गूगल प्ले कंसोल (google play Console) क्या होता है इसके बारे में जानने से पहले हमे ये जानना होगा की गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store ) क्या होता है। प्ले स्टोर एक ऑनलाइन अप्प पब्लिशर है , जिसपे हम एंड्राइड एप्प (Android app) पब्लिश करते हैं।
गूगल प्ले स्टोर का यूज़ हम लोग खुद का एप्प पब्लिश करने और प्ले स्टोर पर पहले से अवेलेबल एंड्राइड एप्प को इनस्टॉल (Install ) करने में करते हैं।
आजकल हम सभी एंड्राइड एप्प इंस्टालेशन करने में google play स्टोर का ही यूज़ करते हैं , इसी तरह यदि हमे Ios यानी Iphone पर कोई एप्लीकेशन इनस्टॉल करना हो तो Apple store का यूज़ करते हैं।
Google Play Console क्या होता है :
हमने ये जाना की कोई भी एंड्राइड एप्प अपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर का इस्तेमाल करते है , लेकिन गूगल प्ले कंसोल का काम गूगल प्ले स्टोर के बैकग्राउंड में रहने वाले डाटा को मेन्टेन करने में होता है।

गूगल प्ले कंसोल का इस्तेमाल आप प्ले स्टोर पर apps एंड games को मैनेज करने के लिए करते हैं , और इसके साथ google play console का यूज़ करते हुए आप अपने एप्प मोनेटाइज (App Monetize ) भी करते हैं
यदि सामान्य भाषा में कहें तो गूगल प्ले कंसोल (google play console ) किसी भी एंड्राइड एप्प डेवलपर को उसके द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश किये गए किसी भी एंड्राइड एप्प का मेंटेनेंस रखने में यूज़ किया जाता है , इसके साथ ही उस एप्प डेवलपर द्वारा पब्लिश किये गए एंड्राइड एप्प (Android app ) का ट्रैफिक (Traffic) , रेवेन्यू (Revenu) और एनालिसिस (Analysis) ट्रैक किया जाता है।
“गूगल प्ले कंसोल को आप साधारण भाषा में गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश किये गए एप्प का बैकग्राउंड डाटा एनालिसिस करने में यूज़ करते हैं”
गूगल प्ले कंसोल पर अकाउंट कैसे बनाये :
google play console free account बनाने में आपको कोई नया अकाउंट create नहीं करना पड़ता है , जब आप क्रिएट गूगल अकाउंट (create google account ) करते हैं , तो आपका एक गूगल अकाउंट गूगल के सभी प्रोडक्ट और सेवाओं के लिए यूज़ किया जाता है। और जब आप एक गूगल पब्लिशर अकाउंट बनाते है तो आपका प्ले कंसोल अकाउंट भी बन जाता है।
जैसे की जब आपका गूगल अकाउंट बन जाता है , तो आप गूगल के सेवाए जैसे जीमेल अकाउंट (Gmail Account ) ,यूट्यूब अकाउंट ( Youtube account ) , गूगल ब्लॉगर (blogger) लगभग सभी का इस्तेमाल करने के लिए सक्षम होते हैं ,और इसके साथ ही google play store account create हो जाता है।
mobile app से पैसे कमाने के तरीके क्या है ?
लेकिन आप का गूगल प्ले अकॉउंट सिर्फ एंड्राइड एप्प (Android app ) इंस्टालेशन के लिए होता है , जब तक आप एक Google पर एक पब्लिशर अकाउंट नहीं बनाते।
Google Play Console Price क्या है :
जब आप एक गूगल पब्लिश अकाउंट बनाते है या आप एक पब्लिशर अकाउंट बनाते हैं , तो आपको 25 $ का एक बार पेमेंट करना होता है जो लाइफटाइम के लिए वैध होता है। इसके बाद गूगल प्ले स्टोर पर चाहे कितनी भी एप्प पब्लिश ( app Publish ) करें , गूगल आपसे कोई चार्ज नहीं लेता।
Yono sbi app से खाते का बैलेंस कैसे देखे ?
काफी लोग google play console के लिए अलग से price चार्ज करते हैं , जो की सही नहीं है , यहाँ गूगल आपसे कोई भी अलग चार्ज नहीं लेता , ये सिर्फ 25 $ एक बार ही charge करता है।
गूगल प्ले कंसोल का इस्तेमाल कैसे करें :
गूगल प्ले कंसोल का यूज़ करने के लिए आपके पास कोई एक पब्लिशर अकाउंट होना जरुरी होता है , और इसके पहले आप एक एंड्राइड एप्प डेवलपर (android app developer ) होने चाहिए। या आपके पास कोई एक एंड्राइड एप्प होना चाहिए जिसे आपने खुद डेवेलोप किया हो , या किसी से बनवाया हो।
१. सबसे पहले तो आप एक गूगल अकाउंट (google account ) बनाये।
२. इसके बाद आप कोई एंड्राइड एप्प (Android app ) बनवाये या खुद एप्प डेवेलोप (app develop) करें।
डिलीवरी बॉय जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें ?
३. आप बिना किसी एप्प को पब्लिश किये गूगल प्ले कंसोल यूज़ नहीं कर सकते।
४. गूगल प्ले कंसोल अकाउंट को इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले गूगल पब्लिशर अकाउंट से गूगल प्ले कंसोल पर अपने अकाउंट से लॉगिन करना होगा।
५. अब आप गूगल प्ले कंसोल (google play console ) को अपने एप्प्स या गेम (apps and games ) के डाटा को मैनेज कर सकते हैं।
जाने JioMart क्या है और इसका business model क्या है ?
अंत में : तो आज हमने सीखा गूगल प्ले कंसोल क्या है और इसपे अकाउंट कैसे बनाते हैं , तथा गूगल प्ले कंसोल का इस्तेमाल कैसे करें।
क्या आपको ये जानकारी अच्छी लगी यदि हां तो इसे अभी फेसबुक (facebook )और व्हाट्सप्प (Whatsapp ) पर शेयर करें। जानकारी तो दूसरे के साथ शेयर करने से बढ़ती है।
bilkul kyu nahi?
aap apne es children app ke baare me ek post likh kar hume email kare hm aapke post ko apne blog ke maadhym se jarur logo ko batayenge.
Thank you ever so for you article post. Much thanks again. Keep writing. Aretha Herculie Zacks
Everything is very open with a very clear description of the issues. Gabriella Weidar Jair
Wohh exactly what I was searching for, appreciate it for posting. Aila Tobiah Richards
I every time used to read post in news papers but now as I am a user of web thus from now I am using net for content, thanks to web. Coretta Pat Jacobo
I do trust all the ideas you have presented to your post. Emlynne Scarface Linea
welcome back to you and thank you for your lovely comments
Great article! We will be linking to this great content on our site. Valentina Waylon Zinn
Wonderful article! We are linking to this great content on our website. Keep up the good writing. Michel Levi Nathanael
One morning, when Gregor Samsa woke from troubled dreams, he found himself transformed in his bed into a horrible vermin. Arden Keenan Jaynes
thank you friends
आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा। हमने भी इसी तरह लोगो की मदद के लिए छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है। जिसका नाम है – GoogleAdsHindi.com मेरे द्वारा लिखी गई महत्वपूर्ण पोस्ट –
Scripts in Google Ads Course Hindi Part – 42 || गूगल एड स्क्रिप्ट क्या है?
nice website , clear topic .. easy explain …Thanks Dear