हिन्दी में अनुवाद करें | English word ko Hindi me Anuwad kare | how to translate english to hindi

english word ko hindi mein translate kaise kare ,kisi bhi text ko english mein kya kahate hain , हिन्दी में अनुवाद करें ,हिंदी में अनुवाद करना है , हिंदी में अनुवाद कैसे करें,dusri bhasha ko hindi mein translate karen, google translate se translate kaise kare,

हिन्दी में अनुवाद करें Hindi me anuwad kaise kare in hindi english word ko hindi mein translate kaise kare yaa how to translate any word to hindi using google translate app easily

यदि आपको english से हिन्दी में अनुवाद करना है या आपको गुजराती से हिन्दी में अनुवाद करना है या फिर किसी दूसरे भाषा से हिन्दी में अनुवाद करना है , आप यहाँ बताए गए तरीके से हिन्दी में अनुवाद करना सिख जाएंगे । हम सबको पता है की internet पर ऐसे कई app और software है जिसका इस्तेमाल करके हम किसी text को hindi में translate कर सकते हैं । इसके अलावा हमारे पास गूगल translate app है इसका इस्तेमाल करके किसी दूसरे language से hindi language में अनुवाद कर सकते हैं ।

सबसे पहले आपको एक आसान तरीका बताएंगे , यदि आप किसी text को हिन्दी में अनुवाद करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस text को slect कीजिए और copy करके google translate app से hindi में translate कर दीजिए ।

हिंदी में अनुवाद कैसे करें | Hindi में translate कैसे करें

आज मैं आपको google translate app से हिन्दी अनुवाद करने का तरीका बताता हूँ । आप इस ऐप का इस्तेमाल करके किसी भी english text के पूरे paragraph को english to hindi translate कर सकते हैं । तो आइए जानते हैं google translate app से english से हिन्दी में अनुवाद करने का तरीका क्या है ?

Google translate app से english to hindi कैसे अनुवाद करें । how to translate english to hindi using google translate app

सबसे पहले आपको अपने mobile या laptop में google.com की website ओपन करनी है और इसके बाद top right side में एक बिंदियों वाला आइकान दिखेगा । आपको इसपे क्लिक करना है और यहाँ दिए गए ऐप्स में से google translate icon पर क्लिक करें ।

Google translate app से हिन्दी अनुवाद करें

  1. google translate app को ओपन करें ।
  2. यहाँ पर आपको 2 तरह के बॉक्स दिखाई देंगे ।
  3. पहले वाले बॉक्स में आपको english paragraph type करना है / paste करें ।
  4. इसके बाद दूसरे बॉक्स के ऊपर language पर क्लिक करना है और hindi select करना है ।
  5. अब आपके द्वारा type या paste किया गया english paragraph हिन्दी में translate हो जाएगा ।

किसी अन्य भाषा में लिखी गई जानकारी हिन्दी में अनुवाद करें

यदि आप किसी दूसरी भाषा को हिन्दी में या किसी अन्य अपनी होम लैंग्वेज वाली हिन्दी भाषा में अनुवाद करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को समझ कर translate कर सकते हैं ।

  1. सबसे पहले google translate app को ओपन करें ।
  2. translate App के पहले बॉक्स में किसी भी भाषा में paragraph copy करके paste करे ।
  3. फिर दूसरे बॉक्स के ऊपर अपनी मन पसंद की भाषा को चुने ।
  4. फिर google translate ऑटोमैटिक आपकी मन पसंद hindi में अनुवाद कर देगा ।
  5. इसके साथ ही अनुवाद किया गया पैराग्राफ को कॉपी करके कहीं भी फिर paste कर सकते हैं ।

इस तरह से आप किसी भी भाषा से हिन्दी में (hindi) अनुवाद कर सकते हैं और अपनी मन पसंद भाषा में भी अनुवाद कर सकते हैं । आइए अब जानते हैं mobile फोन में english से हिन्दी में अनुवाद कैसे करते हैं । इस तरीके से आप किसी भी text को hindi में सिर्फ 1 क्लिक में translate कर सकते हैं ।

Googe क्रोम ऐप को अपडेट कैसे करें

mobile phone से हिन्दी में अनुवाद कैसे करें | Chrome से हिन्दी में translate कैसे करते हैं ।

