यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर के पैसे देता है.

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे आखिरी युटुब कितने सब्सक्राइबर के पैसे देता है और यूट्यूब कितने व्यूज के पैसे देता है और यूट्यूब इनकम को हम कैसे कैलकुलेट कर सकते हैं कि यूट्यूब 1000 views के कितने पैसे देता है. 

यदि आपका यूट्यूब चैनल है और आप यह जानना चाहते हैं कि यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर के पैसे देता है तो इसका शार्ट में मैं आप लोग को जवाब दे दूंगी यूट्यूब हमे सब्सक्राइबर के पैसे नहीं देता है”

 यूट्यूब हमे , हमारे youtube videos पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन (ads) के लिए पैसे देता है और यह विज्ञापन भी हाई वैल्यू और लो वैल्यू के होते हैं. 

[high cpc keyword ads & low cpc keyword ads]

“High cpc keyword pay youtuber more money and low cpc keyword pay youtuber less money”

 हाई वैल्यू विज्ञापन और लो वैल्यू विज्ञापन

यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर के पैसे देता है.
youtube subscriber income kitni hoti hai

 हाई वैल्यू विज्ञापन और लो वैल्यू विज्ञापन का मतलब यह होता है कि यदि आपके यूट्यूब चैनल पर जो वीडियो है उसकी कैटेगरी हाई CPC वाले keywords से मैच करती है तो आपके चैनल पर जो वीडियो है.

उस पर जो विज्ञापन दिखाया जाएगा वह high revenue और high cpc rate वाले विज्ञापन दिखाए जाते हैं . 

जिससे आपको कम youtube views पर भी ज्यादा यूट्यूब इनकम होती है. 

“Less youtube views = more youtube income”

Youtube subscriber ke kitne paise milte hain

 वहीं पर यदि आपकी युटुब चैनल पर दिखाए जाने वाले वीडियो ads का keyword low cpc की रेंज में आता है तो आपके चैनल पर जो views आते हैं उनकी youtube income कम होगी. 

 यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर के पैसे देता है ? how much youtube subscribers income ?

यूट्यूब हमें सब्सक्राइबर के पैसे नहीं देता यूट्यूब पर अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए और यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (ypp) से पैसे कमाने के लिए हमें अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइब का एक माइलस्टोन पूरा करना होता है और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होता है. यह भी पढ़िए की – यूट्यूब पर 4000 घंटे का वॉच टाइम कैसे पूरा करें?

“YPP = youtube partner program”

 यूट्यूब में सब्सक्राइबर्स के पैसे नहीं देता यूट्यूब में हमारे वीडियो पर चलाए जाने वाले ads के पैसे देता है यदि आप के वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा ऐड (vigyapan) दिखाए जाएंगे तो आपकी youtube income भी ज्यादा होगी यदि आप के वीडियो पर कम advertising दिखाए जाएंगे तो आपके videos से जो आपकी युटुब इनकम होगी वह भी कम होगी.

‘ Advertising / Ads meaning = विज्ञापन / जाहिरात / प्रचार / ऐड ‘

यह भी पढ़ लीजिए – अपने यूट्यूब चैनल का वॉच टाइम कैसे देखें?

यूट्यूब पर सब्सक्राइब बढ़ाने से क्या फायदा होता है ? Subscribers growth benefits

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर के पैसे नहीं मिलते इसका मतलब यह नहीं है कि हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब बढ़ाने का कोई फायदा नहीं मिलता । 

यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा लेते हैं तो आपके चैनल पर वीडियो publish करते ही boost youtube views मिल जाते हैं। 

 जो आपके यूट्यूब चैनल के वीडियो को Youtube search तक पहुंचाते हैं और यह आपके चैनल के videos को viral (rank) करने में अहम भूमिका निभाते हैं। आप अपने video का seo करके भी views हासिल कर सकते हो ।

 इसलिए आपको अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए .

यदि आपके यूट्यूब चैनल पर ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब होंगे तो इससे आपके चैनल पर वीडियो को देखने वालों की संख्या ज्यादा होगी और इससे आप के वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आएंगे.

