लैपटॉप में साउन्ड समस्या कैसे ठीक करें | How to Solve (problems with windows 10 sound)

यदि आपके लैपटॉप में साउंड की प्रॉब्लम आ रही है (windows 10 sound not working) और आप लोग अपने लैपटॉप में साउंड की परेशानी से जूझ रहे हैं तो आज का यह 10 tips and tricks वाला पोस्ट और youtube video आप लोगों के लिए रामबाण है. और इस 10 टिप्स एंड ट्रिक्स से आपके लैपटॉप और कंप्यूटर में आने वाली और होने वाली sound problem का सलूशन 100% हो जाएगा.

क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैंने आपको 10 लैपटॉप टिप्स एंड ट्रिक के बारे में बात की है. जब से windows 11 लांच हुआ है उसके बाद से लैपटॉप में साउंड की प्रॉब्लम बहुत ज्यादा हो रही है और windows 11 sound not working बता रहा है ऐसे में नीचे बताए गए 10 टिप्स आप लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है.how to fix sound problem in windows 10 in 2023 100 % working

लैपटॉप में साउंड नहीं आ रहा है , लैपटॉप में आवाज नहीं आ रहा है ? या आपके विंडोज में कुछ प्रॉब्लम है जिसकी वजह से आपके कंप्यूटर में आवाज नहीं आ रहा है .

तो नीचे दिए गए sound problem fix करने की 10 tips को ध्यान से पढ़िए-

लैपटॉप में साउन्ड समस्या कैसे ठीक करें | How to Solve (problems with windows 10 sound), window 11 sound not working ? fix it 2023

वैसे तो मैंने आपको लैपटॉप में साउंड की समस्या को सॉल्व करने के लिए ऊपर वीडियो दिया हुआ है उस वीडियो में पूरा 10 टिप्स और ट्रिक के बारे में बात की गई है जिनमें से आप के लैपटॉप की साउंड वाली प्रॉब्लम (how to solve audio problem in computer) सॉल्व हो सकती है.

लेकिन फिर भी यहां पर जो लोग टिप्स और तरीके को पढ़कर स्टेप बाय स्टेप अपने लैपटॉप की प्रॉब्लम का समाधान करना चाहते हैं उनके लिए मैंने यहां पर Laptop में sound or speaker की problem को fix करने के लिए 10 tips and tricks नीचे दिए हैं-

लैपटॉप में साउन्ड समस्या कैसे ठीक करें  How to Solve (problems with windows 10 sound)

लैपटॉप में साउंड की प्रॉब्लम कैसे सॉल्व करें 10 ways to solve your laptop problem with windows 10 sound

