संघर्ष से सफलता की कहानी | Motivational story in hindi

संघर्ष से सफलता की कहानी (struggle to success) – संघर्ष जरूरी इसलिए है क्योंकि हर इंसान के जीवन में संघर्ष होता ही है | जो जितना संघर्ष करेगा उसका जीवन उतने ही उजाले में होगा| संघर्ष से क्यों बचे संघर्ष ही तो जीवन की आत्मा है| जितना कठिन संघर्ष होगा उतनी ही शानदार हमारी जिंदगी होगी|

अब मैं शुरुआत करती हूं एक ऐसी कहानी की इसको पढ़कर आपको भी अपनी जिंदगी मे संघर्ष है या नहीं| संघर्ष नहीं होगा तो जिंदगी में कितना भुगतना पड़ेगा वह भी आपको इस कहानी में पढ़ने को मिलेगा|

संघर्ष जरूरी है - Motivational story in hindi

संघर्ष से सफलता की कहानी | rat to rich story in hindi | kisan ki story

एक किसान था | वह भगवान से बहुत ही नाराज हो गया था| किसान मेहनती भी बहुत था| मगर उसके खेत में अनाज अच्छा नहीं होता था| कितनी भी देखभाल कर ले पर खेतों में फसल खराब ही हो जाती थी कभी सूखा पड़ जाता था, तो कभी बाढ़ आ जाती थी, कभी तेज धूप तो, कभी तेज आंधी कोई ना कोई कारण से उसकी फसल खराब हो ही जाती थी|

एक दिन किसान गुस्से में आसमान की ओर देखकर भगवान से कह रहा था है भगवान आपको लोग पालनहार मानते हैं| और सब कहते हैं कि आप ही है जिसकी इच्छा के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता| मगर मुझे लगता है कि आप छोटी बात भी नहीं जानते|

आपको तो यह भी नहीं पता कि खेती-बाड़ी कैसे करते हैं अगर आपको पता होता तो उसी समय जो बाढ़ आंधी तूफान आते रहते हैं वह नहीं आते| ये भी पढे – 150 से ज्यादा motivational quotes जो ज़िंदगी बदल दें

अगर आप मुझे यह खुशी दे दे कि मैं जो चाहूं ऐसा मौसम बना सकता हूं तो मैं अन्न के भंडार कर दूंगा|

संघर्ष और सफलता की कहानी | एक किसान और भगवान की कहानी

भगवान इस किसान के तीखे वाक्य सुनकर मुस्कुरा रहे थे और वह किसान के सामने प्रकट होकर बोले “मैं आज से तुझे यह शक्ति देता हूं कि अपनी खेती को तुम अपनी इच्छा से और अपने ही मौसम से बना सकोगे मैं उसमें बिलकुल ही दखल नहीं दूंगा तुम्हारी इच्छा से ही सब कुछ होगा”

किसान को मिला वरदान | संघर्ष हौसला पर शायरी बोलने लगा किसान | hindi short story

किसान ने तो खुश होकर गेहूं की फसल अपने खेतों में लगाई |जब उसे लगा कि धूप चाहिए तो खेतों को धूप मिल गई पानी चाहिए तो बरसना चालू हो गया आंधी तूफान बाढ़ कुछ उसने अपने खेतों में आने नहीं दिया||

और आखिरकार ऐसी फसल हुई कि कभी नहीं हुई थी| ये भी पढिए – गरीब से आमिर बनने की जबरजस्त कहानी

हरी भरी लहराती फसल देखकर वह मन ही मन बहुत खुश हो गया और सोचने लगा कि अब सबूत के साथ भगवान को दिखाऊंगा कि इसे कहते हैं शक्ति का सही उपयोग |देखा मेरी फसल कैसी लहराने लगी है|

कुछ दिन बीते और फसल का काटने का समय हुआ किसान बहुत ही उत्सुकता से फसल को काटने के लिए गया पर जैसे ही उसकी नजर गेहूं की बालियों पर गई | तो उसने अपना सिर पीट लिया और वह रोने चिल्लाने लगा|

गेहूं की एक भी बलिया के अंदर गेहूं का दाना ही नहीं था| सारी बालिया अंदर से खाली थी| किसान बहुत ही दुखी हो गया और रोते-रोते भगवान को फिर पुकारने लगा

” हे प्रभु तुमने यह मेरे साथ किया?

तुमने मुझे कौन सी सजा दी

” भगवान बोले” पुत्र यह तो होना ही था

तुमने पौधों को संघर्ष करने का मौका ही नहीं दिया |

ना तुम ने उन्हें आंधियों से जुड़ने दिया, ना तेज बारिश सहन करने दी, एक भी चुनौती का सामना करने ही नहीं दिया| इसलिए सारे पौधे अंदर से खोखले रह गए हैं”

जब आंधी तूफान तेज बारिश टूट पड़ती है तभी पौधे अपने आप को बचाने के लिए संघर्ष करते है | इसी संघर्ष में उसको बल पैदा होता है ,जिसमें शक्ति मिलती है ,ऊर्जा होती है ,यही ऊर्जा पूर्ति होने से गेहूं के दानों की फसल अच्छी होती है

इस तरह हमारे जीवन में भी संघर्ष जरूरी है

आग में तपना ,गलना और हथोड़े से पीटना जैसे संघर्ष आते रहते हैं| कोयले का टुकड़ा हीरा तभी बनता है जब वह हथौड़े का गरम प्रहार सहन करता है| तभी उसे उच्च दाम मिलते हैं|

इसी तरह यदि हमारी जिंदगी में कोई संघर्ष ही ना हो, चुनौती ही ना हो, तो हम गेहूं की बालियों की तरह खोखले रह जाएंगे हमारा कोई अस्तित्व नहीं रहेगा”

“अगर ना खाई चोट दो पत्थर से भगवान की प्रतिमा कैसे बनती” इसी लाइन पर हम सीख सकते हैं कि अगर हमारे जीवन में संघर्ष नहीं होगा तो हम अंदर से खोखले रहेंगे और ना ही हमें जिंदगी जीने का कोई मजा नहीं रहेगा\

इस पोस्ट में दी गई जानकारी एक मोटिवेशनल स्टोरी के रूप में आपके सामने लाए हैं| कि आप भी अपने जिंदगी में संघर्ष को आने दे| संघर्ष से डरे नहीं क्योंकि संघर्ष नहीं रहेगा तो आपकी जिंदगी का कोई मकसद नहीं रहेगा|

कई लोग संघर्ष, मुश्किल, चुनौती इन सब शब्दो से डरते हैं|

मैं उन लोगों को कहना चाहती हूं कि अगर परिस्थितियां आपके हिसाब से ही रही तो कभी आप चुनौतियों का सामना नहीं कर सकेंगे, और आपकी जिंदगी में जो खुशी लहरानी चाहिए वह खुशी लहराती नहीं दिखी थी|

1 thought on “संघर्ष से सफलता की कहानी | Motivational story in hindi”

Leave a Comment