Desktop Icon Restore kaise kare | कंप्युटर में , Pro Guide

“Desktop icon jab ham kam karte hain Apne PC mein to bahut jaruri hota hai kyunki isase hamari kafi help Ho jaati hai । “

यदि हम अपने कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं तो desktop icons हमें सही और शार्ट तरीके से काम करने की अनुमति दे देता है. कंप्यूटर में डेट ऑफ आइकॉन कैसे लाए? (desktop icon restore kaise kare) or this pc restore kaise kare , show desktop icons on windows 10 laptop.

desktop icon restore in windows 10 laptop

जैसे कि मान लीजिए हमें my computer वाले ड्राइव में जाना है तो यदि हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप के डेक्सटॉप पर यह सारे आईकॉन दिख जाएंगे तो हमारा काम आसानी से हो जाता है अदर वाइज हमें कुछ अलग से प्रोसेस करना पड़ता है तब हम माय कंप्यूटर याद this PC , desktop icons को access कर पाते हैं।

desktop icon hamare computer ya laptop mein diye Gaye computer program ka shortcut hota hai jisse ham aasani se apne desktop computer ya laptop ke home screen se access kar paate Hain।

मान लीजिए कि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप से desktop icons (my computer , this pc, recycle bin , network and control pannel) डिलीट (delete) हो गया है तो वापस हम डेक्सटॉप आइकॉन को कैसे ला सकते हैं ताकि हमारा काम फिर से आसानी से हो सके इसके लिए कुछ स्टेप और प्रोसेस होता है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप आईकॉन को अपने कंप्यूटर or laptop की स्क्रीन पर ला सकते हैं।

नीचे दिए गए स्टेप में हम आपको बताएंगे desktop icons को कंप्यूटर स्क्रीन पर windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में कैसे लाएं yaa desktop icon ko PC mein show Kaise karaen।

PC में Desktop icons वापस (restore) कैसे करें?

सबसे पहले अपने कंप्यूटर या laptop के desktop पर राइट क्लिक करें।।

अब दिए गए ऑप्शन में से personalize पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके windows 10 की मेन settings ओपन हो जाएगी।

अब आप को दिए गए ऑप्शन में से तीन ऑप्शन का चुनाव करना है जो computer screen पर दिए गए स्क्रीन के लेफ्ट साइड में दिखाई देगा।

 इसके बाद आपको टॉप राइट साइड में desktop icons सेटिंग पर click करना होगा।

अब आपके desktop screen पर एक अलग सा सेटिंग मीनू दिखाई देगा जिसमें डेस्कटॉप आईकॉन settings के बारे में जानकारी और अलग से आइकंस दिखाई देंगे।

यहां पर आपको my computer icons के साथ नेटवर्क (network), रिसाइकल बिन और कई सारे डेस्कटॉप आईकॉन दिए गए होंगे आप जिन जिन desktop icons को अपने डेस्कटॉप पर शो करना चाहते हैं उसको check बॉक्स में क्लिक करें।

अब आपको सिंपली apply बटन पर क्लिक कर देना है और इसके बाद ok बटन पर क्लिक कर देना है।

अब आपके कंप्यूटर के स्क्रीन पर डेस्कटॉप आईकॉन वापस आ जाएंगे यानी डिलीट किए गए डेस्कटॉप आईकॉन वापस Restore हो जाएंगे।

इन तरीकों से आप अपने लैपटॉप yaa डेस्कटॉप कंप्यूटर में डिलीट किए गए डेस्कटॉप आइकंस (desktop icons) को वापस फिर से रिस्टोर कर सकते हैं।

Computer में desktop icons का image कैसे बदलें?

यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप में दिए गए डेस्कटॉप आईकॉन को चेंज (change desktop icons in windows 10 computer) करना चाहते हैं कहने का मतलब यह है कि आप दिए गए डेस्कटॉप आईकॉन के इमेज या आइकॉन को चेंज करना चाहते हैं तो भी आप आसानी से कर सकते।

नीचे दिए गए इस टेप को फॉलो करने के बाद आप आसानी से डेस्कटॉप आईकॉन (change desktop icons) को बदल सकते हैं।

डेस्कटॉप आईकॉन को कैसे बदलें? Desktop icon image kaise change kare

सबसे पहले अपने desktop पर राइट click करें और पर्सनलाइज (personlize) का ऑप्शन चुनें।

इसके बाद जो भी सेटिंग आपके सामने आएगी वहां पर theme ऑप्शन का चुनाव करें।

इसके बाद आपको ऊपर की दाई और दिए गए desktop icon settings पर क्लिक करना होगा।

अब फिर से आपके सामने computer स्क्रीन पर एक नया डायलॉग बॉक्स windows ओपन हो जाएगा।

अब यहां पर आपको काफी सारे आइकॉन दिखाई देंगे आपको जिन भी desktop icons को बदलना है उसके हिसाब से आप आइकॉन चेंज (change icon image) कर सकते हैं।

 इसके बाद आपको apply बटन पर क्लिक करके ok कर देना है।

 यदि आपको इसके बारे में कुछ और जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं यदि आप ऐसे ही इंटरेस्टिंग आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो megahindi.com पर डेली विजिट करें।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment