“whatsapp Account ban news- कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि 594 कंप्लेन मिलने के बाद उस कंप्लेंट पर कार्रवाई करते हुए 30 लाख से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट को बैन कर दिया गया है।”

whatsapp news – इन्स्टेन्ट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में हाल ही में भारत के यूजर्स को झटका देते हुए एक साथ 30 लाख से अधिक अकाउंट को बैन कर दिया है व्हाट्सएप कंपनी ने इन अकाउंट को सिक्योरिटी के तहत बैन किया है आपको बता दें कि व्हाट्सएप अपने आईटी नियम (It rule) का अनुपालन कर रही है और इसी से कंपनी ने कई बड़े कदम उठाए हैं । ये भी पढिए – Whatsapp और gb whatsapp मे क्या अंतर है जानिए हिन्दी में
whatsapp ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी ने 16 जून से 31 july के बीच सिर्फ 46 दिनों में ही 3,27,000 व्हाट्सएप पर account को बैन कर दिया है जब कंपनी ने एक साथ इतने अकाउंट्स को delete किया तो पिछले ही दिनों व्हाट्सएप पर 15 मई से 15 जून के बीच कंपनी ने भारत में कम से कम 2 million अकाउंट्स को बैन कर दिया था।
क्या है व्हाट्सएप अकाउंट बैन करने की असली वजह (whatsapp Account ban )
व्हाट्सएप को बैन करने की रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सएप के अकाउंट को बैन किया गया है जो spam bulk messenging का गलत इस्तेमाल कर रहे थे और 95% से ज्यादा अकाउंट automatic bulk मैसेजिंग का गलत इस्तेमाल कर रहे थे इसलिए कंपनी ने एक्शन लेते हुए यह सभी whatsapp account को बैन कर दिया है व्हाट्सएप अपने प्लेटफार्म के दुरुपयोग को रोकने के लिए कई सारे कदम उठा रही है।
पहले भी अकाउंट बंद कर दिए हैं व्हाट्सएप ने
आपको यह भी पता होना चाहिए कि यह whatsapp पर account बंद करने का मामला कोई नया नहीं है इसके पहले भी व्हाट्सएप ने इस पर मैसेजिंग का उपयोग करने वाले कुछ अकाउंट्स को बैन कर दिया था लेकिन कंपनी ने 15 मई से 15 जून के बीच भारत में अकेले 20,00,000 व्हाट्सएप अकाउंट को ban कर दिया इस अकाउंट को इसलिए बंद किया गया क्योंकि यह सभी आईटी (new it rule) का नियम का उल्लंघन कर रहे थे और व्हाट्सएप पर complain आने के कारण कंपनी ने इस तरीके से व्हाट्सएप अकाउंट को बैन किया इसके अलावा कंपनी शिकायतों के आधार पर भी डेढ़ लाख से अधिक व्हाट्सएप कंटेंट को भी हटा चुकी है।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है