yt studio me visibility ke samne blue earth ki jankari- “yt स्टूडियो में आपके वीडियो के सामने visibility में ब्लू अर्थ (blue earth) दिखने का मतलब है कि आपके वीडियो की प्राइवेसी पब्लिकली ऑन है”
yt studio में visibility के सामने ब्लू अर्थ (blue earth) का मतलब यह है कि आपका वीडियो पूरे दुनिया में पब्लिकली publish है यानी पूरी दुनिया में से कोई भी viewers आपके वीडियो को देख सकता है यदि आप yt studio में विजिबिलिटी के सामने ब्लू अर्थ देख रहे हैं इसका मतलब यह है कि आपका वीडियो पूरी तरह से privacy पब्लिक में सेट है और कोई भी पब्लिक आपके वीडियो को देख सकती है. ये भी पढिए – Youtube स्टूडियो को desktop site mode में करने का तरीका और टिप्स

यदि आप yt studio में किसी भी वीडियो के सामने ब्लू अर्थ (blue earth) देख रहे हैं तो इसका मतलब यह है पूरी दुनिया से आपके यूट्यूब चैनल (youtube channel) पर views आ जा सकते हैं और आपका चैनल को देखने वाले ऑडियंस किसी भी जगह से हो सकते हैं यदि आपका चैनल पर ज्यादा व्यूज आ रहे हैं .
इसका मतलब यह है कि आपके वीडियो को देखने वाले सिर्फ आपके देश के नहीं हो सकते आपके रिश्तेदार नहीं हो सकते कोई भी हो सकता है आपका मित्र देश भी हो सकता है आपका दुश्मन देश की हो सकता है यानी आपके video को पाकिस्तान में भी देखा जा सकता है हिंदुस्तान में भी देखा जा सकता है और अमेरिका में भी देखा जा सकता है और चाइना और जापान में भी देखा जा सकता है . ये भी पढिए – youtube channel analysis कैसे किया जाता है जाने पूरी जानकारी
डिपेंड करता है कि आपके वीडियो (video) की भाषा (language) कौन सी है और जो देश देख रहा है वह किस देश का रहने वाला है और मूल निवासी किस देश का है लेकिन यदि आपका वीडियो किसी नेटिव लैंग्वेज में है तो भी वह कैप्शन (cc) का इस्तेमाल करके कोई भी आपके वीडियो के बारे में जानकारी ले सकता है कि आपने वीडियो में क्या सूचना या जानकारी दी है ।
yt स्टूडियो में विजिबिलिटी के सामने ब्लू अर्थ (blue earth) एक आइकॉन होता है इसका मतलब यह है कि आपका वीडियो की प्राइवेसी पब्लिक है और इसे कोई भी देख सकता है ब्लू आईकॉन यानी ब्लू अर्थ एक आईकॉन होता है जिससे यूट्यूबर (youtube creators) को पता चलता है कि उसका वीडियो Public मैं publish किया गया है.
यदि आप अपने यूट्यूब स्टूडियो (youtube studio) के वीडियो को प्राइवेट या अन लिस्टेड (unlisted) करना चाहते हैं तो आप अपने yt studio से किसी भी वीडियो की विजिबिलिटी (visibility) private कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर public भी कर सकते हैं.
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है