कॉल हिस्ट्री क्या है , इसके फायदे और नुकसान [call history of any number]

call history kya hai in hindi, call history delete kaise kare ,call history ke fayde , call history ke nuksan , call history kaise nikale , what is call history in hindi

आज बात करेंगे कॉल हिस्ट्री के बारे में . call history क्या होता है ?और काल हिस्ट्री के फायदे और नुकसान क्या है। काल हिस्ट्री से हमें क्या फायदा होता है इसके बारे में जानने से पहले हम जानते हैं आखिर में काल हिस्ट्री क्या होता है ?

“call history हमारे फोन में मिलने वाला एक फीचर्स है जो हमारे टेलीकॉम प्रोवाइडर के द्वारा कंट्रोल होता है”

आज के समय में call history बहुत ही उपयोगी feature है। काल हिस्ट्री का इस्तेमाल करके हम किसी के द्वारा किए गए काल के बारे में जानकारी ले सकते हैं इसके अलावा हम किस को फोन करते हैं उसके बारे में भी call history ki जानकारी मिलती है .

call history क्या होता है , इसके फायदे और नुकसान

call history से हमें कितने देर तक हमने किस से बात की है इसके बारे में जानकारी मिलता है उसी तरीके से कॉल हिस्ट्री में कौन से समय पर हमने किसको फोन किया है इसके बारे में भी जानकारी मिलती है तो कॉल हिस्ट्री से हमारे incoming call और outgoing call के बारे में पूरा रिकॉर्ड मिल जाता है कॉल हिस्ट्री को हम डिलीट भी कर सकते हैं।

कॉल हिस्ट्री क्या है , इसके फायदे और नुकसान [call history of any number]

जब हम किसी को फोन करते हैं तो हमारे फोन में रिकॉर्ड से होता है यह रिकॉर्ड हमारे द्वारा किसी को किए गए Phone call के समय ( call duration) जैसे कि – हमने उस व्यक्ति से कितने समय तक बात किया है और कौन से दिन या कौन से महीने में बात किया है? किस व्यक्ति से बात किया है कितना घंटा (hours) , कितना minute और कितना सेकंड बात किया है यह पूरी जानकारी हमें एक call history feature से मिलती है।

हमें यह तो पता चल गया कॉल हिस्ट्री क्या होता है (what is call history in hindi) आइए जानते हैं कॉल हिस्ट्री यूज करने के फायदे और नुकसान क्या है ?

किसी नंबर का कॉल हिस्ट्री कैसे निकालते हैं (call history of any number) | call log details kaise dekhe | call history check kaise karte hain

  1. अपने फोन के डायलर (call details app) में जाएं.
  2. जिस भी नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं उस पर टैप करें.
  3. इसके बाद हिस्ट्री (history) वाले आइकन पर क्लिक करें.
  4. अब आपके फोन की स्क्रीन पर टाइप किए गए नंबर की संपूर्ण काल हिस्ट्री में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की हिस्ट्री दिखाई देगी।

काल हिस्ट्री (call history in hindi) के फायदे और नुकसान

सबसे पहले हम जानेंगे कॉल हिस्ट्री के फायदे क्या होते हैं और उसके बाद हम बात करेंगे कॉल हिस्ट्री के नुकसान के बारे में वैसे कॉल हिस्ट्री के जितने फायदे हैं उतने ही नुकसान भी हैं अगर गलत तरीके से कॉल हिस्ट्री का इस्तेमाल किया जाए तो कॉल हिस्ट्री के नुकसान है और यदि सही तरीके से call history का इस्तेमाल किया जाए तो कॉल हिस्ट्री के फायदे हैं .

काल हिस्ट्री के फायदे (call history ke fayde in hindi)

  1. कॉल हिस्ट्री से हमें किसी के द्वारा किए गए voice audio call के बारे में पूरी जानकारी मिलती है.
  2. काल हिस्ट्री से हमने किस व्यक्ति से कितने टाइम बात कर लिया हैं इसके बारे में पता चलता है.
  3. कॉल हिस्ट्री से हम कई महीनों तक की जानकारी निकाल सकते हैं.
  4. कॉल हिस्ट्री से हम बिना सेव किए गए कांटेक्ट नंबर को भी दोबारा से देख सकते हैं.
  5. कॉल हिस्ट्री में कितना घंटा कितना मिनट और कितना सेकंड बात की गई है पूरा रिकॉर्ड रहता है।
  6. कॉल हिस्ट्री को हम अपने अनुसार डिलीट कर सकते हैं।
  7. कॉल हिस्ट्री की सेटिंग से हम unknown number को block कर सकते हैं।

यहां हमने काल हिस्ट्री के फायदों के बारे में जानकारी ली अब हम बात करने वाले हैं काल हिस्ट्री के नुकसान क्या क्या हैं?

काल हिस्ट्री के नुकसान (call history ke nuksan)

  1. कोई भी हमारे फोन के dialer app में जाकर हमारी call history को देख सकता है.
  2. कोई भी चाहे तो हमारे call history को delete कर सकता है.
  3. यदि कोई हमारा फोन चुरा लेता है तो हमारे फोन में से एक कॉल हिस्ट्री निकाल सकता है.
  4. कोई हमारे फोन में फिर किसी को फोन करके फिर से कॉल हिस्ट्री को डिलीट कर सकता है.
  5. एक लिमिटेड समय के बाद call history auto delete हो जाती है.
  6. काल हिस्ट्री के जरिए कोई हमारे ऊपर नजर रख सकता है.
  7. कॉल हिस्ट्री से कोई हमारे फोन से पता लगा सकता है कि हमने किस से कितनी बात की है.
  8. कॉल हिस्ट्री को बंद (stop) नहीं किया जा सकता.

तो यहां हमने काल हिस्ट्री के नुकसान के बारे में बात की . हमने यहां देखा की कॉल हिस्ट्री के कुछ फायदे भी हैं और कुछ नुकसान भी हैं यदि कोई हमारे फोन से चाहे तो हमारे call history के बारे में जानकारी ले सकता है .

कॉल हिस्ट्री डिलीट कैसे करें | call history delete kaise kare , delete call history ,view call history , phone call list etc

नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने फोन में या किसी भी फोन से कॉल हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं आइए जानते हैं अपने फोन से कॉल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

कॉल हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका | call history delete karne ka tarika

  1. अपने फोन का डायलर ओपन करें.
  2. इसके बाद जिस भी फोन नंबर की कॉल हिस्ट्री डिलीट करनी है उस पर tap करके hold करें.
  3. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जिनमें आपको डिलीट का ऑप्शन मिलेगा.
  4. डिलीट वाले बटन पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद आपसे परमिशन मांगेगा की क्या आप अपने फोन से इस नंबर का कॉल हिस्ट्री पूरा डिलीट करना चाहते हैं ?
  6. यदि आप अपने phone से इस नंबर से पूरा कॉल हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो
  7. Delete वाले बटन पर क्लिक करें.
  8. और यदि कॉल हिस्ट्री डिलीट नहीं करना चाहते तो cancel बटन पर क्लिक करें.
  9. call history delete करने के बाद आप चाहे तो तुरंत undo बटन पर क्लिक करके इसे रिकवर कर सकते हैं

इस तरह से आप किसी भी नंबर की पूरी कॉल हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं यदि आपने एक बार अपने फोन से कॉल हिस्ट्री डिलीट कर दी फिर डिलीट किए गए फोन नंबर की कॉल हिस्ट्री वापस नहीं ला सकते.

इसलिए कभी भी किसी नंबर की संपूर्ण call hisotry को डिलीट करने से पहले चेक कर लें कि आपको इस नंबर की कॉल हिस्ट्री की जरूरत तो नहीं है इसके बाद ही कॉल हिस्ट्री को डिलीट करें.

Conclusion – about कॉल हिस्ट्री क्या है (what is call history in hindi)

दोस्तों आज हमने सीखा काल हिस्ट्री क्या होता है और काल हिस्ट्री के फायदे और नुकसान क्या हैं इसके साथ ही हमने यह भी देखा कि कैसे हम किसी फोन नंबर की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं और किसी नंबर की कॉल हिस्ट्री डिलीट कैसे करें ?हमने यह भी देखा कि किस तरीके से कोई भी हमारे फोन को यदि चुरा लेता है तो हमारे काल हिस्ट्री का गलत इस्तेमाल कर सकता है इसलिए हमारे फोन में screen lock होना जरूरी है.

कॉल हिस्ट्री फीचर का कुछ लिमिटेशंस होता है जैसे कि हम काल हिस्ट्री को off नहीं कर सकते क्योंकि यह by default सेटिंग होती है. ऐसे में यदि हमारे फोन में कुछ ऐसे नंबर हैं जिनके बारे में हम किसी को बताना नहीं चाहते तो हमें अपने फोन से कॉल हिस्ट्री डिलीट करना होगा.

आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं यदि इस तरह की जानकारी चाहते हैं तो रोजाना मेगा हिंदी वेबसाइट पर विजिट करें आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें

Leave a Comment