और इस वजह से आप के वीडियो पर यूट्यूब ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन दिखाएगा और आपकी युटुब इनकम ज्यादा से ज्यादा हो जाएगी.

 इसलिए यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स को बढ़ाने पर focus किया जाता है और यह हमारे यूट्यूब चैनल के ग्रोथ में अहम होता है यदि आपकी यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स कब होंगे .

तो आपको यूट्यूब सर्च से views लाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा और जब तक आप का वीडियो वायरल नहीं होता तब तक आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसे नहीं कमा सकते. 

यूट्यूब हमें कितने सब्सक्राइबर्स पहला अवार्ड देता है ? | youtube play button award

यूट्यूब हमारे चैनल पर पहले 1000 सब्सक्राइबर्स कंप्लीट होने पर हमें बधाई देता है और इस 1000 सब्सक्राइबर पूरे होने के बाद जब हमारे चैनल का वॉच टाइम 4000 घंटे का कंप्लीट हो जाता है तो हम अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर लेते हैं .

और इससे हम अपने आने वाले videos views पर आने वाले विज्ञापन ads के जरिए पैसे कमा सकते हैं. 

वहीं पर जब हमारे channel पर एक लाख subscribers complete हो जाते हैं तो यूट्यूब हमें silver play button award के रूप में देखकर हमें पुरस्कारइत करता है । 

इसके बाद यूट्यूब से सब्सक्राइबर पूरा होने और Award मिलते रहने का सिलसिला शुरू हो जाता है . 

जैसे कि जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो जाए तो यूट्यूब आपको GOLDEN PLAY BUTTON AWARD के रूप में देता है. 

“1 MILLION = 10 LAKH”

“1 MILLION SUBSCRIBERS = 10 LAKH SUBSCRIBERS”

 अंतिम शब्द – यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर के पैसे देता है ?

आज हमने सीखा की यूट्यूब हमें कितने सब्सक्राइबर के पैसे देता है और कितने व्यूज के पैसे देता है हमने यहां पर देखा कि यूट्यूब ना तो हमें views के पैसे देता है और ना ही subscribers के पैसे देता है। 

 यूट्यूब हमें हमारे वीडियो पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन (advertising) से होने वाली कमाई का 55% हिस्सा हमें youtube income के रूप में देता है और 45% हिस्सा खुद रखता है.

 यानी यदि आपको अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने हैं तो आपको अपने वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाने होंगे और यदि आपके चैनल पर सब्सक्राइब बढ़ते जा रहे हैं तो भविष्य में आपके चैनल से होने वाली कमाई पर इसका असर पड़ेगा और आप अपने Youtube चैनल से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

 वहीं पर यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई आपकी वीडियो की category और cpc rate पर भी निर्भर करती है कि आपके चैनल पर जो वीडियो हैं वह किस कैटेगरी के वीडियो हैं . 

और किसने पर बनाए गए हैं यदि आपके चैनल पर जो वीडियो हैं वह कॉमेडी वीडियो है तो आपको ज्यादा views में कम सीपीसी रेट के हिसाब से युटुब इनकम होती है . 

वहीं पर यदि आपके चैनल पर जो videos है वह फाइनेंस और टेक्निकल कैटेगरी के हैं तो आपकी यूट्यूब चैनल की कमाई high cpc rate के हिसाब से होती है जोकि कॉमेडी वीडियो वाले CPC से कहीं ज्यादा होती है.

 यूट्यूब चैनल पर जो comedy videos होते हैं उन पर ज्यादा views होते हैं इसलिए दिखाए जाने वाले विज्ञापन low cpc rate वाले मिलते हैं जिससे 1000 youtube views पर Cpm कम मिलता है। 

“cpm = cost per miles”

 वहीं पर टेक्निकल और फाइनेंस विज्ञापन वाले वीडियो पर views कम रहते हैं और इनसे मिलने वाला cpc और cpm काफी high रहता है इससे आपके युटुब income पर भी असर दिखता है. 

इस तरह की इंफॉर्मेशन जानकारी के लिए आप हमारे मेगा हिंदी साइट पर रोजाना विजिट करें और हमारे वीडियो देखने के लिए मेगा हिंदी चैनल को सब्सक्राइब कर ले 

Leave a Comment