Youtube चैनल के नाम रखने के 20 जरुरी Tips | 2023 प्रो गाइड

Youtube चैनल के नाम रखने के 20 जरुरी Tips – Youtube channel के लिए नाम रखने के लिए आपको कुछ नियम फॉलो करने चाहिए , जिसका आपके यूट्यूब ब्रांड नाम ( choose Youtube Brand Channel name) पर बहुत असर पड़ता है। क्योकि ये यूट्यूब चैनल का नाम कब बड़ा ब्रांड बन जाएगा ये आपको भी नहीं पता। यदि आपने अभी अपने चैनल का नाम कुछ अटपटा सा रख दिया और आपका कोई Youtube वीडियो वायरल हो जाये तो आप रातो रात एक सक्सेसफुल youtuber (यूटूबर) बन सकते हैं। यदि आप youtube यूट्यूब पर एक सफल youtuber बनना चाहते हैं , तो निचे ये आर्टिकल जरूर पढ़िए – Successful youtuber कैसे बन सकते हैं पूरी जानकारी हिंदी में

यूट्यूब चैनल का नाम (Youtube Channel) एक brand नाम होता है और लोग इस नाम से ही आपको पहचानते हैं , कहने का मतलब है कि शुरुआत में यूट्यूब पर आपकी पहचान आपके youtube channel naam से ही होती है , फिर ये चैनल नाम जैसे जैसे आप बड़ा बनते जाते हैं , आपका यूट्यूब चैनल एक ब्रांड जैसा बनता जाता है। इसलिए जब भी आप अपने लिए एक youtube (यूट्यूब) चैनल बनायें , अपने चैनल का नाम बहुत सोच और समझकर ही रखें। Youtube par channel ka naam kya rakhe hindi me ये भी पढ़िए – यूट्यूब चैनल का नाम क्या और कैसे रखें हिंदी में जानकारी लें

youtube के लिए एक बेस्ट चैनल नाम रखने के लिए ही हमने ये पोस्ट आप जैसो के लिए लिखा है , यदि पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताएं , क्या पता इस जानकारी के बाद आपका mood चेंज हो जाए और आपका youtube channel का नाम (youtube channel ka brand name) एक नया ब्रांड बन जाए , उसके बाद तो आप हमें भूल ही जाएंगे। खैर कोई बात नहीं हम पॉइंट पर आते हैं , आइये जानते हैं यूट्यूब चैनल का नाम रखने के लिए टिप्स – ये भी पढ़िए – Youtube Channel (यूट्यूब) के लिए चैनल नाम की पूरी लिस्ट हिंदी में जानकारी

Youtube (यूट्यूब) चैनल के लिए नाम कैसे रखें 20 टिप्स (Tips) इन हिंदी (20 Channel Name tips in hindi )
Youtube (यूट्यूब) चैनल के लिए नाम कैसे रखें 20 टिप्स (Tips) इन हिंदी (20 Channel Name tips in hindi Pro Guide )

Youtube (यूट्यूब) चैनल के लिए नाम कैसे रखें 20 टिप्स (Tips) इन हिंदी (20 Channel Name tips in hindi )

  1. अपने चैनल के लिए पहले आप अपनी niche decide करें।
  2. अपने चैनल को ब्रांड बनने के लिए थोड़ा समय दें और टॉपिक रिसर्च करें।
  3. इसके बाद 2 से 4 दिन अपने interest के बारे में विचार करें।
  4. खुद से एक प्रश्न पूछे ये चैनल किस लिए बनाऊं ?
  5. अब कई सारे चैनल नाम आईडियाज की लिस्ट बनायें
  6. जरुरत पड़े तो google सर्च की हेल्प जरूर लें इससे आपको ट्रेंड चैनल नेम के बारे में जानकारी मिलेगी।
  7. कुछ नाम सर्च के लिए आप youtube search engine का इस्तेमाल करें।
  8. यूट्यूब पर बड़े youtuber के चैनल नाम देखें और फिर विचार करें।
  9. किसी दूसरे चैनल का नाम कॉपी ना करें।
  10. किसी बड़े youtuber के चैनल का नाम कॉपी ना करें।
  11. अपने ऊपर विश्वास रखें और खुद के चैनल नाम को एक मॉर्डन नेम दें।
  12. यूट्यूब के लिए channel naam की 2 से 3 लिस्ट बनायें।
  13. ध्यान दें – आपका यूट्यूब चैनल नाम आपकी पहली पहचान है।
  14. इसको ऐसे वैसे बिलकुल ना रखें प्रॉपर research जरूर करें।
  15. youtuber channel name generator (यूट्यूब चैनल नेम जनरेटर) का इस्तेमाल करें।
  16. अपने niche (Topic) के अनुसार अपना चैनल नाम रखें।
  17. कॉमेडी चैनल के लिए टेक चैनल नाम (Tech channel naam) ना रखें।
  18. टेक चैनल के लिए कॉमेडी या दूसरी केटेगरी का चैनल नाम बिलकुल ना रखें।
  19. यदि आप अपने चैनल से लोगों को इंस्पॉयर करना चाहते हैं तो मोटिवेशनल चैनल का नाम रखें।
  20. motivational channel का नाम किसी दूसरे के चैनल के नाम पर मत रखें।

Youtube channel name hindi में तभी रखें जब आप हिंदी में यूट्यूब वीडियो बना रहें हो , कुल मिलकर यदि आप अपने Youtube Channel के लिए नाम ढूढ रहें हो , तो इसको थोड़ा समय दें हमारे यूट्यूब चैनल नेम टिप्स (Youtube channel name tips) को बार बार पढ़ें और फिर अपने चैनल का नाम सोचें और हाँ आप हमे कमेंट के माध्यम से अपने चैनल का नाम भेजें हम इसपे हमारी राय बता सकते हैं। इस पोस्ट को अपने दूसरे मित्रो के साथ शेयर करें अपने कुछ सवाल हो तो बेझिझक कमेंट में लिखें और भेजें। धन्यवाद ये भी पढ़ें – How to choose a channel name in english Pro guide with Backlinko website

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

1 thought on “Youtube चैनल के नाम रखने के 20 जरुरी Tips | 2023 प्रो गाइड”

Leave a Comment