Realme के दूसरे ब्रांड Dizo ने दो अलग टाइप के फीचर फोन बाजार मे लाकर Jio से डायरेक्ट टक्कर लेने की प्लानिंग करता दिखाई दे रहा है , ये फोन filpkart के जरिए बेच जाएगा ।

Realme ने पिछले दिन ही अपना Dizo brand लॉन्च किया है , और इस ब्रांड के जरिए पिछले हफ्ते Dizo Gopods d और Dizo Wireless को launch किया है , तभी से ये खुलासा लगने लगा कि Realme अपने इस ब्रांड के तहत एक फीचर फोन बाजार मे लाने की तैयारी कर रहा है ।
अब Dizo ने बहुत समय बाद भारतीय बाजार मे एक साथ डबल फीचर फोन लॉन्च कीये हैं, ये फीचर फोन e – Commorce site flipkart पर listed हैं , जहाँ पर इनकी कीमत , फीचर्स और design का खुलासा किया गया है , लेकिन अभी इनकी लॉन्च डेट publicaly जाहीर नहीं किया गया है , लेकिन वहीं ये Dizo filpkart पर लिस्टेड है , इससे पता चलता है , की Dizo फीचर फोन के ज्यादा wait नहीं करना पड़ेगा । ये भी पढिए – अपने Youtube चैनल का नाम क्या और कैसे रखें ?
Realme Dizo star फीचर फोन launching और कीमत
Flipkart पर हुए listing के हिसाब से Dizo brand के अंदर दो फीचर फोन लॉन्च किये गए हैं , जिसे कंपनी ने Dizo star 300 और Dizo star 500 नाम रखा है , कहा जा रहा है , कि दोनों ही फोन जल्द ही सेल के लिए जारी कर दिए जाएंगे । ये भी पढिए – whatsapp chat के साथ Payment कैसे करें आसान तरीका अभी सीखिये
यदि इन फीचर फोन के कीमत की बात करें , तो dizo star 300 की कीमत 1,299 रुपये और Dizo star 500 की कीमत 1,799 रुपये रखा गया है । ये भी पढिए – Gb whatsapp के शानदार फीचर जानिए , डाउनलोड करने का तरीका भी
Dizo star 300 और Dizo star 500 फीचर phone के स्पेसिफिकेशन्स
Dizo star 300 वाले फोन मे 1.77 inch का डिस्प्ले दिया गया है , और इसमे 2500mAh की Battery भी दी गई है , जिसमे यदि आप एक बार चार्ज करते हैं , तो ये फोन दिनभर चलेगा ।
इसके साथ ही इस फीचर फोन मे 32 mb का internal storage भी दिया गया है , जिससे आप इस phone मे गाने और photos store कर सकते हैं , इस फीचर फोन मे 8 भाषाओ का पूरा सपोर्ट मिला हुआ है , जिसमे अंग्रेजी , हिन्दी , बंगाली , तमिल , गुजराती , टेलगु , पंजाबी और कन्नड भी शामिल है , इस फीचर फोन मे आपको एलईडी फ्लैश के साथ 0.3mp का कैमरा भी दिया गया है , और यह फोन sky blue color के वरिएन्ट मे उपलब्ध होगा ।
Dizo star 500 मे 2.8 इंच की display के साथ 1900 mAh की बेटरी दी गई है , इस फोन मे आपको कई सारे टूल पहले से लोड है , जिनमे कैलंडर , अलार्म , कैलक्यूलेटर , साउन्ड रीकॉर्डर और File manager मिलेंगे ।
dizo star 500 फीचर फोन 5 भाषाओ को सपोर्ट करता है , जिनमे हिन्दी , अंग्रेजी , गुजराती , तमिल और तेलगु शामिल किया गया है , इस फीचर फोन मे 0.3 mp का vga camera एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है , और 32 mb का internal स्टॉरिज का ऑप्शन आपको इस फीचर फोन star 500 मे भी मिलता है ।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे facebook page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट megahindi.com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है
- Desktop Site क्या है और कैसे खोलें
- यूट्यूब टाइटल क्या है | Youtube Title kya hai
- कीबोर्ड क्या होता है? [Keyboard kya hai]