Google ने doodle के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक खेल का एक बहुत ही अनोखे अंदाज में स्वागत कर रहा है , इसमे यूजर animated games भी खेल सकता है , आज 23 जुलाई से tokyo में ओलंपिक 2021 का आगाज हो रहा है और इस खास मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर उसका तरह से स्वागत किया है । google हमेशा किसी खास जयंती या किसी खास मौके पर doodle बनाकर उसका स्वागत करता है । ऐसे में टोक्यो ओलंपिक पर Google का Doodle बहुत यूनीक है जिसमे आपको animated गेम्स मिलेंगे जिसे आप हिस्सा लेकर gaming का मजा ले सकते हैं ।
Google Doodle में Animated डूडल champion आई लैंड गेम्स को लॉन्च किया गया है , जिसमे सात मिनी गेम्स के साथ ही लिजेंडरी comptitar के साथ प्रतियोगिता होने वाली है , जो देखने मे बहुत अच्छी लगती है , और आपको इसमे गेम्स खेलने का भी मौका मिलेगा । ये भी पढिए – गुरु पूर्णिमा 2021 का बेहद खास महत्व है जानिए पूजन सामग्री और मुहूर्त के साथ पूजा करने की विधि

डूडल का गेम्स कैसे खेल पायेंगे आप :
इसके लिए सबसे पहले अपने computer में गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें , अब google ओपन करें , इसके बाद आपको google doodle दिखाई देगा , जिसमे सात mini games दिया गया है और play button भी दिया गया है ।
play बटन को क्लिक करने पर ही आप चैम्पीयन आई लैंड में पहुँच जाएंगे जहां आपको animated gaming का मौका मिलने वाला है । गूगल ने इसे डूडल champion आई लैंड के नाम से लॉन्च किया है ।
इसमे दिया गया गेम्स बहुत ही मजेदार हैं और यदि आप खेलते हैं , तो आपको बहुत मजा आने वाला है । Google doodle पर आप real time leaderboard के साथ ninjaa cant गेम्स भी खेल सकते हैं । यहाँ आपको blue ,red, येलो और green जैसे 4 टीमों के साथ खेलने का मौका मिलेगा । google doodle में दिया गया इन 7 मिनी गेम्स में टेबल टेनिस , स्केटबाडिंग , तीरंदाजी , रमबी , तैराकी , climbing और मैरा थान जैसा गेम्स भी शामिल है ।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है