Manipur News Hindi today 2023- मणिपुर हिंसा पर अदालत का फैसला किया और 35 लोगों को दफनाने की खबर से मामला गरम –मणिपुर की राजधानी

मणिपुर में 35 सवो को एक साथ दफनाने का विवाद उठा है। कुकी समाज द्वारा 35 लोग मारे गए उन लोगों को एक साथ दफनाने का कहा जा रहा था तभी मैं 23 समाज के लोगों ने इसका विरोध किया सुबह 5:00 बजे से ही यह मामला गरम हो रहा है और झड़प का माहौल बन रहा था क्योंकि मई और जून से कुकी और माई ताई समाज के लोगों में नारी हिंसा हो रही है .
और लोग मारे जा रहे हैं इसीलिए कहा जाता है कि मणिपुर जल रहा है क्योंकि हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है उसी में आज सुबह 5:00 से यह मामला सामने आया है
Manipur news hindi today – अदालत ने किया फैसला
कई महीनों से चली रही मणिपुर हिंसा को ध्यान में रखते हुए इन बातों का निकाल करना जरूरी है क्योंकि भारी मात्रा में जो भी इकट्ठा हुई है तो इन भीड़ में बड़ी हिंसा होने का मामला भी सामने आ सकता है हालांकि अदालत का फैसला आने के बाद मैं और कुकीज समाज (kuki samaj) की झड़प होने वाला मामला टल गया है
कुकी-ज़ो जनजातियों ने जातीय संघर्ष के पीड़ितों के लगभग 35 शवों को टोरबुंग में दफनाने की योजना बनाई गई थी। इस क्षेत्र में मई और जून में तीव्र हिंसा हो रही हैं। मणिपुर हिंसा की मुख्य वजह क्या थी
यहा के बहुसंख्यक मैतेई (majority maitai) लोगों ने सामूहिक दफनाने का विरोध किया, क्योंकि उन्हें शक था कि कुकी जनजाति (kuki janjati) इसे ‘स्मृति स्थल’ में बदलकर नई जमीन पर दावा कर लेगी।
सरकार से लाशों को दफनाने की जगह की मांग
इसके बाद मैतेई नागरिक समाज समूह ने रातों-रात हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इस दौरान मैतेई लोगों के बड़े समूहों ने विरोध स्वरूप लाशों को दफनाने की जगह ओर बढ़ना शुरू कर दिया।
मैतेई समुदाय के लोग जैसे ही कुकियों की खुदाई की जगह पर पहुंचे तो भीड़ को देखकर लग रहा था कि जो स्थिति बनेगी उसमें हिंसा जरूर होगी। देखा जाए तो ऐसे में अस्थिर स्थिति पैदा हो गई ।
अदालत ने कुकी जनसमुदाय के प्रतिनिधियों से यह भी कहा कि वे एक हफ्ते के अंदर मृतकों को दफ़नाने के लिए सरकार से ज़मीन मांग सकते हैं।
मैंतेई समाज ने अदालत के सामने यह याचिका रखी थी। बाद में इंटरनेशनल मैतेई फोरम की ओर से दायर की गई थी।