KB MB GB और TB Kya Hai सम्पूर्ण जानकारी 2023 | How to Know About Meaning

क्या आप जानते हैं केबी ,एमबी ,जीबी, टीवी (KB MB GB और TB) क्या होता है? और यह किस लिए इस्तेमाल किया जाता है अगर आपको इसके बारे में नहीं पता तो आज के इस पोस्ट में हम आपको केबी एमबी जीबी और टीवी के बारे में पूरी जानकारी संपूर्ण ज्ञान देने वाले हैं।

 (Kb, Mb, Gb, Tb, Pb, Eb, Zb, Yb, Bb Full Form)

Kb, Mb, Gb, Tb, Pb, Eb, Zb, Yb, Bb Full Form in computer -दुनिया में हर चीज को मापने के लिए कोई ना कोई इकाई होती है जैसे कि दूध को मापने के लिए litre का इस्तेमाल किया जाता है पानी को मापने के लिए लिटरेचर माल किया जाता है वहीं पर नमक चीनी दाल को नापने के लिए किलो यानी Kg का इस्तेमाल किया जाता है.

एनर्जी यानी ऊर्जा को मापने के लिए जूल और किसी अन्य चीज को मापने के लिए अन्य मापक यंत्र का इस्तेमाल किया जाता है यानी किसी ना किसी चीज को मापने के लिए हमें किसी एक इकाई की जरूरत पड़ती है.

इसी तरह से मोबाइल , laptop और कंप्यूटर में या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में स्टोरेज की क्षमता को मापने के लिए kb mb gb और tb का प्रयोग किया जाता है.

इसके अलावा भी कई इकाइयों का इस्तेमाल किया जाता है.

तो यदि आप केबी एमबी जीबी टीबी के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए.

KB , MB , GB , & TB क्या होता है ?

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो कभी न कभी आपको केबी एमबी जीबी टीबी के बारे में जानकारी मिली होगी या किसी ना किसी से आपको इसके बारे में जानकारी मिली होगी वैसे ज्यादा ऊपर तक ना जाए तो एमबी और जीबी यह दोनों पॉपुलर हैं.

और किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के समय इसके बारे में जानकारी हो जाती है लेकिन इसके अलावा भी बहुत सी इकाइयां हैं जिनका इंटरनेट पर डाटा को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है

जैसे यदि आप कोई मोबाइल खरीदते हैं तो सबसे पहले आपको रैम रोम और प्रोसेसर के बारे में पूछा जाता है वहीं पर जब हम अपने मोबाइल में किसी डाटा पैक का इंटरनेट का रिचार्ज करवाते हैं तो हमें एमबी और जीबी के रूप में पता चलता है .

अगर हम कोई app download करते हैं तो App की साइज एमबी जीबी के रूप में दिखाई देती है.

इसलिए लोगों को पता ही नहीं चलता कि KB क्या है और केबी में कितना एमबी होता है या एमबी में कितना जीबी होता है लेकिन जो लोग कंप्यूटर का कोर्स करते हैं उनको केबी एमबी और जीबी के बारे में जानकारी होती है .

KB ,MB,GB,TB,PB,EB,ZB,YB,BB KA FULL FORM AND VALUES

आइए अब हम आपको kb, mb , gb ,tb , pb,eb,zb,yb, bb के फुल फॉर्म और इनकी जानकारी बताते हैं.

NAME & FULL FORMsymbolvalues
ByteB8 Bits
KiloByteKB1024 Bytes
MegaByteMB1024 kb
GigaByteGB1024 mb
TeraByteTB1024 gb
PetaBytePB1024 tb
ExaByteEB1024 pb
ZettaByteZB1024 eb
YottaByteYB1024 zb
Full form of kb, mb , gb ,tb , pb,eb,zb,yb, bb

इस प्रकार ऊपर दिए गए टेबल में आपको इनका फुल फॉर्म और वैल्यू के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

KB क्या है (what is kb in hindi)

KB किसी भी फाइल की सबसे छोटी साइज होती है और किसी भी डाटा को मापने वाली सबसे छोटी इकाई होती है इसमें सभी प्रकार के डाटा जैसे इमेज टैक्स डॉक्यूमेंट वीडियोस सभी आ जाते हैं.

kb ka full form in hindi – kb का full फॉर्म किलोबाइट (kilobyte) होता है.

