रेफरल कोड ( Referral Code ) क्या होता है और यह कैसे मिलता है ?

आज हम जानेगे Referral Code Kya hota hai ? रेफरल कोड क्या होता है , और यह कैसे मिलता है यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं , तो आपने Referral Code के बारे में तो थोड़ा बहुत जानते होंगे , और यदि नहीं भी जानते हैं , तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपलोगो को Referral Code के बारे में पूरी जानकरी दूंगा। ऑनलाइन Product हो या ऑफलाइन इंटरनेट पर जितने भी डेवलपर और कम्पनीज है वो अपने प्रोडक्ट जैसे किसी ऐप के डाउनलोड और अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए मतलब अपने ऐप को ज्यादा डाउनलोड के लिए यूजर चाहिए होता है।

और users बढ़ने के लिए लगभग सभी कंपनीज रेफरल प्रोग्राम का इस्तेमाल करती रहती है। इससे यूजर और कंपनी दोनों को एक साथ फायदा होता है , जैसे कम्पनी या ऐप डेवेलपर के रेफर प्रोग्राम इस्तेमाल करने से उसके कस्टमर में बढ़ोतरी होती है , जो नॉर्मल मार्केटिंग आईडिया से काफी ज्यादा होता है। और यदि यूजर Refer Code का यूज़ करता है , तो यूजर को कुछ रूपये दिए जाते हैं। ये भी पढिए – गूगल सिक्युरिटी कोड क्या होता है और कैसे इस्तेमाल करें

रेफरल कोड ( Referral Code ) क्या होता है
रेफरल कोड ( Referral Code ) क्या होता है

जब कोई नया एप्प और website या किसी और तरह के प्रोडक्ट वाली कम्पनी ऑनलाइन मार्किट में आती है , तो उसका पहला और अंतिम लक्ष्य अपने कस्टमर की संख्या को बढ़ाना होता है , क्युकी जिसके पास जितना अधिक ग्राहक होंगे , उस कम्पनी के प्रोडक्ट की selling उतनी ही होगी यानी सेल भी उतनी ही बढ़ेगी। और इसके लिए कम्पनी के पास दो ऑप्शन होता है , पहला की वो बैठ कर ग्राहक के आने का इंतजार करे और दूसरा इंटरनेट पर विज्ञापन दें। लेकिन रेफर और अर्न प्रग्रोम सभी के लिए दूसरे अन्य विकल्प से बेहतर तरीका है , किसी भी प्रोडक्ट के लिए यूजर की संख्या में बढ़ोतरी करना।

असल में रेफरल वाला तरीका भी प्रोडक्ट मार्केटिंग का एक तरीका है। ये वाला सिस्टम ज्यादातर आपको किसी खास तरह के एप्प में ज्यादा देखने को मिलेगा , जिसमे जिसमे रियल मनी कमा सकें। जैसे ड्रीम११ और माय11 सर्किल , इसमें आप रियल पैसे कमा सकते हैं , हालांकि इस टाइप की कंपनी लगातार अपने यूजर की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार रेफर एंड अर्न का प्रोग्राम चलाती है। क्युकी जो अच्छी कम्पनी होती है , वो जानती है बिज़नेस को बढ़ाना है , तो कस्टमर के बीच में रहना होगा , और इसलिए Referral स्कीम हो या विज्ञापन , किसी भी तरीके से मार्किट में बना रहा समझदारी होती है। ये भी पढिए – गूगल सिक्युरिटी कोड क्या होता है और कैसे इस्तेमाल करें

रेफरल कोड ( Referral Code ) क्या होता है

रेफरल कोड या रेफरल लिंक एक तरह का ट्रैकिंग कोड होता है , जिससे ये पता किया जा सकता है , कि शेयर किये गए ऐप या कोई वेबसाइट में कितने लोगों ने Referral Code का इस्तेमाल किया है और जो भी यूजर इस रेफरल कोड का इस्तेमाल करता है , उसे ऐप कंपनी की तरफ से कुछ रियल मनी (Real Cash) दिए जाते हैं , रेफरल प्रोग्राम में कुछ कंपनी अलग अलग तरह के बोनस स्कीम भी देती है , और इस Referral Code से कंपनी को भी पता चलता है , कितने लोगों ने उसका प्रोडक्ट यूज़ किया , या उसके कस्टमर की संख्या में कितना इजाफा हुआ है।

रेफरल कोड (Referral Code) में एक यूनिक Code दिया गया होता है , जिससे ये पता चलता है , की कितने लोंगो ने ऐप या वेबसाइट को साइन अप किया है , यदि कोई एप के रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के लिंक को शेयर करता है , तो उस लिंक में Referral Code होता ही है , और जब आपके दोस्त और रिश्तेदार आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक पर क्लिक करके आपका रेफरल कोड Enter करता है , तो इससे आपको कमीशन मिलता है , और ये कमीशन कितना होगा , ये उस एप या वेबसाइट की कंपनी निर्धारित करती है।

Referral Code से किसको फायदा

यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है , तो कभी ना कभी आपको आपके किसी दोस्त ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक और व्हाट्सएप्प में किसी एप का लिंक भेजा होगा , और इसके साथ एक कोड [xxxxxx] भी बताते है , ये कोड अंको में दिया गया होता है , ये कोड यूनिक रेफरल कोड होता है , जो एप में रेफरल स्कीम में मिलता है , और यदि आप उस लिंक से उस एप या वेबसाइट में साइन अप करते हैं , इसके साथ आपके दोस्त द्वारा Referral Code Enter करते हैं , तो आपको दोस्त को कुछ कमीशन मिलता है , लेकिन इससे आपको और एप डेवलपर कंपनी दोनों का फायदा होता है।

