facebook i can’t log in – यदि आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर फेसबुक लॉगइन की समस्या है तो आप यहां पर दिए गए टिप्स का इस्तेमाल करके अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन होने वाली प्रॉब्लम का सलूशन कर सकते हैं।
फेसबुक एप अपडेट करें- कई बार ऐसा होता है जब हमारे फेसबुक ऐप का अपडेट आ चुका होता है और जब हम अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करते हैं तो यहां पर error आता है या कुछ और प्रॉब्लम आती है तो फेसबुक अकाउंट लॉगइन (fb i can’t log in) प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने फेसबुक एप को play store से facebook app update कर लेना चाहिए।
फेसबुक पासवर्ड को रीसेट करें – यदि आपको फेसबुक अकाउंट में लॉगइन की प्रॉब्लम हो रही है तो लॉगइन प्रोबलम में होने वाले सबसे महत्वपूर्ण प्रॉब्लम पासवर्ड है हो सकता है आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल चुके हैं तो सबसे पहले आप अपने फेसबुक पासवर्ड को रिसेट करें और अपने फेसबुक अकाउंट को दोबारा लॉगिन करें।
टू स्टेप वेरीफिकेशन लगाएं- आजकल ऑनलाइन अकाउंट हैक करने का ट्रेंड चल रहा है और आप भी हैकिंग की शिकार ना बने तो इसलिए सोशल मीडिया और दूसरी टेक्नोलॉजी कंपनी two step verification लगाने के लिए अपडेट जारी करते हैं।

यदि आपने अभी तक अपने फेसबुक अकाउंट में टू स्टेप वेरीफिकेशन नहीं लगाया है तो भी आपको फेसबुक अकाउंट में लॉगिन होने की प्रॉब्लम हो सकती है तो इसके लिए आप अपने फेसबुक अकाउंट में टू स्टेप वेरीफिकेशन जरूर शामिल करें।
टू स्टेप वेरिफिकेशन लगाने से कोई भी आपका फेसबुक अकाउंट हैक नहीं कर सकता है आप चाहे तो अपने दूसरे सोशल मीडिया प्रोफाइल में भी टू स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Two step verification – टू स्टेप वेरिफिकेशन का मतलब होता है जब आप अपने किसी ऑनलाइन या सोशल मीडिया प्रोफाइल में लॉगिन करते हैं तो आपको Password enter करने के बाद आपके मोबाइल पर या किसी और authenticator पर otp आता है और उस ओटीपी को आप enter करके अपने ऑनलाइन या सोशल मीडिया अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
फेसबुक अकाउंट लॉग इन नहीं हो रहा है तो क्या करें ? | facebook i can’t log in
Fb account login nahi ho raha hai – ज्यादा तर मामलों में फेसबुक अकाउंट लॉगइन ना होने का कारण होता है कि आपका पासवर्ड गलत है या नहीं रॉन्ग पासवर्ड है तो ऐसे कंडीशन में आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज करके आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं यदि आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड सही है फिर भी आपका facebook account login नहीं हो रहा है इससे यह लगता है कि आपका अकाउंट हैक होने की संभावना है हो सकता है किसी ने आपके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया हो.
Facebook account hack है कि नहीं इसको प्रमाणित करने से पहले आपको पूरी तरीके से अपने फेसबुक अकाउंट को दो से तीन बार लोगिन करने की कोशिश करनी चाहिए और यदि फेसबुक अकाउंट लॉगिन होने में प्रॉब्लम हो रही है तो इसका पासवर्ड चेंज कर दें fb password change करने के लिए आप जब फेसबुक पासवर्ड को रिसेट करते हैं . ये भी पढ़ें – facebook का पासवर्ड कैसे बदलें
तो आपके दिए हुए जीमेल आईडी पर facebook reset password का मेल आएगा जिसमें आपको फेसबुक रिसेट ओटीपी नंबर आएगा उस otp number को डाल कर आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं.
बहुत से मामलों में फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज करने के बाद आसानी से फेसबुक अकाउंट को लॉगइन किया जा सकता है. इसके अलावा आप अपने facebook app को update भी कर सकते हैं.
ऊपर बताए गए सभी उपाय करने के बाद भी आपका facebook account login नहीं हो रहा है इसका मतलब यह है कि आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है और इसके लिए आपको फेसबुक टीम से बात करनी चाहिए.
Facebook app को update कैसे कर ? | can’t login in facebook
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल play store app ओपन करें.
- इसके बाद ऊपर की साइड में search box में फेसबुक टाइप करके सर्च आइकन पर क्लिक कर.
- आप चाहे तो facebook बोलकर भी search कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको facebook app icon सामने स्क्रीन पर दिखाई.
- आपको फेसबुक एप वाले आइकन पर क्लिक कर लेना.
- इस अपडेट (update) वाला बटन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना.
i can’t log in to facebook | Facebook login nahi ho raha hai
एक बार जब आप अपडेट वाले बटन पर क्लिक कर देते हैं और आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्ट है तो आप देखेंगे कि आपका facebook app update होना शुरू हो जाता है और कुछ मिनट के बाद आपका फेसबुक एप अपडेट हो चुका होता है. ये भी पढ़ें – facebook का naam change कैसे करते हैं आसान तरीका सीखें
facebook (fb) i can’t log in – इसके बाद आप चाहे तो अपने मोबाइल को restart कर दें ताकि सारी चीजें अच्छे से होने लगे कोई दूसरी प्रॉब्लम ना हो कई बार ऐसा होता है कि हमारे मोबाइल की वजह से भी हम अपने किसी ऑनलाइन या सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक या व्हाट्सएप्प या गूगल अकाउंट को login करते हैं तो हमें प्रॉब्लम होती है ऐसे में हम अपने मोबाइल डिवाइस को रीस्टार्ट करके इन सभी प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं.
उम्मीद है आप लोग को समझ में आ गया होगा कि facebook account login करने वाली problem का solution कैसे किया जाता है यदि आप लोगों को यहां से हेल्प मिली हो तो इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें और इस तरह की जानकारी के लिए आप हमारे megahindi websiteपर हो जाना विजिट कर सकते.
आप चाहे तो हमारे technical videos की जानकारी के लिए आप रामजी टेक चैनल (ramji tech) को सब्सक्राइब कर ले यहां पर आपको टेक्निकल जानकारी के साथ टेक टिप्स और भी लेटेस्ट अपडेट वाली टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी मिलती है.
1 thought on “facebook i can’t log in Problem का सोल्यूशंस करें”