Skip to content
Home » Home » Laptop me ram kaise dekhe: लैपटॉप में SSD, CPU, HDD कैसे देखें

Laptop me ram kaise dekhe: लैपटॉप में SSD, CPU, HDD कैसे देखें

Laptop Me Ram Kaise Dekhe- यदि आप अपने लैपटॉप के RAM को check करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि लैपटॉप में रैम चेक कैसे करते हैं और आप अपने लैपटॉप में कितना रैम यूज़ हो रहा है कितने जीबी का रैम आपके लैपटॉप में डाला गया है यह सब जानकारी निकालना चाहते हैं.

Laptop me ram aur ssd hdd processor kaise check kare

वैसे मैं आपको जो आज तरीका बता रहा हूं उस तरीके से आप लैपटॉप में रैम चेक कर सकते हैं इसके साथ ही आप चाहें तो अपने लैपटॉप के Processor ,हार्ड डिस्क और सॉलि़ड स्टेट ड्राइव स्टोरेज भी चेक कर सकते हैं.

लैपटॉप में रैम चेक करने के कई सारे तरीके हैं जिनमें से मैं आपको सबसे आसान तरीका बता रहा हूं.

यहां पर मैं आपको दो तरीके बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में रैम चेक कर सकते हैं.

Laptop में RAM कैसे चेक करें| लैपटॉप में रैम चेक करने का पहला तरीका

  1. सबसे पहले अपने लैपटॉप की सेटिंग को ओपन करें.
  2. इसके बाद आपको system वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  3. अब आपके सामने यहां पर एक पेज ओपन होगा उसको scroll करके नीचे की साइड में जाना है.
  4. नीचे की साइड में आपको About नाम का ऑप्शन मिलेगा
  5. आपको अबआउट (about) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  6. अब आपके सामने आपके पीसी की सभी इंफॉर्मेशन दिखाई देगी जिसमें आपके लैपटॉप में installed RAM के बारे में भी जानकारी होगी.

यहां दिए गए तरीके से आप अपने लैपटॉप का रैम, लैपटॉप के प्रोसेसर की जानकारी , लैपटॉप में कौन सा विंडो वर्जन है , और laptop की storage का पता लगा सकते हैं.

अब मैं आपको लैपटॉप में रैम चेक करने का दूसरा तरीका बताने वाला हूं . इस तरीके से आप अपने लैपटॉप के hard disk drive, Solid state drive, graphics card, CPU और processor के बारे में जानकारी निकाल सकते हैं.

इसी तरीके से आप अपने कंप्यूटर के बारे में जानकारी निकाल सकते हैं.

आइए जानते हैं laptop मे RAM check करने का दूसरा तरीका कौन सा है.

लैपटॉप में रैम कैसे चेक करें ? Laptop के हार्ड डिस्क ड्राइव, सॉलि़ड स्टेट ड्राइव, ग्राफिक्स कार्ड, सीपीयू और प्रोसेसर के बारे में जानकारी कैसे निकाले

इस तरीके के लिए आपको माउस से सिर्फ दो-तीन क्लिक करने हैं.

  1. सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप के टास्कबार पर राइट क्लिक करना है/
  2. इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा
  3. पहला task manager और दूसरा taskbar settings
  4. आपको टास्क मैनेजर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  5. इसके बाद आपके लैपटॉप की screen पर एक windows ओपन होगी.
  6. यहां पर आपको पहले से ही कुछ startup apps data दिखाई देगा.
  7. आपको सिंपली यहां पर एक Performance का tab दिखाई देगा.
  8. इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर सीपीयू ,मेमोरी ,जीपीयू ,हार्ड डिस्क, इन सब के ऑप्शन दिखाई देंगे.
  9. आपको सिंपली memory वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  10. यही आपके laptop का रैम है इसमें जितना जी भी दिखाई दे रहा है वह आपके लैपटॉप में installed ram है

Laptop Me Ram Kaise Dekhe yaa लैपटॉप में रैम कैसे चेक करें

जैसे आप यहां Memory पर क्लिक करते हैं तो आपको नीचे की साइड में पूरी डिटेल आ जाएगी कि आपके लैपटॉप में कितने जीबी रैम (GB RAM) है और आपके लैपटॉप में रैम की स्पीड कितनी है . और आपके laptop के RAM के बारे में जानकारी निकाल सकते हैं

इसी तरीके से आप SSD पर क्लिक करके अपने लैपटॉप में सॉलि़ड स्टेट ड्राइव स्टोरेज का पता लगा सकते हैं.

इसी प्रकार आप CPU वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने लैपटॉप के प्रोसेसर के बारे में जानकारी पर हैं. इसी प्रकार आप HDD पर क्लिक करके अपने लैपटॉप के हार्ड डिस्क के बारे में पता लगा सकते हैं.

KB , GB , MB और TB का फुल फॉर्म क्या है

घर बैठे गूगल से पैसे कमाने का तरीका सीखें

कंप्यूटर में हिंदी टाइप करने का तरीका सीखे

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका सीखें

कॉल फॉरवर्डिंग कैसे काम करता है इसके फायदे नुकसान क्या है

मणिपुर की घटना का मास्टरमाइंड कौन है

Laptop me ram kaise dekhe