फोन में क्रोम पर किसी भी english text को हिन्दी में अनुवाद करने के लिए chrome app में gtranslate की settings में हिन्दी भाषा को चुनना होगा । फिर जब भी आप chrome browser का इस्तेमाल करते समय किसी भी दूसरे भाषा में search की गई जानकारी को अपनी हिन्दी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं ।

और इसके लिए आपको सिर्फ सर्च की गई जानकारी पर टच करके होल्ड करना है फिर आपके फोन की स्क्रीन पर translate इन हिन्दी का विकल्प मिलेगा । इस पर क्लिक करके आप किसी दूसरी भाषा की जानकारी हिन्दी भाषा (hindi language) में अनुवाद कर सकते हैं । call forwarding क्या होती है और इसके फायदे नुकसान क्या है

गूगल क्रोम में इंग्लिश टू हिन्दी ट्रांसलेट कैसे करे या how to translate english to hindi in google chrome

  1. सबसे पहले chrome app ओपन करें ।
  2. फिर दाई ओर ऊपर 3 बिंदी वाले आइकान पर क्लिक करें ।
  3. फिर translate वाले विकल्प पर क्लिक करे ।
  4. इसके बाद आपके सर्च किए गए web पेज के नीचे google translate की setting दिखेगी ।
  5. इसके बाद इस सेटिंग में 3 बिंदी वाले आइकान पर क्लिक करें ।
  6. अब आपको more languages वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  7. इसके बाद हिन्दी भाषा को चुने । या जिस भाषा में अनुवाद करना है उस भाषा को चुने ।
  8. इसके बाद Always translate pages in English वाले ऑप्शन पर check करें ।
  9. अब जब भी आप किसी website को ओपन करते हैं और ये वेबसाईट यदि इंग्लिश में है तो ऑटोमैटिक english website का हिन्दी में अनुवाद हो जाएगा ।
  10. इस प्रकार आप किसी भी english website को हिन्दी में अनुवाद कर सकते हैं automatic ।

आइए अब जानते हैं की किसी इंग्लिश टेक्स्ट को हिन्दी में अनुवाद कैसे करते हैं ।

मान लिजीए की आप कोई जानकारी पढ़ रहें हैं और पढ़ते पढ़ते आपको एक ऐसा english word मिला जिसके बारे में आपको knowledge नहीं है तो आप सिर्फ एसपे touch करके इसका हिन्दी अनुवाद कर सकते हैं ।

किसी इंग्लिश शब्द को हिन्दी में अनुवाद कैसे करें | english word ko hindi mein translate | mobile phone mein

  1. सबसे पहले chrome ऐप खोले ।
  2. और जिस website की जानकारी पर वो text लिखा गया है ओपन करें ।
  3. इसके बाद उस English word पर touch करके hold करें ।
  4. अब आपके touch किया गया शब्द नीले रंग में select हो जाएगा ।
  5. आपको यहाँ एक छोटा सा बॉक्स दिखाई देगा ।
  6. इस बॉक्स में आपको Define , Copy , Share , Select all के साथ 3 बिंदी आइकान दिखेगा ।
  7. आपको 3 बिंदी आइकान पर क्लिक Tap करना है ।
  8. आपको यहाँ पर दिए गए Translate ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  9. आपके द्वारा select किया गया English word को hindi mein translate कर दिया जाएगा ।
  10. आप चाहे तो 3 डॉट पर क्लिक करके आप सिलेक्ट किए गए शब्द को define कर सकते हैं । इसके लिए आपको web search पर क्लिक करना है ।

तो इस तरह से आप इंग्लिश वर्ड को हिंदी में अनुवाद कर सकते हैं। और इंग्लिश से हिन्दी में ट्रांसलेट कर सकते हैं । हमने यहाँ पर गूगल ट्रांसलेट ऐप की मदद से की हिंदी अनुवाद करना सीखा दिया है।

यदि आप इंग्लिश में किसी दूसरे भाषा में अनुवाद करना चाहते हैं तो यहाँ बताए गए तरीकों से आप फोन में और लैपटॉप में किसी भी टेक्स्ट को हिन्दी में अनुवाद कर सकते हैं । इस तरह की जानकारी के लिए आप megahindi वेबसाईट पर हमेशा visit करें ।

Leave a Comment