Isaac Herzog कैसे बने 11वे राष्ट्रपति ? Israel President 2021

इजराइली संसद नेसेट में हुए गुप्त मतदान में अनुभवी नेता इसाक हर्जोग (Isaac Herzog) को इजराइल देश के 11 वा राष्ट्रपति बनाये गए। लेबर पार्टी के पूर्व नेता 60 साल के हर्जोग देश के पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो पूर्व राष्ट्रपति के बेटे है। उनके पिता सीयाम हर्जोग 1983 साल से 1993 साल तक इजराइल (Israel) की राष्ट्राध्यक्ष थे।

हर्जोग को 120 सदस्यीय संसद में 87 मत मिली जिससे उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी मिरियम परेत्ज आसानी से हरा दिया। वह आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति (President) रियूवन रिवलिन की जगह लेंगे जो 7 वर्ष के कार्यकाल के बाद 9 जुलाई को अपना कार्यभार छोड़ें देंगे।

 इसाक हर्जोग (Isaac Herzog) कैसे बने इजराइल के 11वे राष्ट्रपति
इसाक हर्जोग (Isaac Herzog) कैसे बने इजराइल के 11वे राष्ट्रपति

2015 को नेतन्याहू के खिलाफ चुनाव लड़ा था Isaac Herzog ने

हर्जोग ने उनका समर्थन करने वाले सांसदों को धन्यवाद दिया ओर कहा की इजरायल (Israel) के सभी लोगो की सेवा करना सम्मान की बात है। उन्होंने (हर्जोग ने ) कहा की ,”मैं सभी देशवासियो का राष्ट्रपति रहूँगा”। प्रधानमंत्री हर्जोग ने कहा की इजरायल के सभी लोगो की सेवा करना सम्मान की बात है।

इसके बाद तभी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने हर्जोग को देश का नया और अगला राष्ट्रपति बनने की खुशी मे बधाई दी । प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने आगे कहा की , मै सभी इजराइली नागरिकों की ओर से हर्जोग को शुभकामनाए देता हूँ ।

हर्जोग वर्ष 2015 मे प्रधानमंत्री पद के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन के प्रतिद्वंदी थे । इस समय की बात करे तो हर्जोग यहूदी एजेंसी के प्रमुख के स्थान पर है । ये एजेंसी गैर लाभकारी संस्था है जो सरकार के साथ मिलकर लोगों को प्रोत्साहित करती है ।

इसाक हर्जोग की राजनितिक करियर की शरुआत सन 1999 मे हुई

इसाक हर्जोग (Isaac Herzog) सन 2003 से 2018 तक नेसेट के सदस्य रहे और कई मंत्रालयों का कार्यभार मंत्री बनकर अच्छे से संभाला था । हर्जोग के दादा रब्बी यित्जक हालेवी हर्जोग एक दसक से ज्यादा समय तक आयरलेन्ड के पहले यहूदी धार्मिक नेता रहे और इसके बाद वर्ष 1936 to 1959 तक ब्रिटिश मेंडेटरी फिलीस्तीन (Palestine) के प्रधान रब्बी की भूमिका निभाई थी । इसाक हर्जोग (Isaac Herzog) ने अपने राजनीतिक की शरुआत वर्ष 1999-2001 मे प्रधानमंत्री एहुद बराक के कैबिनेट सचिव से की थी । इसाक हर्जोग (Isaac Herzog) के प्रतिद्वंदी परेतज सामाजिक कार्यकर्ता है और उनके दो बेटे तो युद्ध मे शहीद भी हो गए हैं , इस तरह व्यक्तिगत क्षति से वह पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक और यहूदी धर्म से जुड़े मामलों के ववक्ता भी है । लेकिन उन्हे केवल सिर्फ 27 मत ही मिले है.

  • Desktop Site क्या है और कैसे खोलें
    Desktop site kya hai ,google chrome browser mein youtube ko desktop mode me open kare , youtube desktop site kaise khole,browser me desktop site kaise kare,how to open desktop site in chrome,youtube ko desktop site kaise karen, आज के इस पोस्ट में मैं आप …

    और ज्यादा पढ़ें

  • यूट्यूब टाइटल क्या है | Youtube Title kya hai
    यूट्यूब आजकल एक बहुत ही प्रसिद्ध वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहां लाखों लोग रोज़ाना अपने वीडियो को अपलोड करते हैं और इसे अन्य लोगों के साथ साझा करते हैं। यूट्यूब पर हर रोज़ लाखों वीडियो देखे जाते हैं . और यहां पर बहुत सारे …

    और ज्यादा पढ़ें

  • कीबोर्ड क्या होता है? [Keyboard kya hai]
    कीबोर्ड क्या होता है ? कीबोर्ड एक यूनिक युक्ति है जो आपको कम्प्यूटर, लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ इंटरैक्ट करने की अनुमति देती है। यह एक input device है यह उपकरण आपको वे अक्षर, नंबर और अन्य विशेष चिन्ह प्रदान करता है …

    और ज्यादा पढ़ें

  • माउस क्या होता है (Mouse kya hai)
    माउस एक हार्डवेयर उपकरण है जो कंप्यूटर के साथ इंटरैक्ट करने के लिए उपयोग होता है। यह एक इंपुट डिवाइस है जिसे हम Computer के साथ संचालित करके माउस कर्सर को चलाने और क्लिक करने की सुविधा प्रदान करते हैं। Mouse , कंप्यूटर में …

    और ज्यादा पढ़ें

  • माइक्रो कंप्यूटर क्या होता है (micro computer)
    माइक्रो कंप्यूटर क्या होता है माइक्रो कंप्यूटर (micro computer) एक छोटा और सस्ता कंप्यूटर है जो एक चिप या माइक्रोप्रोसेसर पर आधारित होता है। इन कंप्यूटरों का आकार छोटा होता है, इसलिए इन्हें माइक्रो कंप्यूटर कहा जाता है। ये कंप्यूटर विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग …

    और ज्यादा पढ़ें

1 thought on “Isaac Herzog कैसे बने 11वे राष्ट्रपति ? Israel President 2021”

Leave a Comment