फेसबुक प्रोफाइल में Link डालने का तरीका | Facebook Tips 

“FACEBOOK PAGE ME LINK KAISE DALE – Instagram , youtube and twitter , whatsapp link ko facebook me kaise add kare , fb me instagram link kaise dale , fb me youtube kaise add kare , facebook me social media kaise link kare , facebook tips “

फेसबुक प्रोफाइल में link कैसे डालते हैं। facebook page एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से आप लोग अपने दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट जैसे – इंस्टाग्राम, यूट्यूब और ट्विटर के साथ अन्य कई सारे सोशल मीडिया अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। fb me link kaise add kare

फेसबुक प्रोफाइल में Link डालने का तरीका | Facebook Tips 

फेसबुक पेज में लिंक करने से वह भी आपके फेसबुक पेज और प्रोफाइल से दूसरे सोशल मीडिया प्रोफाइल तक पहुंच सकता है और आपके सोशल मीडिया अकाउंट को चेक कर सकता है फॉलो कर सकता है इसलिए फेसबुक पेज में लिंक ऐड करना जरूरी हो जाता है।

q

आज हम आपको फेसबुक प्रोफाइल और पेज में सोशल मीडिया अकाउंट के लिंक को कैसे ऐड करते हैं इसके बारे में जानकारी देंगे।

फेसबुक पेज और प्रोफाइल में instagram,  youtube और ट्विटर का लिंक कैसे डालते हैं | facebook me social media link kaise dale

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप से फेसबुक अकाउंट को login कर लेना है।
  • अब आपको अपने फेसबुक के प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको यहां पर 3 dot सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आप को edit profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Iske bad aapko yahan per about ka option dikhai deta hai about wale option per click Karen।
  • about वाले ऑप्शन की नीचे सोशल मीडिया लिंक add करने का विकल्प मिलता है।
  • आपको जिस भी सोशल मीडिया अकाउंट के link को फेसबुक में add करना हो उसे सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद नीचे के बॉक्स में उस सोशल मीडिया अकाउंट के लिंक को टाइप करें या कॉपी paste कर दें।
  • अब आपको ऊपर के साइड में save बटन पर क्लिक कर लेना है।

इस प्रकार आप फेसबुक प्रोफाइल में सोशल मीडिया लिंक को ऐड कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहें तो दूसरे सोशल मीडिया लिंक जैसे व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर के साथ अन्य वेबसाइट का लिंक भी डाल सकते हैं।

फेसबुक में व्हाट्सएप का लिंक कैसे डालें | facebook me whatsapp link kaise add kare

Facebook account mein WhatsApp ka link dalna bhi social media account ke link dalne jaisa hi hai.

facebook me whatsapp , youtube and instagram link kaise add kare trick

फेसबुक अकाउंट में व्हाट्सएप का लिंक डालने से पहले आपके पास व्हाट्सएप का लिंक कैसे निकालते हैं इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए तो आइए जानते हैं व्हाट्सएप का लिंक कैसे जनरेट करते हैं।

WhatsApp का लिंक जनरेट कैसे करें | fb me whatsapp kaise add kare | link kaise dale

  • सबसे पहले whatsapp app को अपने मोबाइल में ओपन करें।
  • अब 3 dot ऊपर क्लिक करें।
  • Settings  वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपके व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर के साइड में दिए गए qr-code पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहां पर क्यूआर कोड (qr code) दिखाई देगा जो कि आपके व्हाट्सएप अकाउंट का है आपको qr code के साइड में share वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहां पर व्हाट्सएप वाले बटन पर क्लिक कर लेना है उसके बाद से अपने मैसेज व्हाट्सएप पर क्लिक करके send कर देना है तो आपके व्हाट्सएप कांटेक्ट पर आपके व्हाट्सएप का link generate हो जाएगा।
  • इसके बाद सिंपली आप उस लिंक पर touch करें आपका whatsapp link copy हो जाएगा।
  • अब आपको फेसबुक प्रोफाइल को ओपन करके about वाले सेक्शन में जाकर व्हाट्सएप लिंक को पेस्ट कर देना है
  • और फिर save कर देना है
  • इस तरीके से आप लोग अपने व्हाट्सएप का लिंक फेसबुक में ऐड कर सकते हैं।

तो ऊपर बताया गया तरीके से आप लोग अपने social media link के साथ ही whatsapp account का लिंक जेनरेट कर सकते हैं और फेसबुक प्रोफाइल में link ऐड कर सकते हैं जिसके कारण जो भी चाहे तो आपको फेसबुक के द्वारा whatsapp पर contact कर सकता है।

फेसबुक प्रोफाइल में सोशल मीडिया लिंक कैसे ऐड करें | Facebook me link add kaise kare

ऊपर बताए गए तरीका से आप लोग अपने फेसबुक प्रोफाइल और पेज में किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट का लिंक ऐड कर सकते हैं और अपने व्हाट्सएप अकाउंट का लिंक जनरेट करके अपने फेसबुक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं जिससे कोई भी आपके फेसबुक अकाउंट से डायरेक्ट आपके यूट्यूब ,इंस्टाग्राम, टि्वटर और व्हाट्सएप अकाउंट पर कांटेक्ट कर सकता है।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा आप नीचे कमेंट करके बताइए इस तरह की रोचक जानकारी के लिए आप मेरा हिंदी (megahindi.com) वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें आप चाहे तो नीचे दिए गए वीडियो को देखकर भी फेसबुक प्रोफाइल में सोशल मीडिया link को ऐड करने का तरीका सीख सकते हैं इस तरह के वीडियो के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को लाइक करें।

1 thought on “फेसबुक प्रोफाइल में Link डालने का तरीका | Facebook Tips ”

Leave a Comment