Cash on delivery – Amazon पर कैश ऑन डिलीवरी Order कैसे करें

cash on delivery – Amazon se order kaise kare – आज हम जानेंगे अमेजॉन पर कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर कैसे करें यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं या फिर Online shopping करते हैं तो amazon का नाम आपने जरूर सुना होगा और ऐसे ही कई और वेबसाइट और ऐप हैं जहां से आप ऑनलाइन शॉपिंग करते होंगे लेकिन आज हम आपको amazon से कैश ऑन डिलीवरी (cash on delivery) ऑर्डर कैसे करते हैं।

cash on delivery in amazon 2022 इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं इसके अलावा हम amazon पर Order किए गए Product को cancel कैसे करते हैं और अपना किया गया amazon Orders को track कैसे करते हैं इन सभी टॉपिक्स के बारे में बात करेंगे तो आइए शुरू करते हैं.

Amazon.app क्या है?

अमेजॉन ऐप ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है जो भारत समेत पूरी दुनिया में एक्टिव है अमेजॉन वेबसाइट पर आप दुनिया के सभी ऑनलाइन आइटम गैजेट्स फूड बुक्स और भी कई सारे आइटम को खरीद सकते हैं इसके अलावा आप अमेजॉन एफिलिएट से घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं. 

 Amazon website से order करने में टाइम लगता है इसलिए अमेजॉन website को app में कन्वर्ट करके कस्टमर को यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस दिया गया है amazon app से आप घर बैठे या फिर कहीं से कभी भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं इसके लिए आपके स्मार्टफोन में अमेजॉन का app होना जरूरी है amazon app से आप ऑनलाइन पर करके वस्तुएं खरीद सकते हैं इसके अलावा आप ऐमजॉन से कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर भी कर सकते हैं. 

Cash on delivery - अमेजॉन पर कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर कैसे करें
कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर – amazon se order kaise karte hain guide

कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर क्या होता है? What is cash on delivery in hindi 

यदि आप किसी भी shopping app or website से कोई भी सामान जो अब खरीदना चाहते हैं आर्डर करते हैं और जब वह सामान आपके घर पर पहुंच जाता है तब आप उस सामान के लिए पैसे देते हैं इसी प्रक्रिया को कैश ऑन डिलीवरी कहा जाता है यानी किसी भी shopping websites या shoping app के द्वारा order किए गए आइटम को घर पर पहुंचाने के बाद पेमेंट करना कैश ऑन डिलीवरी (cash on delivery) या  पे ऑन डिलीवरी (Pay on delivery) कहलाता है.

cash on delivery meaning in hindi – कैश ऑन डिलीवरी का मतलब है किसी भी ऐसे वस्तु की डिलीवरी आपके घर पर हो जाए और उस वस्तु के लिए पैसे देना. 

cash on delivery Kya hota hai – यदि आपने कहीं से कोई वस्तु को खरीदा है और उस खरीदे गए वस्तु को आप अपने घर पर मंगा रहे हैं लेकिन अभी तक आपने पेमेंट नहीं किया है और जब वह वस्तु आपके घर पर आ जाए फिर आप उस वस्तु के लिए पेमेंट करते हैं तो इस तरह की पेमेंट प्रक्रिया को कैश ऑन डिलीवरी कहा जाता है.

 कैश ऑन डिलीवरी को पे ऑन डिलीवरी भी कहा जाता है .

अमेजॉन से  सामान ऑर्डर कैसे करें (Amazon se order kaise kare) – 2022

अमेजॉन से ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में अमेजॉन ऐप को डाउनलोड करें डाउनलोड करने के बाद आपको अमेजॉन पर एक आसान सा अकाउंट क्रिएट करना होता है यदि आपके पास मोबाइल नंबर है तो आप आसानी से अमेजॉन पर अकाउंट बना सकते हैं.

एक बार आपने amazon पर account बना लिया तो आप अमेजॉन से सामान ऑर्डर कर सकते हैं सामान ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको अमेजॉन पर जो भी सामान खरीदना है उसे सर्च करें सर्च करने के बाद आप उस समान पर क्लिक करें और उस आइटम के बारे में जांच परख कर ले जैसे कि जो आप खरीदना चाहते हैं उसकी कीमत कितनी है और क्या वह प्रोडक्ट आपके लिए सही है यह सब जांच करने के बाद buy now बटन पर क्लिक करें.

यदि आप अपने मनपसंद आइटम को अभी खरीदना नहीं चाहते लेकिन कुछ दिनों बाद खरीदना चाहते हैं तो सामान को बाई नाउ बटन के नीचे दिए गए add to kart वाले बटन पर क्लिक करें जिससे यह आइटम जो अब खरीदना चाहते थे वह आपके shopping kart में हो जाएगा और बाद में आप इसे ऑर्डर कर सकते हैं. 

cash on delivery order Kaise Kare Amazon par Step by step

  • सबसे पहले अपने phone में amazon app को open करें.
  • इसके बाद search amazon.in वाले ऑप्शन में जो भी खरीदना है यहां पर सर्च करें.
  • इसके बाद दिखाए जा रहे item पर जो भी आपको पसंद है उस पर click करें.
  • आप item के photo और video को देखकर अपने पसंद को दोबारा जांच कर सकते हैं.
  • इसके बाद खरीदे हुए order का price देख लें .
  • और यदि आपको वह product पसंद आ जाता है तो buy now ऊपर क्लिक करें.
  • Buy Now पर click करने के बाद आपके सामने कई सारे Payment method दिखाई देंगे.
  • Cash on delivery करने के लिए नीचे की side देखें.
  • यहां आपको कैश ऑन डिलीवरी या पे ऑन डिलीवरी के जैसा लिखा हुआ दिखाई देगा.
  • अब आपको Pay on delivery वाले आइकन पर click करना है फिर continue पर क्लिक करना है.
  • अब आपको जिस भी पते पर अपना order यानी सामान मंगवाना हो उस address को enter करें .
  • और Place your order पर क्लिक करें.
  • अब आपके द्वारा पैलेस किया गया आर्डर आपने खरीद लिया गया है.
  •  और यह order जब आपके घर पर पहुंच जाए तभी आपको पेमेंट करना है.

