गूगल ड्राइव का क्या काम है? (google drive kya hai) –आज हम बात करने वाले हैं Google drive के बारे में गूगल ड्राइव क्या है और गूगल ड्राइव का काम क्या है क्या हम इसे यूज कर सकते हैं गूगल ड्राइव कितना safe है और कैसे हम अलग-अलग डिवाइस पर गूगल ड्राइव का इस्तेमाल (use) कर सकते हैं.
“Google drive एक cloud storage सुविधा देने वाला गूगल का प्रोडक्ट है । जो user को अपने जरूरी photo , विडिओ या किसी भी प्रकार का data को cloud पर रखने की सेवा देता है । गूगल ड्राइव में 15 gb स्टॉरिज फ्री मिलता है , google drive app को आप android , ios या दूसरे सभी os पर download कर सकते हैं “
गूगल ड्राइव का मतलब क्या है? (what is google drive in hindi) – सबसे पहले हमें यह जानना चाहिए कि गूगल ड्राइव का मतलब क्या है Google drive एक तरह का क्लाउड स्पेस होता है जहां पर हम किसी फाइलों को सुरक्षित कर सकते हैं रख सकते हैं जैसा की ऊपर हमने पढ़ा की गूगल ड्राइव पर 15 gb का फ्री स्टॉरिज मिलता है और यदि आपको इससे ज्यादा cloud storage की जरूरत है तो आप google drive storage buy कर सकते हैं ।
google drive app का इस्तेमाल करके आप cloud में अपने files / data को रख सकते हैं और “गूगल ड्राइव में रखी गई files को पूरी दुनिया में किसी भी जगह से Username और password की सहायता से Access कर सकते हैं ” इसके अलावा Google drive को हम किसी भी डिवाइस से access कर सकते हैं.

उदाहरण के लिए –
मान लीजिए कि हमारे पास Android phone है और हमने अपने एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करके Google drive का use किया है गूगल ड्राइव में फोटो और file को रख दिया और हम कहीं दूसरे को जाते हैं हमारा फोन को भी किया तो हम किसी दूसरे मित्र का आईफोन (iphone) लेकर अपने google drive cloud storage का use कर सकते हैं.
Google drive app for desktop , Download , बैकअप Photos , 15 GB , How to use google drive
इसके बाद मन में सवाल आता है कि चलो ठीक है यह तो ठीक है कि हम Google drive का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन क्या google drive safe है
गूगल ड्राइव सेफ है क्या? Google drive में store की गई फाइलों को एक सुरक्षित data center पर स्टोर किया जाता है ऐसा गूगल का कहना है और क्योंकि यह गूगल का प्रोडक्ट है तो हम इससे एक तरफ से secure मान सकते हैं. और अपने जो documents वाली जो फाइलें हैं उनको “हम google drive cloud storage में रख सकते हैं और हम किसी भी जगह से इसको free में access कर सकते हैं. Google drive हमें 15gb का storage free में देता है. “
इसका मतलब यह है कि हम Google drive app yaa desktop website में 15 जीबी तक का Photo , videos और pdf file या कोई अन्य documents को रख सकते हैं. हम चाहे तो अपने “फोन में जितने भी Photos है उनका बैकअप बनाकर Google drive पर रख सकते हैं. हम चाहें तो अपने फोन की सभी contact list का backup बनाकर गूगल ड्राइव में रख सकते हैं.”
और जब कभी हमारा Phone गायब हो जाए चोरी हो जाए या फिर बिगड़ जाए तो ऐसे कंडीशन में हम किसी नए Phone में Google drive को एक्सेस (access) कर सकते हैं.
गूगल ड्राइव ऐप डाउनलोड कैसे करें (google drive app android download) | How to download and install Google drive app for desktop and Android
नीचे दिए गए Step को पढ़ने के बाद आप अपने android phone में या फिर desktop के लिए google drive डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं आइए जानते हैं की google drive app android download कैसे करते हैं .
