What is nft – “एनएफटी क्या होता है” NFT kya hota hai

What is nft – nft kya hota hai एनएफटी क्या होता है – एनएफटी क्या होता है काफी लोगों का इस पर सवाल था (what is nft in hindi ) एनएफटी क्या होता है तो हमने सोचा कि इसके बारे में कुछ जानकारी आप लोग को देनी बहुत जरूरी है क्योंकि यह एक trending topic है मतलब इस समय nft trend में चल रहा है और “एनएफटी का मतलब होता है नॉन फंगीबल टोकन” कहने का मतलब यह है कि digital asset है .

what is nft stand for – “NFT is a non fungible token” एनएफटी का मतलब होता है नॉन फंगीबल टोकन

NFT (एनएफटी) क्या होता है (what is nft digital asset in hindi)

 मान लीजिए कि आपने कोई एक वस्तु का निर्माण किया है लेकिन मालिक आप है आपने एक painting बनाई आप इसे ऑफलाइन किसी पेपर पर बना सकते हैं या फिर आप चाहे तो कंप्यूटर पर भी बना सकते हैं लेकिन बात यह है कि आजकल copy/paste का जमाना है कोई भी किसी भी चीज को कॉपी कर लेता है लेकिन NFT एक ऐसा technology कह सकते हैं है जो आपको एक online token प्रोवाइड करता है जिससे आप हमेशा उसके मालिक बने रहेंगे जिस चीज का निर्माण आप करते हैं.

NFT (Non-Fungible Token) meaning in hindi

NFT कोई Text document जैसा हो सकता है एनएफटी कोई art हो सकता है जिसे आपने बनाया हो NFT कोई films हो सकती है जिसे अपने शूट किया हो NFT कोई इमोजी हो सकती है कोई भी एक asset हो सकता है इसे एक digital asset कहा जा सकता है या फिर इसे एक ऑनलाइन की दुनिया में एक ऐसा asset कहा जा सकता है की एनएफटी एक डिजिटल ऐसेट है (NFT is a digital asset) जो आपको एक अधिकार देता है कि आप इसके हमेशा मालिक बने रहेंगे

एनएफटी (NFT) कैसे बनाएं (how to make nft Digital asset 2022 )

NFT क्या होता है इसके बारे में आपने जानकारी ले ली अब बात आती है एनएफटी कैसे बनाया जाए (how to make nft digital asset)तो आपको बता दे internet की दुनिया में कोई चीज ऐसा नहीं है जो अधूरा हो और अगर कोई वस्तु अधूरी है तो उसे पूरा बहुत जल्द लोग कर सकते हैं और लोग कर भी रहे हैं एनएफटी बनाने के लिए ऐसे बहुत सारी वेबसाइट है जो online tool प्रोवाइड कर रही है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने computer या लैपटॉप पर या यूं कहें तो अपने स्मार्टफोन में भी एनएफटी (nft) बना सकते हैं.

एक बार आपने NFT बना दिया फिर आप इसके मालिक हमेशा के लिए बन जाएंगे क्योंकि हमने ऊपर आपको बता दिया है एनएफटी का मतलब होता है Non-Fungible Token मतलब एक ऐसा टोकन जो यह बताता है कि इसका मालिक सिर्फ एक है एक तरह से यह NFT creator को अधिकार देता है आप हमेशा इसके मालिक बने रहेंगे और यदि कोई इसे खरीदता है या कोई भेजता है तो इसमें से कुछ 10 % royalty income आपको हमेशा मिलता रहेगा. 

What is nft - "एनएफटी क्या होता है" NFT kya hota hai
What is NFT and what are Nft examples

 यह इसी तरीके से है जिस तरीके से मान लीजिए कि आपने कोई book लिख दी है और उसे कसी book publisher को बेच दिया है जब कोई भी आपके किताब को खरीदेगा तो उसमें से रॉयल्टी इनकम आपको मिलती रहती है उसी तरीके से एनएफटी (nft) जब भी कोई खरीदेगा तो आपको royalty income आपको मिलती रहती है लेकिन यह रॉयल्टी इनकम आपको किसी भी मुद्रा में नहीं मिलने वाली यह आपको क्रिप्टोकरंसी में मिलने वाली है.

 क्रिप्टो करेंसी में ही इसका लेनदेन होता है कहने का मतलब यह है कि इस पूरे ग्रुप पर कोई भी इसे खरीद सकता है और भेज सकता है और ऐसे में यदि आप रुपए में लेनदेन करेंगे तो यह असंभव होता है इसलिए क्रिप्टोकरंसी यानी blockchain के जरिए ही इसे खरीदा और बेचा जा सकता है और इसमें जो भी रॉयल्टी इनकम आपकी बनती है आपके खाते में convert होकर रुपए में या डॉलर में जो भी आप चाहे ले सकते हैं.