amazon से Order Cancel कैसे करें स्टेप बाय स्टेप guide

यदि आपने अमेजॉन से order किया है और कोई सामान खरीद चुके हैं लेकिन आपको लगता है कि आपने जो order दिया है वह पूरी तरीके से सही नहीं है या आपको पसंद नहीं है ऐसे में आप amazon से order cancel कर सकते हैं तो अमेजॉन से ऑर्डर कैंसिल करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ना और समझना होगा-

अमेजॉन से Order Cancel करने का तरीका –

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में अमेजॉन ऐप को ओपन करना होगा.
  •  इसके बाद आपको amazon app के नीचे की साइड में 3 लाइनें दिखाई देंगे.
  •  आपको यहां तीन लाइन पर क्लिक करना होगा.
  •  इसके बाद आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे.
  •  पहले orders फिर buy again इसके बाद account और लास्ट में List दिखाई देगा.
  • Order cancel करने के लिए सबसे पहले Orders वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद यहां पर आपके द्वारा किए गए सभी ऑर्डर्स शो हो जाएंगे.
  • जिस ऑर्डर को कैंसिल करना है उस Product के नीचे आपको cancel order का ऑप्शन आता है. 
  • आपको Cancel order पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद से आपके द्वारा किया गया आर्डर Cancel हो जाएगा.

यहां बताया कि टिप्स की मदद से आप amazon से किया गया कोई भी Order cancel कर सकते हैं को यदि जब आपको लगे कि Product सही है तो आप दोबारा अमेजॉन से ऑर्डर कर सकते हैं.

मित्रो हमने अमेजॉन से ऑर्डर कैसे करें (amazon se order kaise karte hain) और अमेजॉन से किया गया आर्डर को कैंसिल कैसे करते हैं इसके बारे में जानकारी ले ली है लेकिन आप चाहे तो amazon app या फिर ऐमजॉन की website से अपने द्वारा किए गए आर्डर को track भी कर सकते हैं जिससे आपको पता चल सके कि आपके द्वारा किया गया amazon order कहां तक पहुंचा है.

amazon (order kaise kare , cash on delivery order and track amazon order) के बारे Guide

amazon के द्वारा किया गया आर्डर के बारे में जानकारी लेने के लिए आप package को track कर सकते हैं किससे आपका ऐमजॉन product किस जगह पहुंच चुका है इसके बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके यह काम आप ऐमजॉन के website और amazon app दोनों पर ही कर सकते हैं तो आइए जानते हैं अमेजॉन से किए गए order को track कैसे करें?

अमेजॉन ऑर्डर को ट्रैक कैसे करते हैं? (track your amazon order or package)

  • amazon पर किए गए orders को track करने के लिए सबसे पहले अपने में स्मार्ट फोन में अमेजॉन ऐप को open करें.
  • आप चाहे तो chrome browser में अमेजॉन की website को भी ओपन कर सकते हैं.
  • अमेजॉन app को ओपन करने के बाद नीचे की साइड में 3 लाइनें आपको दिखाई देंगी.
  • इन 3 लाइनों पर click करने के बाद आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे
  • जैसा कि ऊपर बताया गया था जब हमने किसी भी ऑर्डर को cancel करने के लिए तरीका सिखा.
  • इन ऑप्शन में आपको Orders , Buy again ,Account ,Lists  जैसे बटन दिखाई देंगे.
  • यहां आपको orders वाले आइकन पर क्लिक करना है
  • जैसे आप आर्डर साले आइकॉन पर click करेंगे आपके सामने किए गए ऑर्डर की photo दिखाई देगी.
  • Order के फोटो के नीचे track package का ऑप्शन आएगा.
  • यहां पर आपको आपका ऑर्डर कब तक पहुंच जाएगा इसके बारे में जानकारी और कौन से दिन कौन सी तारीख को किस-किस जगह पर आपका amazon order पहुंच चुका है. इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है.
  • और यहीं से आपको यह भी पता चल जाएगा कि कब आपका amazon ऑर्डर आपके घर पहुंच सकता है.
  • इस तरीके से आप अपना अमेजॉन ऑर्डर ट्रेक (track order/package) कर सकते हैं। 

तो दोस्तों इस तरीके से हमने समझा कि अमेजॉन पर ऑर्डर कैसे करते हैं? कैश ऑन डिलीवरी इसके अलावा amazon app से किए गए ऑर्डर्स को कैंसिल कैसे कर सकते हैं और यदि हमें अपने ऑर्डर्स को ट्रैक करना हो यानी अमेजॉन Product को track करना हो तो कैसे कर सकते हैं.

अमेजॉन पर कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर कैसे करें – यदि आपको amazon (order kaise kare , cash on delivery order and track amazon order) के बारे में दी गई यह सभी जानकारी पसंद आई है और इससे आपको नॉलेज मिला है तो आप इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ फेसबुक और whatsapp group में भी शेयर करें .

और यदि आप इसके बारे में कुछ और जानना चाहते हैं या आपके पास कोई सवाल हो और उसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो उस सवाल को आप यहां comment बॉक्स में लिख सकते हैं.इसी तरीके की और जानकारी के लिए megahindi.com पर रोजाना विजिट करते रहे.

Leave a Comment