आज हम बात करेंगे वाई फाई का पासवर्ड कैसे पता करें (Wifi ka Password Kaise jaane) , बहुत आसान और सिंपल है अपने लैपटॉप का wifi password edit करना और पता करना। लेकिन इसके लिए आपका लैपटॉप किसी wifi router से connect होना चाहिए।
यदि आप अपने लैपटॉप को किसी मोबाइल के वाई फाई (Wifi network) से कनेक्ट करके इंटरनेट चलाएंगे तो आपके लैपटॉप में मोबाइल हॉटस्पॉट (Mobile hotspot )का ऑप्शन नहीं मिलेगा और आप अपने लैपटॉप से किसी दूसरे मोबाइल और कंप्यूटर (Computer ) में इंटरनेट (Internet) नहीं चला पाएंगे।

चलिए अब आपको अपने लैपटॉप का वाई फाई पासवर्ड कैसे पता करें (Laptop ka wifi password kaise pata karen ) बताते हैं और भी स्टेप बाय स्टेप हिंदी में
सबसे पहले अपने window 10 कंप्यूटर में जाएँ और स्टार्ट [Windows ] पर क्लिक करें।
इसके तुरंत बाद सेटिंग खोले (Windows setting )
आपको windows setting विंडोज आइकॉन के जस्ट ऊपर ही दिखाई देगा।
अब आपको settings पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको एक विंडोज (Windows ) open होगी।
इस नए windows में आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जिनमे आपको Network & Internet का ऑप्शन भी मिलेगा आपको एसपी क्लिक कर देना है। (In other case )
यदि आपको ये नेटवर्क और इंटरनेट का ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप find setting का इस्तेमाल करके डायरेक्ट wifi या internet टाइप करके सर्च करें।
अब आपको स्क्रीन पर एक अलग windows ओपन होगी जहा पर इंटरनेट और नेटवर्क से जुडी हुई जानकारी जैसे इंटरनेट, वाई – फाई , और मोबाइल हॉटस्पॉट के बारे में दिखाई देगी। और आपके लैपटॉप की स्क्रींन पर यदि आपका लैपटॉप किसी वाई फाई से कनेक्ट होगा तो उसके बारे में status दिखाई देगा , जिसमे आपको वाई फाई के कनेक्ट होने या ना कनेक्ट होने के बारे में स्टेटस शो होगा।
आपको अपने लैपटॉप विंडोज के वाई फाई पासवर्ड ( wai – fai password ) देखने के लिए लेफ्ट साइड में साइड बार पर दिए गए मोबाइल हॉटस्पॉट पर क्लिक करें। ध्यान दीजिये आप यहाँ से mobile hotspot को ऑन करके अपने लैपटॉप से मोबाइल में इंटरनेट भी चला सकते हैं , ( laptop se mobile me internet chala sakte hain ) या लैपटॉप से दूसरे लैपटॉप में भी इंटरनेट चला सकते हैं।
ये भी सीखें –
windows ब्लूटूथ कैसे अपडेट करते हैं ?
डाटा ट्रांसफर app कैसे काम करता हैं ?
अब जैसे ही आप मोबाइल हॉटस्पॉट पर क्लिक करेंगे तो सामने mobile hotspot की setting दिखाई देगी जिसमे आपको हॉटस्पॉट को ऑन या ऑफ करने को कहेगा , यदि आप इसको ऑन करना चाहते है तो share internet connection with other device वाले बटन को ओन कर दें।
इसके निचे आपके लैपटॉप के वाई फाई पासवर्ड और डिटेल दी गयी होती है।
जैसे कुछ इस तरह :-
Network Name – Ramji
Network Password – rj 123456
ये जो आप नेटवर्क पासवर्ड देख रहें है यही आपके लैपटॉप का वाई फाई पासवर्ड (Wifi password ) है।
आप निचे वीडियो देख कर अच्छे जानकारी ले सकते है कि अपने कंप्यूटर का वाई फाई पासवर्ड कैसे जाने।
आपको अपने wifi पासवर्ड जानने के लिए वीडियो में प्रॉपर नॉलेज दिया गया है और आप अपने windows का wi fi password edit , change और delete कर सकते हैं। आप ये काम आप विंडोज के सारे वर्शन में ऊपर दिए गए स्टेप फॉलो करके अपने personal wifi ka password pata kar सकते हैं।
इस पोस्ट को शेयर करें और अपने सुझाव निचे कमेंट करें , हमारे टेक वीडियो यूट्यूब पर देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को फ्री में सब्सक्राइब करें। धन्यवाद
- Google My Business के बारे में जानकारी
- Google Blog क्या है और पैसे कैसे कमाएं
- Youtube Channel का नाम क्या और कैसे रखें
- टॉप पैसे कमाने वाले एंड्राइड एप्प
- कंप्यूटर की स्क्रीन record कैसे करें
- Samsung Phone में बैकअप और restore कैसे करें
- Work From Home क्या हैं [पूरी जानकारी]
- Computer में hindi type कैसे करें