व्हाट्सएप पर घड़ी का निशान क्या होता है? (Whatsapp Disappearing)

व्हाट्सएप पर घड़ी का निशान whatsapp disappearing के कारण होता है जोकि व्हाट्सएप का एक नया और लेटेस्ट फीचर्स है इसका इस्तेमाल करके आप व्हाट्सएप पर किसी दूसरे person के द्वारा भेजे गए मैसेज या फोटो , वीडियो डॉक्यूमेंट को 24 घंटे या इससे ज्यादा टाइम पर मटके समय अंतराल के बाद डिलीट कर सकते हैं. 

व्हाट्सएप पर घड़ी का निशान क्या होता है – Whatsapp par ghadi ka nishan kyu hota hai

हकीकत में व्हाट्सएप पर घड़ी का कोई निशान नहीं है आपको व्हाट्सएप पर जो घड़ी का निशान मिलता है वह whatsapp disappearing मैसेज का आइकॉन है व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज का काम होता है कि एक निश्चित समय अंतराल के बाद व्हाट्सएप चैट को डिलीट कर देना .

whatsapp disappearing kya hai

और यह व्हाट्सएप प्रोफाइल पर हर एक chat के लिए settings किया जा सकता है व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज की सेटिंग करने से आप जिस भी पर्सन से whatsapp पर चैट करते हैं उसके चैट को 24 घंटे या 7 दिन तक रख सकते हैं और एक टाइमर सेट करने के बाद 24 घंटे में वह chat delete कर दिया जाता है remove कर दिया जाता है किससे आपको व्हाट्सएप पर एक अच्छा अनुभव मिलता है ये भी पढिए – online पैसे कमाने के 41 तरीके जानिए आपका मनपसंद काम घर से करें और लाखों कमाएं

 व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज की सेटिंग कैसे किया जाता है (whatsapp disappearing)

व्हाट्सएप पर घड़ी का निशान क्या होता है - Whatsapp par ghadi ka nishan kyu hota hai
व्हाट्सएप पर घड़ी का निशान क्या होता है – Whatsapp par ghadi ka nishan kyu hota hai

 व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज को सेट करने के लिए आपको व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होता है जो आपके व्हाट्सएप कांटेक्ट में पहले से मौजूद है मान लीजिए कि आप अपने किसी मित्र के व्हाट्सएप कांटेक्ट पर व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग (whatsapp disappearing) मैसेज का टाइमर लगाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने उस मित्र की प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें उसके बाद से (i) बटन पर क्लिक करें. ये भी पढिए – यूट्यूब पर चैनल का नाम क्या और कैसे रखें

इसके बाद आपको यहां पर व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज का विकल्प मिल जाता है इसे ऑन करें और अपने मनपसंद के अनुसार दिए गए टाइम फॉर्मेट में से कोई एक चुने मान लीजिए कि आपने अपने मित्र के chat के लिए व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज टाइमर को 24 घंटों के लिए सेट किया है तो 24 घंटे के बाद आपके मित्र के व्हाट्सएप प्रोफाइल पर उसके द्वारा भेजे गए चैट जैसे टेक्स्ट मैसेज फोटो वीडियो या डॉक्यूमेंट रिमूव कर दिए जाते हैं

whatsapp disappearing क्या होता है 

 आशा है आप लोग को पता चल गया होगा कि व्हाट्सएप पर घड़ी का निशान क्यों आता है और वाकई में यह घड़ी का निशान नहीं बल्कि व्हाट्सएप का लेटेस्ट फीचर whatsapp disappearing मैसेज का आइकॉन होता है यदि आपको इस तरह की टेक न्यूस पसंद है तो आप हमारे वेबसाइट में megahindi.com रोजाना विजिट करें .ये भी पढ़ें – यूट्यूब चैनल को monetize करने का असली तरीका क्या है

आप चाहे तो हमें कमेंट करके अपने सवाल भी पूछ सकते हैं आप चाहे तो नीचे दिए गए वीडियो को देखकर whatsapp disappearing मैसेज की सेटिंग कर सकते हैं 

Leave a Comment