अब पहले कम्पनी को क्या फायदा होता है , इसकी जानकारी दे लेते हैं , ऊपर हमने पढ़ा की जब कोई कंपनी किसी नया ऐप और वेबसाइट मार्केट में लेकर आती है , तो इसे यूजर चाहिए होता है , यानी हर किसी को अपने प्रोडक्ट के लिए कस्टमर की जरुरत तो होती ही है। जैसे ऑफलाइन मार्किट में कमिशन एजेंट काम करता है , उसी तरह से यहाँ ऑनलाइन की दुनिया में Referral Scheme यानी Referral Program काम करता है। और यही कारण है कि इंटरनेट पर सभी ऐप डेवलपर कभी ना कभी रेफरल प्रोग्राम का इस्तेमाल तो करता ही है।

यदि हम इसको एक उदाहरण से समझे तो , ड्रीम 11 एप एक ऐसी ही कंपनी है , जिसका एप और वेबसाइट दोनों है , वैसे लगभग हर एप की वेबसाइट होती ही है , ड्रीम 11 एप को करोडो की संख्या में लोग यूज़ करते हैं। लेकिन फिर भी ये कंपनी अपने यूजर की संख्या बढ़ाने के लिए काम करती है , और आज भी अपने प्रॉडक्ट के लिए रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चलाती है और इसके अलावा ये कम्पनी विज्ञापन भी देती है।

Referral प्रोग्राम से इस कंपनी को अपने नए और पुराने यूजर को कमीशन देना पड़ता है , और इस तरीके से इनके यूजर तेज़ी से बढ़ जाते हैं। इस तरीके से कोई भी कम्पनी अपने यूजर और ग्राहक की संख्या बढ़ा सकती है , क्युकी इससे कम्पनी और यूजर दोनों को फायदा होता है , इसलिए मार्किट करने का ये तरीका सस्ता और अच्छा माना जाता है। कंपनी भी खुश और यूजर भी खुश , क्युकी Referral प्रोग्राम से जब कोई भी यूजर की को Referral Code link share करता है , और कोई इस लिंक से Sign up या किसी प्रोडक्ट को buy करता है , तो इस Referral Link को शेयर करने वाले को कमीशन के रूप में पैसे मिलते हैं।

रेफरल कोड (Referral Code) कैसे बनायें और ये कैसे मिलेगा

सबसे पहले आप जिस एप से पैसे कमाना चाहते हैं , उस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और इस एप पर अपना अकाउंट बनायें। अकाउंट बनाने के लिए आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी दोनों की जरूरत होगी। किसी किसी एप में सिर्फ जीमेल आई डी से ही काम हो जाता है।

एक बार जब आपका इस ऐप पर अकाउंट बन गया , तो इसके बाद आपको ऐप के रेफर एंड अर्न वाला ऑप्शन देखना है , इसके बाद जब आपको रेफर एंड अर्न प्रोग्राम का ऑप्शन मिल जाए तो , आपको इसपे क्लिक करना है। इसके बाद आपको रेफरल कोड और इसका शेयर लिंक मिल जाएगा।

इस तरीके से आप कोई भी एप के Referral Code प्रोग्राम का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं , और ये ऑप्शन हर यूजर के लिए खुला होता है , यानी हर कोई इस तरीके का यूज़ करके एप से पैसे कमा सकता है , इस प्रोग्राम के तहत जितने ज्यादा लोगो को आप इस एप में जोड़ोगे आप उतना ज्यादा पैसे कमाओगे यानी कम्पनी आपको उसी के अनुसार पैसे देगी।

End : अब आपको रेफरल कोड क्या होता है ? और यह कैसे और कहाँ से मिलेगा ? इसके अलावा आप रेफरल लिंक से पैसे कैसे कमा सकते हैं , इसके बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी। वैसे जो लोग ऑनलाइन की दुनिया में फ्री में पैसे कैसे कमाएं वाला ऑप्शन ढूढ़ रहे है , तो उनके लिए रेफर एन्ड अर्न प्रोग्राम काफी बेहतर विकल्प है क्युकी इससे कंपनी और user दोनों को फायदा मिलता है।

और ये आपकी क्षमता के ऊपर है , की आप कितना कमाना चाहते हैं , क्युकी जितना ज्यादा आप रेफर लिंक और रेफरल कोड से यूजर ऐड करेंगे , कंपनी द्वारा आपको उतने ही ज्यादा रूपये मिलेंगे। और यदि अब इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कोई रेफर लिंक आपको मिलता है , तो आप समझ लेना कि यहाँ से यदि आप अकाउंट बनाते हैं , तो आपके दोस्तों या लिंक भेजने वाले को पैसे मिलेंगे , इसके साथ आप इसे ज्वाइन करके रेफरल प्रोग्राम शरीरी कर सकते हैं। इस रिलेटेड कोई सवाल पूछना है , तो आप निचे कमेंट में लिखें।

ये भी पढ़े –

ये भी पढ़ें –

2 thoughts on “रेफरल कोड ( Referral Code ) क्या होता है और यह कैसे मिलता है ?”

Leave a Comment