what is a website template : वेबसाइट को डिज़ाइन करना अलग पार्ट है वेबसाइट कैसे बनायें इसके लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए , लेकिन आज का टॉपिक है Design a website template मतलब किसी वेबसाइट के लिए वेबसाइट टेम्पलेट कैसे बनाते हैं और ये सीखना बहुत जरुरी है यहाँ आपको बता दें कि वेबसाइट टेम्पलेट का इस्तेमाल करने से किसी भी वेबसाइट का लुक (website look) बेहतर बनता है और वेबसाइट दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगती है। पढ़िए – गूगल से पैसे कमाने की पूरी जानकारी जानिये सिर्फ एक बार में
वेबसाइट टेम्पलेट क्या होता है (Website template in hindi): वेबसाइट का पूरा लुक वेबसाइट कैसी दिखेगी यानी वेबसाइट की सामने की स्क्रीन कैसी दिखेगी। यानी अगर आप अपनी वेबसाइट पर कितना भी हाई लेवल कंटेंट डाल दें और वेबसाइट का लुक यानी फर्स्ट लुक ही अच्छा नहीं लग रहा , तो सब बेकार है। “वेबसाइट टेम्पलेट का मतलब वेबसाइट का लुक से मतलब है “.तो आइये जानते हैं website template kaise डिज़ाइन करें।

Design a website template – कैसे करें
website template – वेबसाइट टेम्पलेट बनाने के आज मार्किट में बहुत से सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं , आज मैं आपको इस सेशन में वेबसाइट का टेम्पलेट डिज़ाइन करना सिखाऊंगा। इसके लिए आपको पूरा टुटोरिअल ध्यान से अब्सॉर्ब करना पड़ेगा। आप इसके लिए निचे दिए गए वीडियो से भी आसानी से सिख सकते हैं। वेबसाइट टेम्पलेट बने बनाये भी होते हैं और बनाया भी जाता है।
वेबसाइट के लिए टेम्पलेट बनाने का तरीका और टिप्स
- सबसे पहले एक वेबसाइट nicepage.com पर विजिट करें और template making software को डाउनलोड करें।
- अब आपको यहाँ एक अकाउंट (Account) बनाना होगा।
- आप चाहें तो अपने google अकाउंट या facebook अकाउंट से भी डायरेक्ट लॉगिन कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको Preset Template पहले से बने होते हैं।
- आप इसका इस्तेमाल direct अपने website पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- और यदि आप अलग से website template design करना चाहते हैं , तो वो भी करें।
- आपको निचे वीडियो के फॉर्मेट में टेम्पलेट design करने के टिप्स दिए गए हैं।
- आप को पूरा जानकारी के साथ वेबसाइट का टेम्पलेट डिज़ाइन (Template design) करना सिखाया गया है।
ये भी पढ़िए – Website (वेबसाइट) कैसे बनाया जाता है पूरी जानकारी के साथ जानिये ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
आशा करता हूँ वेबसाइट के लिए टेम्पलेट कैसे डिज़ाइन किया जाता है इसके बारे आपको पूरी जानकारी मिली होगी और website template design करने के लिए आपको प्रॉपर नॉलेज मिली होगी , इसके बावजूद यदि आपको कुछ पूछना हो तो आप निचे कमेंट करे। हम आपको फ्री में रिप्लाई और जवाब दिया करेंगे , आप हमे अगला टॉपिक के बारे में भी suggest कर सकते हैं।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है