 एनएफटी मार्केटप्लेस क्या होता है (what is nft marketplace in hindi)

NFT क्या होता है और कैसे बनाया जाता है आपको जानकारी मिल गई है अब जानिए एनएफटी मार्केट पैलेस क्या होता है मार्केट पैलेस उसे कहते हैं जहां पर कोई भी सामान खरीदा और बेचा जाता है इसी तरीके से एनएफटी जहां पर खरीदा और बेचा जाता है. उस जगह को मार्केटप्लेस कहते हैं .

यह Marketplace एक website हो सकती है जहां से आप किसी भी देश से या फिर किसी भी artist थे या फिर किसी भी क्रिएटर से online nft marketplace से आप अपने लिए NFT खरीद सकते हैं और आपको इसका भुगतान भी Cryptocurrency में करना पड़ेगा .

सबसे पहले आपको इन मार्केट पैलेस पर अपना account बनाना होता है और एक बार जब आपका अकाउंट बन गया तब आप किसी भी एनएफटी को खरीद सकते हैं और भेज भी सकते हैं.

NFT stocks क्या होता है what is nft stocks in hindi? 

एनएफटी कोई भी इंसान बना सकता है आप भी बना सकते हैं यदि आपको एनएफटी बनाने आता है लेकिन ऐसे कई सारे छोटे मोटे या बड़े लेवल पर कंपनियां NFT Assets का निर्माण करवाती हैं .

 और ऐसे में वह इन कंपनियों को लिस्ट कर सकती हैं किसी भी share market में शेयर मार्केट में NFT stocks उसी तरीके से खरीदा और बेचा जाएगा जिस तरीके से किसी भी कंपनी के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं.

यदि आपको लगता है किसी खास एनएफटी के बारे में कि यह NFT stocks  फ्यूचर में बहुत ज्यादा डिमांड में आ सकता है तो आप उसे NFT Stocks को खरीद सकते हैं और होल्ड करके रख सकते हैं जिसे आप फ्यूचर में बेचकर ढेर सारा profit कमा सकते हैं.

NFT से पैसे कैसे कमाए?  (How to make money from nft asset in hindi)

  1. सबसे पहले आपको एक NFT बनाना पड़ेगा.
  2.  आप ऑनलाइन NFT maker websites से एनएफटी बना सकते हैं.
  3. इसके बाद आपको NFT marketplace पर अपलोड करना होगा.
  4. NFT मार्केट प्लेस पर अपलोड करने के बाद आपको एनएफटी का Price देना होगा.
  5. NFT को बनाने से पहले आपको NFT websites या marketplace पर एक account बनाना पड़ेगा.
  6. NFT marketplace पर आपको अपने बैंक अकाउंट को ऐड करना पड़ेगा जिससे कोई भी आपके एनएफटी को खरीदे उसका payment आपके खाते में हो जाए.
  7. एनएफटी marketplace से किए गए भुगतान को एनएफटी मार्केटप्लेस आपके native करेंसी में convert कर देगा.
  8. NFT से हुए income से कुछ हिसाब NFT marketplace को देना होता है यह ऑटोमेटिक deduct हो जाएगा मार्केट पहले स्कोर कुछ fee तभी देना होगा जब कोई भी एनएफटी खरीदता है इससे पहले कोई भी कमीशन मार्केटप्लेस को देना नहीं होता है.
  9. यदि आप NFT से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप किसी दूसरे क्रिएटर का NFT buy करके sell कर सकते हैं.
  10. जब भी आप NFT buy करेंगे और sell करेंगे तो इसका 10 % income जो इसका पहला मालिक होगा उसे मिल जाएगा.

हमने आज क्या सीखा एनएफटी के बारे में-

हमें ऐसी का एनएफटी क्या होता है (NFT kya hota hai) और एनएफटी मार्केटप्लेस (nft marketplace) क्या होता है एनएफटी कैसे बनाया जा सकता है (nft kaise banaye) और एनएफटी से पैसे कैसे कमाए (nft se paise kaise kamaye) यदि आपको ऊपर बताई गई सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप नीचे कमेंट करके हमारा उत्साह बढ़ा सकते हैं और ऐसे ही रोचक जानकारी को अपने मित्रों के साथ भी व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप मैं शेयर करें .

यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछे हम आपके सवाल का जवाब बहुत जल्द ही प्रोवाइड करेंगे. यदि आप ऐसे ही जानकारी हमेशा पढ़ना और सीखना चाहते हैं तो megahindi.com वेबसाइट पर हमेशा विजिट करें.

    1 thought on “What is nft – “एनएफटी क्या होता है” NFT kya hota hai”

    Leave a Comment