  1. Laptop Sound speaker Output – सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप के sound speaker output की जांच करनी है यानी कि आपके लैपटॉप में जो साउंड है जो स्पीकर है उसका आउटपुट कौन सा है आपके लैपटॉप का साउंड है या फिर कोई एक्सटर्नल ब्लूटूथ स्पीकर है. ऐसा कई बार होता है जब हम अपने लैपटॉप में किसी ब्लूटूथ स्पीकर को कनेक्ट करते हैं लेकिन हमारे लैपटॉप में पहले से जो सेटिंग है वह हमारे लैपटॉप के स्पीकर के ऊपर अप्लाई होती है ऐसे में हमारे ब्लूटूथ स्पीकर में आवाज नहीं आती है तो आप इस चीज को वीडियो में देखकर सीख सकते हैं.
  2. run the audio troublesooting – कई बार हमारे लैपटॉप में temporary problem हो जाती है जिसकी वजह से हमारे लैपटॉप में आवाज नहीं आती है ऐसे में हम इसका समाधान हमारे लैपटॉप में windows 10 में दिए गए troublesooting feature का इस्तेमाल करके कर सकते हैं. laptop audio troubleshooting का इस्तेमाल कैसे करना है इसे वीडियो में बताया गया है
  3. windows 10 , 11 update install pending – ऐसा कई बार होता है कि हमारे लैपटॉप में विंडोज का अपडेट आया हुआ होता है लेकिन हमने अपने लैपटॉप में windows update को डाउनलोड और इंस्टॉल नहीं किया होता है ऐसे में भी हमारे लैपटॉप में जो sound है वह आती नहीं है और हमारे लैपटॉप में साउंड प्रॉब्लम का issue चालू हो जाता है. windows 10 , विंडो 11 अपडेट से होने वाली साउंड प्रॉब्लम का समाधान आप अपने लैपटॉप को अपडेट करके कर सकते हैं- यह भी पढ़िए -अपने लैपटॉप की ऑपरेटिंग सिस्टम को कैसे अपडेट करे
  4. Plug / cable / cable port connection issue – लैपटॉप में साउंड नहीं आ रहा है या फिर आपके लैपटॉप में साउंड की प्रॉब्लम है तो ऐसा कई बार होता है कि हमने एक्सटर्नल ब्लूटूथ को अपने लैपटॉप में ऐड किया लेकिन उसमें जो पिक है वह खराब होता है .या फिर जो स्पीकर का हेडफोन है वह अच्छे से लैपटॉप में port नहीं हुआ होता है इस कंडीशन में भी आपके लैपटॉप से साउंड नहीं आ सकता है. इस तरह की sound problem के लिए आपको अपने bluetooth speaker के या फिर headphone wire / plug को check करना होता है और दोबारा से उससे लैपटॉप में add करना होता है.
  5. check sound setting / sound icon – ऐसा कई बार होता है कि हमने अपने लैपटॉप में साउंड को ऑफ कर दिया होता है. यानी जो मारे लैपटॉप में या computer में साउंड का आइकॉन है वह ऑफ किया गया होता है और हम भूल जाते हैं आपको एक बार अपने लैपटॉप पर sound setting review करना चाहिए. और यदि आपके लैपटॉप में साउंड का आइकॉन पर (cross) का आइकॉन है इसका मतलब यह है कि आपके लैपटॉप का sound off है आप लैपटॉप के साउंड आईकॉन पर क्लिक करके इसे ऑन कर सकते हैं.
  6. update audio drivers windows 10 , windows 11 , windows 7 –कई बार ऐसा होता है कि हमारे लैपटॉप और कंप्यूटर का ऑडियो ड्राइवर पुराना हो गया होता है या outdated हो गया होता है ऐसे में भी हमारे लैपटॉप और कंप्यूटर मैं आवाज नहीं आ रहा होता और हमारे pc में sound issue हो जाता है. इस तरह की sound problem को आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर के audio driver update करके fix कर सकते हैं.
  7. set audio device as a default device – यदि आपके लैपटॉप में साउंड की प्रॉब्लम अभी भी फिक्स नहीं हुई है तो आप अपने लैपटॉप के ऑडियो डिवाइस को डिफॉल्ट मोड पर सेट कर सकते हैं. जिससे आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपके लैपटॉप में कोई और साउंड की प्रॉब्लम नहीं है. और यदि अपने लैपटॉप के ऑडियो डिवाइस को डिफॉल्ट मोड पर रखने पर आपके लैपटॉप में आवाज आ रही है तो आप अपने laptop में audio problem का समाधान कर सकते हैं.
  8. turn off audio enhancement – ऐसा कई बार होता है कि हम अपने लैपटॉप में जो ऑडियो की सेटिंग करके रखते हैं या साउंड की सेटिंग करके रखते हैं वह हमारे लैपटॉप के लिए सही नहीं होता और इस स्थिति में भी हमारे लैपटॉप से आवाज नहीं आती है. या फिर आप अपने laptop में bletooth speaker connect करते हैं तो भी आप के ब्लूटूथ स्पीकर में लैपटॉप से आवाज नहीं आएगी. ऐसे में आप अपने लैपटॉप के साउंड प्रॉपर्टीज में जाकर ऑडियो इन सीमेंट का ऑप्शन को turn off कर देते हैं तो हो सकता है कि आपके लैपटॉप में साउंड की प्रॉब्लम का solution हो जाए laptop sound problem fix करने के लिए audio enhancements windows 10 कैसे turn off करना है इसके बारे में ऊपर यूट्यूब वीडियो में बताया गया है.
  9. audio services in windows 10 / windows 11- यदि इतना सब कुछ करने के बाद भी आपके लैपटॉप में साउंड नहीं आ रहा है और ऑडियो की प्रॉब्लम अभी भी आ रही है तो आपको अपने लैपटॉप में और कंप्यूटर में विंडोज की ऑडियो सर्विसेस को रीस्टार्ट करके देखना चाहिए. विंडोज 10 हो या विंडोज 7 हो या विंडोज 11 सभी में विंडोज की सर्विसेस की अलग से windows services list होती है जिसमें आप किसी भी सर्विस को start कर सकते हैं और stop कर सकते हैं ऐसे में आप अपने लैपटॉप में साउंड प्रॉब्लम की समस्या का समाधान करने के लिए विंडोज ऑडियो सर्विसेज को restart करें. कई बार ऐसा होता है कि हम अपने विंडोज लैपटॉप के audio services को रीस्टार्ट करते हैं तो इस तरह की audio problemका solution हो जाता है.
  10. restart your laptop – कई बार हमारे लैपटॉप में windows new update आने से भी हमारे लैपटॉप का साउंड कुछ समय के लिए काम नहीं करता जब तक कि हम अपने लैपटॉप में लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल ना कर दें ऐसे में आप अपने लैपटॉप को रीस्टार्ट करके अपने लैपटॉप में न्यू अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं. और जब एक बार आपके लैपटॉप में windows 10/11/7 update download और install हो जाता है फिर आपके लैपटॉप में इस तरह की साउंड का प्रॉब्लम सॉल्व हो जाता है.

लैपटॉप में साउंड कैसे ठीक करें | how to fix laptop sound problem

यहां पर मैंने आप लोगों को लैपटॉप में साउंड की प्रॉब्लम (how to fix sound problem in computer) कैसे आती है और अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में साउंड की प्रॉब्लम का सलूशन कैसे करें इसके बारे में 10 प्रॉब्लम और सलूशन पर बात की है.

लैपटॉप में साउंड की प्रॉब्लम को फिक्स (how to fix audio problem in computer) करने के लिए हमने यहां पर वीडियो में प्रॉपर तरीके से 10 laptop tips and tricks के बारे में बात की है जिससे आप अपने लैपटॉप में आने वाली साउंड प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं.

यदि यहां बताए गए तरीके से आपके लैपटॉप में साउंड की प्रॉब्लम (how to fix sound problem in windows 7) ठीक हो जाती है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं और यदि आपके लैपटॉप और कंप्यूटर में साउंड की प्रॉब्लम (how to fix sound problem in windows 10) ऊपर बताए गए तरीकों में से किन तरीकों से ठीक होती है उसके बारे में भी आप अपनी राय हमें नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं.

इस तरह की टेक्निकल जानकारी के लिए रोजाना मेगा हिंदी वेबसाइट megahindi.com पर विजिट करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

1 thought on “लैपटॉप में साउन्ड समस्या कैसे ठीक करें | How to Solve (problems with windows 10 sound)”

Leave a Comment