर पब्लिश (Single post publish on all social media plateform) हो जाएगा ।
Messenger profile picture Change कैसे करें ? टिप्स स्टेप बाय स्टेप
- बिना Facebook खोले अपना Messenger Profile Photo Change करने के लिए सबसे पहले अपने mobile मे Messenger app को ओपन करें , और Top Right साइड मे दिखाई दे रहे , कैमरा के side मे पेंसिल आइकान पे क्लिक करें ।
- इसके बाद एक new screen ओपन होगी , यहाँ अपना messenger Name type करना है , अब आपका मैसेंजर प्रोफाइल पिक्चर show होगा ।
- इसके बाद इस प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें , तो अलग पेज ओपन होगा जहां पर फोटो के साथ Profile लिखा होगा ।
- आपको इस Profile पर क्लिक करना है , और फिर Photo पर क्लिक करना है ।
- अब आपको जो भी Profile Picture change करना है , उसे सिलेक्ट करना है , और update पर क्लिक कर देना है ।
- अब आपका Messenger Profile Picture update हो जाएगा ।
Conclusion – how to Update Facebook messenger profile Photo without facebook 2021 on Android phone in hindi
उपर बताएं गए जानकारी और मैसेंजर टिप्स कि मदद से आप अपना Messenger Profile का Photo Change कर सकते हैं , और ये ट्रिक दूसरों को भी बता सकते हैं । यदि मैसेंजर का प्रोफाइल पिक्चर कैसे चेंज करें टॉपिक पर लिखी गई ये जानकारी पसंद आए तो , मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें , आप Messenger par Profile Picture kaise change karen wali jaankari ko नीचे दिए गए youtube video के माध्यम से आसानी से समझ सकते हैं । यदि फिर भी कुछ पूछना चाहते हैं , तो नीचे कमेन्ट मे जरूर पूछें ।
- Whatsapp पर chat lock करें | New Update 2023
- Desktop Site क्या है और कैसे खोलें
- यूट्यूब टाइटल क्या है | Youtube Title kya hai
- कीबोर्ड क्या होता है? [Keyboard kya hai]