मणिपुर मे हिंसा की मुख्य वजह | reason behind manipur violence in hindi – आखिरकार मणिपुर में ऐसा क्यों भड़के ? आखिरकार 3 मई को जातीय हिंसा की शुरुआत क्यों हुई यह हम जानेंगे दरअसल यह सब मैतई और कुकी समाज की लड़ाई है. आरक्षण की लड़ाई है
मणिपुर की लगभग 15000 एकड़ जमीन पर अफीम की खेती हो रही है जिसमें से 13000 एकड़ से ज्यादा कुकी जन समुदाय के लोग खेती करते हैं और 2300 एकड़ पर नगा के लोग अवैध अफीम की खेती (afim ki kheti kaha hoti hai) करते हैं| तकरीबन 35 एकड़ जमीन पर ही दूसरे समुदाय के लोग खेती करते हैं|

अफीम की खेती का राज | madipur me afim ki kheti
सरकार ने क्या एक्शन लिया? क्या किया ? यहाँ click करें – madipur हिंसा में क्या हुआ
2017 में इसके विरोध कार्यवाही की और एक्शन लेना शुरू किया था| उसी दौरान राज्य में 2500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था|जिसमें 873 लोग कुकी जन समुदाय के थे | 1000 से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के थे| और 381 लोग मैतई समुदाय के थे| और 181 लोग दूसरे समुदाय के थे|
अफीम की खेती होने से काफी लोग अडिक्शन के आदी होने के कारण युवा पीढ़ी के बिगड़ने का आसार लगने लगा था तब जाकर सरकार ने कूकी समुदाय के लोगों की अफीम की खेती का विरोध किया ।
और अफीम की खेती को नष्ट करना चाहा तब कुकी समुदाय में हिंसा भड़की|
इसकी वजह से 3 मई 2023 से मणिपुर जल रहा है|
आरक्षण का मामला | madipur me reservation ka mamla
3 मई 2023 को आदिवासी की रैली निकली थी| जिसमें आदिवासी और गैर आदिवासी के बीच में झड़प हो गई और हिंसा भड़क उठी .
आखिरकार यह रैली निकली थी ? क्यों यह सवाल खड़ा हो रहा है.
क्योंकि यह रैली के बाद ही मणिपुर में हिंसा भड़क उठी है और जो वायरल वीडियो है औरतों को नग्न करके परेड वाला वह भी इसी का एक हिस्सा है|
मणिपुर में रहने वाले आदिवासियों में कई सालों से अपने हक की लड़ाई के लिए लड़ रहे हैं जिसमें 3 मई को उन्होंने रैली निकाली थी .
अपने हक के लिए आरक्षण के लिए| सरकार के सामने अपनी मांग को रखने के लिए आदिवासियों ने रैली निकाली थी मगर उसी दौरान यह झड़प हो गई और हिंसा भड़क उठी| ये भी पढिए – madipur का इतिहास जानना बहुत जरूरी
7 thoughts on “मणिपुर मे हिंसा की मुख्य वजह | know reason behind manipur violence in hindi”