Sony And Zee Merger – जानिए कैसा होगा नई कंपनी का स्वरूप ?

sony and zee merger – सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SPNI) और ZEEL यानी (ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड) ने एक दूसरे में मर्ज होने के समझौते पर सिग्नेचर कर दिए हैं एक जानकारी में बताया गया दोनों कंपनियां आपस में लंबी बातचीत करने के बाद और विचार-विमर्श करने के बाद इस नतीजे पर पहुंची हैं कि दोनों कंपनियों ने लीनियर नेटवर्क , डिजिटल ऐसेट (digital asset ) प्रोडक्शन ऑपरेशन (production operation) , और प्रोग्राम लाइब्रेरीज को मिलाने के समझौते पर signature करेंगे . ये भी पढिए youtube चैनल का नाम क्या और कैसे रखें secret जानकारी और टिप्स

sony and zee merger – इसी साल के अंत में दोनों कंपनियों ने समझौते के लिए चलने वाली बातचीत के बारे में जानकारी दी थी उसने यह भी कहा गया था कि sony कंपनी इसमें 1.575 अरब डॉलर का investment करेगी और merge के बाद बनने वाली कंपनी की 52.93 % की हिस्सेदारी रखेगी लेकिन अब जो समझौता हुआ है उसके अनुसार SONY के पास करीब 51% और जी के मालिकों के पास करीब 4 परसेंट हिस्सेदारी रहेगी बाकी हिस्सेदारी ZEEL के shareholders के पास रहने वाली है. 

sony and zee merger news in hindi

सोनी और जी कंपनी के मर्ज होने के बाद जीके पुनित गोयंका को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ बनाया गया है लेकिन नई कंपनी में बोर्ड के सदस्य कौन कौन होंगे यह फैसला सोनी ग्रुप का होगा इसमें सोनी पिक्चर नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एनपी सिंह (N.P. Singh) भी शामिल रहेंगे एमपी सिंह इस बोर्ड में सोनी पिक्चर्स इंडिया (SPNI) के C.E.O की हैसियत से शामिल होने वाले हैं नई कंपनी के पास SONY MAX और ZEE TV के साथ-साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ZEE5 और SONY LIVE का स्वामित्व भी रहने वाला है.

sony and zee merger News – सोनी और जी कंपनी के मर्ज होने वाले जानकारी में यह जानकारी अभी तक की सबसे लेटेस्ट जानकारी है आने वाली जानकारी को पढ़ने के लिए और जानने के लिए रोजाना megahindi.com वेबसाइट पर विजिट करें.

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

    Leave a Comment