Laptop कैसा खरीदे सिर्फ 40000 रुपये में | How to buy a best laptop under 40000

आज हम जानेंगे लैपटॉप (laptop) कैसे खरीदें सिर्फ ₹40000 में जो कि हमारे लिए best लैपटॉप हो. जिसे हम किसी भी ब्लूटूथ स्पीकर को connect कर सके. जिसका इस्तेमाल हम यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए कर सके. जिसका इस्तेमाल हम अपने पढ़ाई में कर सकें. ऐसा लैपटॉप जिस पर हम internet search कर सकें. ऐसा लैपटॉप जिस पर हम basic work कर सकें.

और ₹40000 के रेंज में ऐसा कैसा लैपटॉप हो जिस पर हम छोटे-मोटे gaming भी कर सकें तो आइए जानते हैं सिर्फ ₹40000 में best laptop कैसा हो सकता है?

यह भी पढ़िए- गूगल अकाउंट का पासवर्ड कैसे पता किया जाता है

सबसे पहले जानते हैं कि बेस्ट लैपटॉप कैसा होता है?

Laptop कैसा खरीदे सिर्फ 40000 रुपये में  How to buy a best laptop under 40000

बेस्ट लैपटॉप उसे कहा जा सकता है कि हम उसे अपने कार्य के लिए इस्तेमाल करें लेकिन वह हैंग ना करें और जैसा हमारा कार्य हो उस पर अच्छी स्पीड के साथ अच्छा performance से उसको हम एक best laptop कह सकते हैं.

एक ऐसा लैपटॉप जिसे हम जिस कार्य के लिए खरीद रहे हैं वह कार्य बहुत ही आसानी से कर सके और हमें कोई प्रॉब्लम ना हो ऐसे लैपटॉप को हम best laptop की category में रख सकते हैं.

यह भी पढ़िए- गूगल play pass क्या होता है

ऐसा लैपटॉप जिसमें हम ब्लूटूथ स्पीकर को कनेक्ट कर के गाने भी सुन सके और bluetooth air pod का इस्तेमाल करके भी सॉन्ग और वीडियो सुन सके ऐसे laptop को हम बेस्ट ले सकते हैं.

हर किसी के लिए जरूरत के हिसाब से जो laptop उसकी कार्य को आसान बना दे उससे उसके लिए बेस्ट लैपटॉप कहा जा सकता है अब आइए जानते हैं कि ₹40000 के आसपास हमें किस प्रकार का लैपटॉप खरीदना चाहिए ताकि हमारे सभी कार्य आसान तरीके से हो सके.

यह भी पढ़िए – घर बैठे कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए

Laptop कैसा खरीदे सिर्फ 40000 रुपये में | How to buy a best laptop under 40000

यहां कुछ बातें बताई गई हैं जो आपको ₹40000 के आसपास आपके लिए बेस्ट लैपटॉप खरीदने में मदद करेंगे. किसी भी लैपटॉप के उस price range में मिलने वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से मापा जाता है कि वह लैपटॉप कैसा होता है.

₹40000 में हमें ऐसा laptop लेना चाहिए जिसमें सब कुछ अपने हिसाब से हो और जिस काम के लिए हम लैपटॉप खरीद रहे हैं उसके लिए वह लैपटॉप बेस्ट हो.

नीचे दिए गए पॉइंट में हम आपको ₹40000 के रेंज में कुछ ऐसे स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे जो आपके लैपटॉप में होने चाहिए.

  1. आपके लैपटॉप में कम से कम 4GB का रैम होना चाहिए. और यह राम ddr4 टाइप का रैम होना चाहिए.
  2. आपके लैपटॉप में कम से कम 14 इंच का डिस्प्ले होना चाहिए ताकि आप आसानी से लैपटॉप की स्क्रीन पर अपने कार्य को कर सके.
  3. आपके लैपटॉप में 1tb हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) होना चाहिए ताकि आप अपने लैपटॉप में किसी भी तरह की फाइल को सेव करके रख सके और आपको मेमोरी की प्रॉब्लम से ना jujhna पड़े.
  4. ₹40000 वाले लैपटॉप में ब्लूटूथ ,वाईफाई ,इथरनेट और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का 4G या 5G नेटवर्क सपोर्ट होना चाहिए ताकि हम आज के 5G नेटवर्क से अपने लैपटॉप में इंटरनेट चला सके.
  5. आपके लैपटॉप में यूएसबी पोर्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, और एचडीएमआई पोर्ट (HDMI Port) के साथ सभी जरूरी पोर्ट होने चाहिए ताकि आपके लैपटॉप की कनेक्टिविटी बेहतर हो सके और आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की डिवाइस को कनेक्ट करने में असुविधा ना हो.
  6. आपके लैपटॉप में कम से कम 256gb का SSD memory होना चाहिए जिसका इस्तेमाल आप अपने लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करने के लिए करते हैं क्योंकि SSD मेमोरी फास्ट होती है और इसकी speed ज्यादा होती है तो इसकी वजह से आपके लैपटॉप में कभी भी ऑपरेटिंग सिस्टम hang नहीं करेगा और आपका लैपटॉप परफॉर्मेंस देगा.
  7. ₹40000 वाले लैपटॉप में intell का प्रोसेसर होना चाहिए ताकि आप का लैपटॉप सभी तरह की files को अच्छे तरीके से प्रोसेस कर सके और आपका लैपटॉप अच्छे से परफॉर्मेंस दे सके. एक अच्छे परफॉर्मेंस वाले लैपटॉप का प्रोसेसर जरूरी है कि वह अच्छी कंपनी का हो ऐसे में इंटेल का प्रोसेसर काफी बेस्ट प्रोसेसर माना जाता है.
  8. ₹40000 के अंदर खरीदे जाने वाले laptop में नई पीढ़ी का प्रोसेसर होना चाहिए. अगर आपके लैपटॉप में नई पीढ़ी का प्रोसेसर नहीं होगा तो आपका लैपटॉप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सपोर्ट नहीं करेगा. और आपका लैपटॉप भी स्लो रहता है.
  9. आपके लैपटॉप में tPM 2.0 सपोर्ट करना चाहिए ताकि आने वाले नई टेक्नोलॉजी का ऑपरेटिंग सिस्टम आपके लैपटॉप में इंस्टॉल किया जा सके. आपने देखा होगा कि जब विंडो 10 के बाद windows 11 लांच हुआ तो कई सारे लैपटॉप पर विंडो 11 इंस्टॉल नहीं किया जा सकता था जिस लैपटॉप में टीपीएम 2.2 सपोर्ट करता हूं उसी लैपटॉप में विंडो इंस्टॉल किया जा सका.
  10. आपके laptop में कैच मेमोरी (cache memory) ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए . कैच मेमोरी आपके लैपटॉप में लगे हुए रैम की स्पीड को बढ़ा देता है जिससे आपका लैपटॉप फास्ट काम करता है.

यहां मैंने आप लोग को ₹40000 तक के laptop में क्या कुछ होना चाहिए इसके बारे में मैंने जानकारी दे दी है यदि आप लोग को यही जानकारी वीडियो मे देखना है तो आप यहां पर दिए गए वीडियो को देखकर पता लगा सकते हैं कि ₹40 , 000 तक के लैपटॉप में क्या specification और feature होना चाहिए

Post Ko share karen aur megahindi website par dobara aaye ..

1 thought on “Laptop कैसा खरीदे सिर्फ 40000 रुपये में | How to buy a best laptop under 40000”

Leave a Comment