अगर आपके मन में सवाल आता है कि 1 kb मैं कितने बाइट होते हैं या फिर 1 kb कितने बाइट के बराबर होता है तो इसका जवाब है

1 kb = 1024 byte or 1024 बाइट को मिलाकर 1kb बनता है

MB क्या होता है (what is mb in hindi)

मेगा बाइट (MB) किलोबाइट (kb) से बड़ी इकाई होती है और इसमें हाई क्वालिटी के इमेजेस वीडियोस और डॉक्यूमेंट आते हैं.

mb ka full form in hindi – mb का फूल फॉर्म Megabyte (मेगाबाइट) है

अगर आपको नहीं पता है कि 1 MB में कितना KB होता है या 1 एमबी कितने के बराबर होता है तो आपको बता दें कि 1MB में 1024 केबी होते हैं।

यानी पूरा का पूरा 1024 केवी को मिलाकर 1MB को बनाया जाता है.

GB क्या है (what is gb in hindi detail)

GB यानी गीगाबाइट एमबी से बड़ी इकाई होती है तथा एमबी के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली इकाई में जीबी (GB) का नाम लिया जाता है.

लगभग सभी बड़े साइज के software और Apps , GB में आ जाते हैं यदि हम विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की इमेज फाइल 3.5 GB होती है.

यदि phone की बात की जाए तो फोन का Normal storage 16GB, 32GB, 64GB लेकर 128GB तक होता है इसके अलावा इसे 256 gb तक या इससे भी ज्यादा 1tb तक बढ़ाया जा सकता है.

gb ka full form in hindi = Gb का फूल फॉर्म gigabyte है

क्या आप जानते हैं 1gb कितने mb के बराबर होता है यदि आपको नहीं पता की 1GB कितनी एमबी के बराबर होता है तो आपको बता दें

1GB में टोटल 1024mb होती है इसे इस प्रकार से भी कह सकते हैं कि 1024mb को मिलाकर पूरा का पूरा 1GB बनता है।

Tb क्या है (what is tb (terabyte) in hindi)

टेराबाइट यानी TB, गीगाबाइट (GB) से बड़ी unit होती है . जिसमें मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर का स्टोरेज मापा जाता है इस तरह के स्टोरेज में कंप्यूटर या मोबाइल का डाटा स्टोर किया जाता है.

tb ka full form in hindi = tb का फूल फॉर्म terabyte (टेरा बाइट) है

अगर आपको नहीं पता है कि 1tb कितना के बराबर होता है या फिर 1 tb में कितना जीबी होता है तो नीचे दिए गए समीकरण को देखें-

1 tb = 1024 gb

यानी कहा जा सकता है कि 1tb में 1024 जीबी होता है या 1024 जीबी को मिलाकर ही 1tb बनता है.

टेराबाइट (tb) से बड़ी यूनिट का इस्तेमाल बड़े कामों में किया जाता है एक तो सामान्य computer user या सामान्य smartphone user terabyte /tb से बड़ी यूनिट का इस्तेमाल नहीं करता.

यानी कहा जाए तो PB , EB , ZB और YB इकाई का इस्तेमाल किसी भी सामान्य कंप्यूटर या फोन यूजर के लिए नहीं है. इस तरह की बड़ी इकाई का इस्तेमाल बड़े-बड़े ऑर्गेनाइजेशन और डाटा सेंटर में किए जाते हैं.

टेराबाइट से बड़ी PB , EB , ZB और YB इकाई का फुल फॉर्म और वैल्यू के बारे में ऊपर टेबल में जानकारी दिया गया है. जिसे आप दोबारा पढ़कर अच्छे से समझ सकते हैं.

kb , mb , gb , tb से संबंधित जानकारी और FAQs

Q. 1.5 gb में कितना MB होता है

lets Explain –1.5 gb explain

1 gb = 1024 mb & 0.5 gb = 512 mb

1gb + 0.5 gb = 1024 mb + 512 mb

A. 1.5 gb = 1536 mb

Q. एमबी का मतलब क्या होता है और किसका फुल फॉर्म क्या है?

A. MB का मतलब मेगा बाइट होता है जिसमें 1024 kb होता है MB का फुल फॉर्म MegaByte है

Q. केबी का फुल फॉर्म क्या है ?

A. केबी का फुल फॉर्म किलोबाइट है? in English kb ka full form is kilobyte

यानी 1.5 जीबी में फुल 1536 एमबी होता है hence Proved

आशा है आप लोगों को KB , MB , GB , और TB क्या होता है समझ में आया होगा यदि इसके बाद भी आपको kb , mb , gb , tb ,PB , EB , ZB और YB इकाई के बारे में कुछ सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

यदि आपको ऊपर बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इससे अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें ताकि उनको भी kB , mb , gb & Tb के बारे में सभी जरूरी जानकारी मिल सके.

2 thoughts on “KB MB GB और TB Kya Hai सम्पूर्ण जानकारी 2023 | How to Know About Meaning”

Leave a Comment