कैसे करें विंडोज 11 डाउनलोड स्टेप बाय स्टेप ? -Windows 11 ISO File Download

“आज हम विंडोज 11 डाउनलोड करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप सीखेंगे ,क्या आपको भी अपने pc में latest windows 11 download करना है ? तो ये article आपके लिए है”

दोस्तो क्या आपको अपने लैपटॉप में विंडोज 11 डाउनलोड करना है और यदि आप को पता नहीं है की विंडो 11 कैसे डाउनलोड करें (windows 11 download kaise kare hindi) तो आज के लेख है मैं आपको पूरी तरह से पता चल जाएगा की विंडो 11 कैसे डाउनलोड करना है और उसके साथ ही हम आपको इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया अभी बता देंगे लेकिन इंस्टालेशन करने का जो सेक्शन है वह सब के लिए अलग हो सकता है क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने सभी के लिए विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टाल करने के लिए अलग निर्देश दिए हैं जिसमें कुछ सिस्टम की जरूरत है उससे ही उसमें विंडो 11 किसी भी पीसी पर रन कर सकता है यदि विंडो 11 के लिए सिस्टम आवश्यकता (system requirement) मैच नहीं करता तो , आपके पीसी में विंडो 11 इंस्टॉल नहीं होगा।

विंडो 11 किस वेबसाइट से डाउनलोड करें?

windows 11 download kaise kare in hindi
download windows 11 iso file step by step in hindi

आइए जानते हैं की विंडो 11 किस website से डाउनलोड करना सही रहेगा, विंडो 11 को आप किसी भी जगह से डाउनलोड कर सकते हैं। इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट है , आप वहां से विंडो 11 को अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन यदि आप माइक्रोसॉफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट से विंडो 11 डाउनलोड करते हैं तो वह आपके सिस्टम के लिए काफी अच्छा रहेगा और आप अपने पीसी के सिस्टम requirement के अनुसार Windows 11 iso file डाउनलोड कर पाएंगे । ये भी पढिए – windows 10 update kaise kare 2021 laptop me

विंडोज 11 डाउनलोड कैसे करें स्टेप बाय स्टेप-

सबसे पहले अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।
इसके बाद आप को microsoft की official website को ओपन करना है , माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करने के लिए गूगल के सर्च बार में माइक्रोसॉफ्ट टाइप करके search करें।
सबसे पहले जो वेबसाइट आएगी वह माइक्रोसॉफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट होगी आपको इस पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको विंडो आइकन पर क्लिक करना है जो आपको मीनू बार में ऊपर की तरफ में दिख रहा है। यहाँ से आप latest windows download कर सकते हैं ।

आप नीचे दिए गए लिंक से पीसी में लैटस्ट विंडो 11 डाउनलोड कर सकते हैं , अपने पीसी में विंडो 11 की आईएसओ फाइल (iso file) डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – विंडोज 11 आईएसओ फाइल डाउनलोड करें

computer me windows 11 download kaise kare step by step –

नीचे दिए गए image के द्वारा आपको अच्छे से windows 11 डाउनलोड और safe download करने का तरीका बताया गया है , आप यहाँ स्टेप बाय स्टेप विंडोज़ 11 डाउनलोड करने का तरीका सिख सकते हैं , तो आइए जानते हैं – ये भी पढिए – google से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी

सबसे पहले उपर दिए गए लिंक पर click करें , इसके बाद आपको विंडोज़ लैटस्ट वर्ज़न डाउनलोड पेज दिखाई देगा , यानि download windows 11 page

download windows 11 page
download windows 11 page

अब आपको download now पर क्लिक करके pc health check tool को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है , इससे आपके computer के बारे में system requirement का पता चल जाएगा ।

अब download windows 11 disk image (iso) सेक्शन में जाएँ और box में windows 11 सिलेक्ट करें , और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें ।

download microsoft windows 11 in pc

इसके बाद नीचे select the product language दिखाई देगा इसमे आपको windows 11 किस भाषा में download करना चाहते हैं , वो भाषा को चुनना है , आप english चुन सकते हैं ।

windows 11 download kaise kare website

इसके बाद आपको अपने system यानि computer के arcitechture के बारे में पता करें और यदि आपका पीसी 64 bit वाला है , तो बहुत अच्छा है आप 64 bit download पर क्लिक करें । यहाँ से विंडोज़ 10 डाउनलोड होने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है , और ये था स्टेप बाय स्टेप विंडोज़ 11 डाउनलोड करने का तरीका

 विंडोज 11 डाउनलोड कैसे करें - Windows 11 download kaise kare
विंडोज 11 आईएसओ फाइल डाउनलोड कैसे करें तरीका

विंडोज 11 डाउनलोड कैसे करें Windows 11 download kaise kare step by step Video

विंडोज़ 11 डाउनलोड कैसे करें स्टेप बाय स्टेप () के बारे में ये जानकारी आपको कैसी लगी , आप हमे comment करके बताएं और कुछ पूछना हो तो भी आप हमसे नीचे सवाल पूछ सकते हैं । आगे हम जानेगे विंडोज़ 11 इंस्टॉल कैसे करें स्टेप बाय स्टेप हिंदी में । इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ शेयर भी करें , आप वहाट्सप्प और facebook पर शेयर करें ।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment