Skip to content
Home » Home » 2 तरीकों से सीखे व्हाट्सएप पर लोकेशन भेजना.

2 तरीकों से सीखे व्हाट्सएप पर लोकेशन भेजना.

व्हाट्सएप पर लोकेशन शेयर कैसे करें ? यहां हम आपको whatsapp पर दो तरह से लोकेशन शेयर करना सिखाएंगे? आपको नहीं पता है कि व्हाट्सएप पर लोकेशन कैसे भेजते हैं तो आपको यह पोस्ट पूरा ध्यान से पढ़ना चाहिए. क्योंकि इस पोस्ट में मैंने बहुत ही आसान शब्दों में 2 टिप्स बताई है जिसका इस्तेमाल करने के बाद आप अपना व्हाट्सएप लोकेशन किसी को भी शेयर कर सकते हैं.

व्हाट्सएप पर लोकेशन
व्हाट्सप्प (whatsapp) पर लोकेशन शेयर का तरीका

इसके अलावा यदि आप चाहें तो अपने गूगल मैप (google map) का लोकेशन भी व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं तो whatsapp पर लोकेशन शेयर का तरीका क्या है और कैसे लोकेशन भेजते हैं इसके लिए आप पूरी जानकारी नीचे दी गई है ध्यान से जरूर पढ़ें- अब google से घर बैठे कर भी कोई पैसे कमा सकता है इस आसान tips से

व्हाट्सएप पर लोकेशन शेयर करने के लिए सबसे पहले आपके फोन में व्हाट्सएप होना जरूरी है अपने व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें उसके बाद से उस व्हाट्सएप कांटेक्ट को चुने जिसके साथ आप अपना व्हाट्सएप का लोकेशन भेजना चाहते हैं या फिर सेंड करना चाहते हैं.

आप चाहे तो व्हाट्सएप पर एक से ज्यादा whatsapp contact के साथ अपना लाइव लोकेशन (live location) शेयर कर सकते हैं.

व्हाट्सएप पर लोकेशन शेयर करने का जो फीचर्स है वह काफी समय पहले ही आ चुका है लेकिन कई सारे लोगों को इसके बारे में जानकारी ना होने के कारण व्हाट्सएप के इस फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं इसलिए यहां नीचे दिए गए तरीके कोशिश कर वे आसानी से व्हाट्सएप पर किसी भी दोस्त के साथ अपना लाइव लोकेशन ट्रांसफर कर सकते हैं.

व्हाट्सएप पर लोकेशन सेंड करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप – (whatsapp par live location kaise dale)

  • सबसे पहले whatsapp app को ओपन करें.
  •  इसके बाद जिसे लोकेशन शेयर करना है उस प्रोफाइल को चुने.
  •  अब आपको नीचे दिए गए मैसेज वाले बॉक्स के साइड में जो location icon है उस पर क्लिक करें.
  • इस जगह पर व्हाट्सएप के कई सारे फीचर्स मिलते हैं.
  •  यहीं पर आपको location नाम का फीचर्स भी मिलेगा.
  • Location वाले आइकन पर क्लिक करें.
  •  अब व्हाट्सएप लोकेशन वाले permission को ऑन कर दें.
  • इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर एक मैप दिखाई देगा.
  •  जिसमें आपका लाइव लोकेशन show होने लगता है.
  • अब नीचे दिए गए send बटन पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद आपका live location चुने हुए प्रोफाइल पर भेज दिया जाएगा. 

ऊपर दिए गए व्हाट्सएप टिप्स (whatsapp tips) का इस्तेमाल करके आप लोग अपने व्हाट्सएप पर किसी को भी अपना लाइव लोकेशन भेज सकते हैं और इसके लिए आपको कुछ स्टेप ही करने पड़ते हैं नीचे दिए गए Tips – 2 में हम आपको गूगल मैप से व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन शेयर (share live location on whatsapp) करने का तरीका बताने वाले हैं इसके लिए नीचे दिए गए टिप्स 2 को ध्यान से पढ़ें 

व्हाट्सएप पर लोकेशन सेंड करने का दूसरा तरीका स्टेप बाय स्टेप (Google map se whatsapp par live location kaise bheje)

यदि आप कहीं पर ट्रैवलिंग कर रहे हैं और ट्रैवलिंग करते समय गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो नीचे दिए गए टिप्स का इस्तेमाल करके आप लोग गूगल मैप से डायरेक्ट व्हाट्सएप पर किसी को भी अपना लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं या भेज सकते हैं. ये भी पढ़ें – hdfc बैंक के मालिक की कहानी सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

 व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन भेजने पर जो फीचर मिलता है उसके मुकाबले गूगल मैप में लोकेशन शेयर करने का एडवांस फीचर मिलता है जिसमें आप ट्रैवलिंग के समय के साथ गूगल मैप लोकेशन शेयर कर सकते हैं.

 गूगल मैप लोकेशन व्हाट्सएप पर शेयर करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को ध्यान से देखें –

Whatsapp location send kaise kare 2 tips by ram k prajapati

गूगल मैप का लोकेशन व्हाट्सएप पर कैसे शेयर करें Tips 2

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google आइकॉन पर क्लिक करें.
  •  गूगल के इस आइकॉन में आपको गूगल मैप्स (google map) का ऐप मिलेगा.
  • गूगल मैप को ओपन करें और.
  • टॉप राइट साइड में अपने your profile आइकन पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद लोकेशन शेयरिंग (location sharing) पर क्लिक करें.
  •  अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर permission देने के लिए एक पेज ओपन होगा.
  •  आपको परमिशन ऑन (permission setting on) कर देना है.
  •  इसके बाद  प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद लोकेशन शेयरिंग पर दोबारा क्लिक करें.
  •  अब नीचे की साइड में आपको आपका गूगल मैप लोकेशन शेयर (google map location sharing) करने के लिए कई सारे विकल्प मिलेंगे.
  •  जिसमें आपको व्हाट्सएप,  शेयर में ,  जीमेल एप ,  ब्लूटूथ ,  गूगल ड्राइव , इंस्टाग्राम ,  फेसबुक मैसेंजर जैसे विकल्प दिखाई देते हैं. 
  •  यदि गूगल मैप लोकेशन को व्हाट्सएप पर शेयर करना चाहते हैं तो.
  •  व्हाट्सएप एप आईकॉन पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद आप जिससे व्हाट्सएप पर अपना लाइव लोकेशन (live location) भेजना चाहते हैं.
  • Whatsapp contact पर अपना गूगल मैप लोकेशन सेंड कर दें.

इस प्रकार आप गूगल मैप से अपना लोकेशन व्हाट्सएप ऐप पर किसी  को भी भेज सकते हैं और जब कोई आपके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करेगा तो वह गूगल मैप पर आपका लाइव लोकेशन देख सकेगा.

व्हाट्सएप पर लोकेशन शेयर कैसे करते हैं.  या व्हाट्सएप पर लोकेशन कैसे भेजते हैं. | share your live location via Google map on whatsapp जानिए पे पाल का मालिक कौन है और कैसे शुरू हुई बिलियन डॉलर की कंपनी जो सिर्फ ईमेल से पैसे भेजने का काम करवाती है

यहां दिए गए जानकारी में हमने आपको google map और व्हाट्सएप के जरिए अपना लाइव लोकेशन (live location) शेयर करना और भेजने का तरीका सिखाया है जिसमें पूरी जानकारी दी गई है.  इसके अलावा यदि आप व्हाट्सएप से जुड़ी हुई कोई जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल टाइप करें. 

 आप हमें इस पोस्ट (Whatsapp live location sharing tips) के बारे में अपनी राय भी दे सकते हैं.  या अगला पोस्ट आप किस विषय पर पढ़ना पसंद करेंगे उसके लिए आप नीचे कमेंट में अपने विषय टाइप करके बताएं या कांटेक्ट पेज पर ईमेल के माध्यम से भी आप हमें अपना विषय बता सकते हैं. 

यदि आपको व्हाट्सएप पर लोकेशन शेयर करने का तरीका (location sharing tips) पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ व्हाट्सएप पर और फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इस तरह के टेक्निकल पोस्ट (Technical post) की जानकारी पढ़ने और सीखने के लिए हमारे वेबसाइट megahindi.com पर रोजाना विजिट करें.