folder lock कैसे लगाएं? computer में | जानिए आसान तरीका

आइए जानते हैं Computer में folder lock कैसे लगाते हैं ? आजकल सभी काम कंप्यूटर पर होते हैं और ऐसे में कई सारे इंपॉर्टेंट फाइल और फोल्डर होते हैं.  ऐसे कई सारे फोल्डर होते हैं जिनमें हम बहुत से महत्वपूर्ण जानकारी रखते हैं लेकिन ऐसी जानकारियों को हम सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं.(computer me folder lock lagaye)

COMPUTER ME FOLDER ME LOCK LAGAYE
Computer me folder lock lagane ka tarika

  इसलिए Computer में इस तरह के file और फोल्डर में lock लगाना जरूरी होता है.  आज हम आपको फोल्डर में लॉक लगाने का तरीका बताने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़िए और समझिए. 

फ़ोल्डर लॉक क्या है और कैसे लगाएं | Computer folder lock in hindi)

 यदि हम अपने पीसी में किसी folder को lock करते हैं तो इसे फोल्डर लॉक कहा जाता है हम अपने पीसी में किसी भी फाइल और फोल्डर को लॉक कर सकते हैं और इसमें पासवर्ड लगा सकते हैं जिससे कि कोई भी व्यक्ति हमारे पीसी के महत्वपूर्ण फोल्डर को ओपन ना कर सके या जानकारी को चुराना सके. (computer ke file me lock lagaye)

Computer के ऐसे फाइल और फोल्डर मैं लॉक लगाने के ऐसे कई सारे तरीके हैं जिनमें से एक तरीका आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं और यह तरीका काफी आसान है कोई भी इंसान अपनी पीसी में रखे हुए फाइल या फोल्डर में पासवर्ड लगाकर लॉक कर सकता है । 

और बाद में जब भी कोई पीसी में फोल्डर को ओपन करेगा तो वह फोल्डर पासवर्ड मांगेगा और जब कोई पासवर्ड नहीं डाल सकेगा तो वह फोल्डर ओपन नहीं हो सकता तो आइए जानते हैं फोल्डर लॉक कैसे लगाते हैं. 

कंप्यूटर में folder lock कैसे लगाएं (how to set lock on folder in windows 10 /11) 

  • सबसे पहले Google में जाएं और easy file locker app search करें.
  • गूगल सर्च में दिए गए easy file lock app download वाली वेबसाइट पर क्लिक करें.
  • अब आप इस software की वेबसाइट पर चले जाएंगे. 
  • इसके बाद अपने computer, पीसी के हिसाब से इस ऐप को डाउनलोड कर ले.
  • इसके बाद easy file locker software को install करें.
  • अब अपने folder को lock करने के लिए password सेट करें.
  • इसके बाद आप file and folder में जाएं 
  • और add file और फोल्डर पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप accessible वाले check बॉक्स को uncheck कर दें.
  • अब साइड में दिए गए 3dot पर क्लिक करें .
  • और ब्राउज करके जिस folder को lock करना है उसे सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद उस folder पर lock लग जाएगा
  •  और दूसरा कोई व्यक्ति आपके इस फोल्डर को ओपन नहीं कर सकेगा.

इस तरीके से आप लोग किसी Computer में या लैपटॉप में किसी भी फाइल और folder को lock कर सकते हैं और पासवर्ड सेट कर सकते हैं यहां दिए गए जानकारी में आप लोग यदि अपने पीसी में windows 10 या विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो यहां दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने फोल्डर में लॉक लगा  सकते हैं.

Computer me folder lock kaise kare windows 10

इस तरह की किसी भी जानकारी के लिए आप megahindi.com वेबसाइट पर विजिट करें और हमारी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. 

Leave a Comment