B c o m ka full form – कौन करता है B.Com, fees & University

बीकॉम (B c o m) का फुल फॉर्म होता है बैचलर ऑफ कॉमर्स (bachelor of commerce) । बैचलर ऑफ कॉमर्स यानी बीकॉम (b com) करने वाले छात्र बिजनेस (business) के सेक्टर में अपना कैरियर बनाते हैं यानी जिसे किसी भी कंपनी या दुकान का लेखा-जोखा रखना हो या पैसे से होने वाले लेन-देन का हिसाब करना वह या शेयर मार्केट (share market) से जुड़ी हुई गतिविधि में  अपना कैरियर बनाना हो तो ऐसे लोग बीकॉम की पढ़ाई करते हैं। 

b com ka full form in hindi
b com ka full form in hindi

 बीकॉम (bcom) की पढ़ाई करने के लिए किसी भी छात्र या छात्रा को 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है बीकॉम एक ग्रैजुएट लेवल का डिग्री प्रोग्राम होता है .

जैसे किसी छात्र को इंजीनियर बनने के लिए बीएससी (BSc) करना होता है या इंजीनियरिंग की दिशा में जाने के लिए b. tech करना होता है उसी प्रकार पैसे से जुड़ी हुई कामकाज देखने और करने के लिए b com सेक्टर होता है बीकॉम 1 डिग्री है जो 3 वर्ष का होता है (bcom is a three year degree program)। 

 किसी भी बैंक में चार्टर्ड अकाउंट (ca) का काम करने के लिए बीकॉम की डिग्री होना जरूरी होता है।  

जैसे 12वीं के बाद हम बायोलॉजी सेक्टर में और 12वीं के बाद इंजीनियर बनने के लिए किसी स्नातक डिग्री (bachelor degree) का होना जरूरी होता है उसी तरह से व्यवसाय (business) से जुड़ी हुई कामकाज करने या व्यवसाय करने या व्यवसाय के सेक्टर में काम करने के लिए बीकॉम की डिग्री (bcom degree) होना जरूरी होता है.। 

Bcom ka full form , in hindi and english – बीकॉम का फुल फॉर्म और जानकारी हिंदी में 

 बीकॉम का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कॉमर्स होता है.

 बीकॉम का फुल फॉर्म हिंदी में  – व्यवसाय में स्नातक डिग्री

B com ka full form in english = bachelor of commerce

B meaning = ” Bachelor “

Com meaning = “Commerce”

b com meaning = “bachelor of commerce”

what is the total fees of b com –

बीकॉम (bcom) की पढ़ाई करने के लिए कितनी फीस लगती है इसके बारे में जानकारी

बीकॉम की पढ़ाई करने के लिए जो अच्छी यूनिवर्सिटीज है वहां पर ₹760000 से लेकर 1200000 रुपए और कहीं-कहीं 1500000 रुपए लगते हैं.  यदि आप टॉप लेवल की यूनिवर्सिटी से बीकॉम (b com top university) की पढ़ाई करते हैं तो बीकॉम की पढ़ाई करने के लिए कम से कम ₹760000 फीस लगते हैं. 

B Com की पढ़ाई करने के लिए जैसा कॉलेज चुनेंगे उसके हिसाब से फीस स्ट्रक्चर होता है बड़े कॉलेज में बड़ी Fees लगती है आप चाहे तो बीकॉम की पढ़ाई करने के लिए ओपन यूनिवर्सिटी का सहारा ले सकते हैं ओपन यूनिवर्सिटीज से बीकॉम की पढ़ाई करने में आपको  300000 से ₹700000 तक का खर्च आ सकता है.

यदि आप बीकॉम अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (bcom undergraduate program) किसी बड़े यूनिवर्सिटी से करेंगे तो ₹800000 से लेकर ₹1000000 का एक अमाउंट विचार कर रख सकते हैं . ये भी पढिए घर बैठे पैसे कमाएं

लेकिन यदि बीकॉम की डिग्री (b com ki degree) हासिल करने के लिए ओपन यूनिवर्सिटी का सहारा लेते हैं तो यह अमाउंट घट जाता है और 500000 रुपए के खर्च में आप बीकॉम की डिग्री हासिल कर पाएंगे.

B c o m ka full form – Conclusion 

अगर यहां पूरे जानकारी को छोटे से पैराग्राफ में लिखा जाए तो आप देखेंगे कि बीकॉम की डिग्री (B com ki degree) एक व्यवसायिक काम करने वाले के लिए जरूरी होता है .

यदि आप फाइनेंसियल सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो B.com की degree अति आवश्यक है इसके अलावा यदि आप बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहते हैं तो भी आपको भी B.com की डिग्री लेनी चाहिए या फिर आप इससे जुड़े हुए डिप्लोमा प्रोग्राम (diploma program) कर सकते हैं. 

Bcom fees – बीकॉम की फीस की बात करें तो बीकॉम करने के लिए यदि आप बड़े कॉलेज का चुनाव करते हैं तो वहां पर कम से कम 760000 लाख रुपए से लेकर 12 लाख और 1500000 रुपए तक जा सकता है .लेकिन यदि आप किसी ओपन यूनिवर्सिटी से बीकॉम की डिग्री हासिल करना चाहते हैं तो आप ओपन यूनिवर्सिटी (open university) से 500000 के रेंज में बीकॉम की पढ़ाई कर सकते हैं.


आपको यहां दिए गए जानकारी  समझने में कैसी लगी आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और इस तरह की जानकारी के लिए हमारे website  megahindi.com पर रोजाना विजिट करें.

Leave a Comment