पुराने फोन से गूगल अकाउंट को डिलीट कैसे करें?- purane phone se google account delete kaise kare , old phone se gmail id remove kaise kare , purane phone se gmail remove kaise kare , kya google account remove karne se photo delete hoga
पुराने फोन से गूगल अकाउंट को डिलीट करना बहुत ही आसान तरीका है यदि आपने नया फोन ले लिया है और अपने गूगल अकाउंट को लॉगइन कर चुके हैं और चाहते हैं कि पुराने फोन से अपने गूगल यार जीमेल अकाउंट को डिलीट करना तो आप कर सकते हैं.
गूगल अकाउंट को पुराने फोन से रिमूव करना और डिलीट करना दोनों अलग-अलग बातें होती है यदि आप अपने पुराने फोन से गूगल अकाउंट को डिलीट कर देते हैं तो आपके नए फोन में गूगल अकाउंट काम नहीं करेगा क्योंकि वह डिलीट हो चुका होगा इसका मतलब यह है कि यदि आप लोग अपने पुराने फोन से गूगल अकाउंट को रिमूव करना चाहते हैं तो यह संभव है आइए जानते हैं पुराने फोन से गूगल अकाउंट को डिलीट रिमूव कैसे करें?

पुराने फोन से गूगल अकाउंट को डिलीट कैसे करें?
यहां दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप लोग अपने पुराने हैं फोन से गूगल लिया जीमेल अकाउंट को रिमूव कर सकते हैं-
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग को ओपन करें.
- इसके बाद नीचे की साइड में स्क्रॉल करके जाएं.
- इसके बाद आपको अकाउंट एंड साइंस रोशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको यहां पर गूगल और अदर सोशल मीडिया वेबसाइट का लोगो दिखाई देगा.
- आपको गूगल अकाउंट को रिमूव करना है तो गूगल वाले आइकन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर जीमेल/ ईमेल आईडी की लिस्ट दिखाई देगी.
- जिस गूगल अकाउंट या जीमेल आईडी को रिमूव करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा more का.
- more वाले बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद यहां पर रिमूव वाले बटन पर क्लिक करें.
- जीमेल email remove होने से पहले एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा.
- रिमूव बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके पुराने फोन से गूगल अकाउंट रिमूव हो चुका होगा.
पुराने फोन से गूगल अकाउंट को डिलीट (remove) कैसे करें? -इस तरीके से आप लोग किसी भी एंड्रॉयड फोन से अपने गूगल अकाउंट को रिमूव कर सकते हैं इस तरह से गूगल अकाउंट को रिमूव करने से आपके गूगल अकाउंट का कोई भी डाटा डिलीट नहीं होता है.
नोट- गूगल अकाउंट को रिमूव करने से पहले अपने पुराने फोन का बैकअप ले लेना अच्छा होता है वैसे आप सिर्फ अपने पुराने फोन से गूगल अकाउंट को रिमूव कर रहे हैं तो कोई भी डाटा आपका डिलीट नहीं होता है. जब आप अपने गूगल अकाउंट को डिलीट करते हैं तभी आपका गूगल अकाउंट में रखे गए डाटा डिलीट होंगे.
यदि आपको इस विषय में कुछ और जानकारी चाहिए तो नीचे पूछ सकते हैं इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें इस तरह की रोचक जानकारी के लिए Megahindi website पर रोजाना विजिट करें