Israel Fact : इजराइल के बारे में 21 लाइन

दोस्तों आज हम सीखेंगे इजराइल के बारे में 21 तथ्य , क्योंकि हाल में ही इजराइल और हमास के बीच युद्ध छिड़ गया है ऐसे में बहुत से लोगों को नहीं पता कि इजराइल कहां पर है और इजराइल में मुस्लिम आबादी कितनी है इसके अलावा भी बहुत से लोग इजराइल के बारे में नहीं जानते इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको ISRAEL के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी देने वाले हैं जिससे आपका इसराइल के बारे में ज्ञान नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाएगा. इसराइल के लोग किस देवता की पूजा करते हैं

इसराइल और हमास

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इजरायल के ऊपर हमास ने हमले कर दिए हैं और इसके बाद इजरायली सी ने भी हमास के ऊपर हमले किए दोनों ही तरफ से किए गए हमले में बहुत से लोगों की जान गई. अभी यह युद्ध जारी है इसलिए आज हम आपको Israel के बारे में कई सारे तथ्यों से रूबरू करवाएंगे तो आईए जानते हैं इजरायल के बारे में 21 लाइन यह भी पढ़ें – इसराइल और फिलिस्तीन

Israel Fact : इजराइल के बारे में 21 लाइन , israel ka map ,israel ka kshetrafal, israel ke bare mein jankari, israel ke bare mein rochak tathya etc

इजराइल देश अरब में स्थित एक मुल्क है । इस्राइल देश विश्व राजनीति और इतिहास की नजर से बहुत महत्वपूर्ण राष्ट्र है । israel देश की राजधानी जेरूसलम है , इस्राइल की जनसंख्या करीब 10 मिलियन का आकडा छूने वाली है । इसराइल देश का क्षेत्रफल 22,145 वर्ग किलोमेटर है। इस्राएल के राष्ट्रपति का नाम इसाक हरजोंग है और इस्राएल देश के प्रधानमंत्री का नाम बेंजामिन नेतन्याहू है आइए अब जानते हैं इस्राएल के बारे मे 21 मुख्य जानकारी –

Israel Fact  इजराइल के बारे में 10 लाइन

इजराइल के बारे में 21 मुख्य जानकारी , israel ke baare me rochak tathya

  1. इजराइल कहां पर है – पश्चिम एशिया में स्थित है इजरायल देश , मध्य पूर्व देश , भूमध्य सागर के पूर्वी छोर पर स्थित है
  2. इजराइल किस देश में है- इजराइल खुद ही एक देश है
  3. इजराइल में कौन सी जाति के लोग रहते हैं- Hiloni , Masorti , Dati , Haedi , Islam , Christinaty, Druze etc
  4. इजरायल की मुस्लिम आबादी कितनी है – लगभग 20 % यानि 18 लाख अरब मुस्लिम आबादी (October 2023)
  5. इसराइल अमीर देश है या गरीब – इस्राइल विकसित और अमीर देश है
  6. इजराइल का धर्म कौन सा है- यहूदी धर्म
  7. इजराइल का दुश्मन कौन है- फ़िलिस्टीन ,हमास (2023)
  8. इजराइल में शादी कैसे होती है – गवाहों की मौजूदगी में दूल्हा – दुल्हन एक दूसरे को चुनते हैं और साथ निभाने का वादा करते हैं
  9. इजराइल में किसकी पूजा होती है- यहोवा या यहवेह
  10. इजराइल की राजधानी कहां पर है- जेरूसलम (Jerusalem)
  11. इजराइल का पुराना नाम क्या है – जैकब , या याकूब
  12. इजराइल का हिंदी में अर्थ क्या होता है- ऐसा राष्ट्र जो ईश्वर का प्यारा हो ,
  13. इसराइल नाम का मतलब क्या होता है- एक नबी का अन्य नाम , ऐसा राष्ट्र जो ईश्वर का प्यारा हो
  14. भारत से इजरायल की दूरी कितनी है- 4,532 किलोमीटर
  15. इजरायल की जनसंख्या कितनी है – 92,11,067 lakh (October 7 , 2023 track here today) israel population today
  16. इसराइल के पड़ोसी देश का नाम क्या है- लेबनान , सीरिया , जार्डन और मिस्त्र देश
  17. इजराइल में हिंदू कितने हैं- 18,000 भारतीय नागरिक (Oct 7 , 2023 data)
  18. इजराइल का क्षेत्रफल कितना है- 20,770-22,072 km squre
  19. इजराइल का इतिहास क्या है- यहाँ पढ़ें इजराइल का इतिहास wiki
  20. इजराइल का दूसरा नाम क्या है – याकूब (yakub)
  21. इजराइल में कौन सी भाषा बोली जाती है – हिब्रू और अरबी

उम्मीद है दोस्तों आपको इस लेख से इजराइल के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जानने को मिला होगा और समझने को मिला होगा आपको क्या लगता है इजराइल और गाजा के बीच हो रहे युद्ध में कौन विजई होगा और आपके हिसाब से क्या लगता है क्या इजरायल , गाजा का खेल खत्म कर देगा या फिर इजराइल पर गाजा की विजय हो जाएगी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं इस पोस्ट को शेयर करें ज्यादा से ज्यादा ताकि हर भारतीय को इसराइल के 21 तथ्यों के बारे में पता चले इस तरह की जानकारी के लिए मेगाहिंदी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें.

G Board App क्या है और कैसे इस्तेमाल करें Google keyboard App के फायदे क्या है

MB, GB , TB का फुल फॉर्म क्या होता है iSRAEL PLISTIN UPDATE

Leave a Comment