- सबसे पहले Android Phone में google play store app ओपन करें ।
- इसके बाद play store में google drive search करें
- अब Google drive app logo दिखेगा ।
- इसके नीचे install का बटन दिखेगा ।
- install बटन पर क्लिक करें ।
- अब google drive android app download हो जाएगा ।
इस तरीके से आप किसी भी ब्रांड के android phone में Google drive download और install कर के use कर सकते हैं । आइए अब मैं आपको google drive download for windows 11, windows 10 and windows 7 computer , laptop या pc में कैसे download कर सकते हैं ।
How to Download google drive app for desktop | google drive download free Install kaise kare | कंप्युटर में गूगल ड्राइव कैसे डाउनलोड करें | डेस्कटॉप में गूगल ड्राइव डाउनलोड करना सीखें
अब हम आपको google drive download free कैसे करते हैं इसके बारे में बताएंगे । यदि आपके laptop , computer या desktop pc में windows os का कोई भी version installed है तो नीचे दिए गए तरीके से आप google drive app for desktop download और install कर सकते हैं ।
- आपको अपने laptop में microsoft edge web browser ओपन करना है ।
- इसके बाद url बॉक्स में Google chrome app download type and search करें
- इसके बाद दूसरे google drive download website link पर क्लिक करके ओपन करें
- इसके बाद जब laptop में google drive website open हो जाए ।
- तो browser के 3 dot menu पर क्लिक करें ।
- अब आपको यहाँ install as app वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- अब यहाँ google drive install होने से पहले permisson मांगेगा ।
- yes पर क्लिक करें और install app होने दे।
- अब आपके लैपटॉप में गूगल ड्राइव ऐप डाउनलोड हो जाएगा
- इस google drive app को आप android app की तरह ही use कर सकते हैं ।
तो इस प्रकार हमने सिख लिया की pc , laptop , computer में google drive app कैसे download होता है अब आइए जानते हैं की google drive app को use कैसे करते हैं । लेकिन इससे पहले हम google drive app login करना सीखेंगे । नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप google drive app desktop के लिए डाउनलोड कर सकते हैं ।
गूगल ड्राइव ऐप लॉगिन कैसे करते हैं | google drive login desktop | How to login google drive
- pc या मोबाईल में google drive app ओपन करें
- इसके बाद Sign in वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- इसके बाद अपना Email ID type करें (Ex – “xyz@gmail.com”)
- यहाँ पर आप google अकाउंट का gmail id टाइप करेंगे ।
- अब आपको Next बटन पर क्लिक करना है ।
- फिर Password type करना है ।
- पासवर्ड में आप Gmail का पासवर्ड type करेंगे ।
- अब आपको Login बटन पर click करना है ।
- इसके बाद आपका google drive account login हो जाएगा
यदि आपने अपने google अकाउंट में two step verification नहीं लगाया होगा तो आप इसी step से google drive account sign in कर लेंगे । लेकिन यदि आपने Google account में two step verification लगाया होगा तो आपको यहाँ पर otp टाइप करना होगा , इसके बाद ही आप अपने गूगल ड्राइव खाता को लॉगिन कर सकते हैं । तो आशा करता हु की गूगल ड्राइव लॉगिन कैसे करे सवाल का जवाब मिल गया होगा ।
आइए अब जानते हैं “Google drive use kaise karen या how to use google drive in android phone, iphone , desktop”
Google drive use कैसे करते हैं | How to use google drive for desktop
यदि आपको google drive use करना है लेकिन आप नहीं जानते की “Google drive kaise use kare android pc laptop desktop or windows 10 , 11” तो परेशान होने की जरूरत नहीं है ।
अब हम यहाँ पर गूगल ड्राइव को इस्तेमाल करने का तरीका सीखेंगे , तो आइए जानते हैं कि गूगल ड्राइव कैसे यूज करें
Google Drive use कैसे करें | How to use google drive for sharing files
- सबसे पहले phone / pc Google drive app ओपन करें ।
- इसके बाद गूगल ड्राइव लॉगिन करें ।
- इसके बाद right side 3 line पर क्लिक करें ।
- upload file पर click करें ।
- अब जिस folder में file या photo रखना चाहते हैं उसे select करें ।
- इसके बाद upload file बटन पर क्लिक करें ।
- अपने कंप्युटर pc से जो file share करनी है उसे सलेक्ट करें ।
- अब ok बटन फिर upload बटन पर क्लिक करें
- आपके द्वारा select की गई file google drive में upload हो जाएगी ।
- इसके बाद आप इस upload की हुई file को rename , delete , move या web पर share कर सकते हैं ।
Google drive पर upload की गई फोटो , वीडियो या कोई pdf document को आप sharing link द्वारा किसी को शेयर कर सकते हैं और आप चाहे तो गूगल ड्राइव से पीडीएफ़ किसी website / blog पर भी शेयर कर सकते हैं ।
इसी प्रकार आप Google drive app को अपने android phone में भी use कर सकते हैं । फोन में भी आप ऊपर बताए गए तरीके से गूगल ड्राइव में फाइल अपलोड , rename , डिलीट और whatsapp पर link शेयर कर सकते हो ।
गूगल ड्राइव में बैकअप कैसे बनाए | how to google drive backup
आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल फोन की photo , वीडियो और दूसरे जरूरी document को backup के रूप में रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं । आप अपने फोन का बैकअप बना कर google drive में upload करके रख सकते हैं , उदाहरण के लिए मान लीजिए की आपको एक नया फोन खरीदना है और आप पुराने फोन में जो photo , video और files है उन्हे delete नहीं करना चाहते तो आप google ड्राइव में अपने photos , videos और गानों का backup रख सकते हैं ।
Conclusion – Google drive app Download for desktop android and PC Review
आज हमने जाना गूगल ड्राइव क्या होता है और google drive को आप अपने मोबाइल फोन में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं कैसे आप डेक्सटॉप के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा गूगल ड्राइव को कैसे हम अपने मोबाइल फोन के backup को अपलोड करके रखने के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं गूगल ड्राइव को यूज कैसे करें यहां पर मैंने मेरे हिसाब से सभी जानकारी देती है।
यदि आपके मन में गूगल ड्राइव को लेकर कोई और सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। गूगल ड्राइव एक ऐसा ऐप है जिसका इस्तेमाल अपने मोबाइल के फोटो वीडियोस को क्लाउड पर रख सकते हैं। गूगल ड्राइव पर 15 जीबी का क्लाउड स्टोरेज मिलता है।
इसका मतलब यह है कि आप google drive cloud storage पर अपने मोबाइल से 15 GB तक का डाटा अपलोड कर सकते हैं पूरे दुनिया भर में किसी भी जगह से गूगल अकाउंट की मदद से access कर सकते हैं मॉडिफाई कर सकते हैं डिलीट कर सकते हैं और चाहे तो शेयर भी कर सकते हैं।
Google drive से संबंधित जानकारी और FAQ
Q. गूगल ड्राइव में कितना स्टोरेज है?
A. 15 GB, free इससे ज्यादा आप खरीद सकते हैं
Q. क्या दूसरे लोग मेरी गूगल ड्राइव को एक्सेस कर सकते हैं?
A. बिना आपके google account user id password के कोई आपका google ड्राइव एक्सेस नहीं कर सकता ।
Q. गूगल ड्राइव ऐप कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड करें.
A. इसके लिए ऊपर जानकारी दी गई है
Q. क्या गूगल ड्राइव सेफ है ?
A. हाँ , गूगल का product है तो यकीन कर सकते हैं
Q. गूगल ड्राइव किस देश की कंपनी है
A. google drive अमेरिका देश की कंपनी google का एक product है
Q. क्या गूगल ड्राइव को सैमसंग फोन में इस्तेमाल किया जा सकता है?
A. हाँ , किसी भी brand के smartphone में use कर सकते हैं ।
Q. गूगल ड्राइव में क्या-क्या रख सकते हैं ?
A. Photo , video , pdf , apk file , any type file , ms word file , ms excel file , web file , windows app etc
Q. गूगल ड्राइव में कितने जीबी का स्टोरेज मिलता है?
A. 15 GB Free Storage capacity