इस आर्टिकल में हम Whatsapp business kya hai इसके बारे में बात करने वाले हैं और इसके साथ ही ये भी जानेंगे आप Whatsapp business app को कैसे use करें।
- Whatsapp business
- Whatsapp business app
- Whatsapp business account
- Whatsapp business ke fayde in hindi
सबसे पहले हम बात करेंगे कि whatsapp business क्या है , तो whastapp की तरह ही व्हाट्सप्प बिज़नेस भी एक मेसिंगिंग अप्प है जो छोटे बिज़नेस को अच्छी sms और चैट सेवा देने के लिए जाना जाता हैं अब बात आती है कि Whatsapp business (व्हाट्सप्प बिज़नेस अप्प ) मार्किट में आया ही क्यों और इसके यूज़ करने के क्या फायदे हो सकते हैं।

Why whatsapp business app in the market :
सिर्फ व्हाट्सप्प से whatsapp business कुछ ही different है बाकी सारे whatsapp के features आपको whatsapp business app में मिल जाएंगे , यदि आप अपने बिज़नेस को प्रमोट करना चाहते हैं तो whatsapp बिज़नेस अप्प से आप घर बैठे ये काम कर सकते हैं।
लेकिन आप whatsapp का इस्तेमाल करके अपने बिज़नेस को अच्छे से प्रमोट नहीं कर सकते हैं ,एक्चुअली वहस्टाप्प बिज़नेस में कुछ एडवांस्ड फीचर्स है जिससे आप अपने कस्टमर से डायरेक्ट sms भेजने और आर्डर recieve करने का काम कर सकते हैं।
Whatsapp business से आप realtime में ग्रीटिंग और कुछ आलरेडी सेव (already save ) मैसेज ऑटोमेटिकली भेज सकते हैं , वो भी बिना ऑनलाइन (Online ) के। तो बताइये है ना कमाल का application ?अब हम बात करेंगे व्हाट्सप्प बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाये ( whatsapp business account kaise banaye ).
Create business account :
आपको व्हाट्सप्प क्लोन (Whatsapp clone) से बेटर ये अप्प ज्यादा अच्छा लगेगा , और आप whatsapp बिज़नेस अकाउंट एकदम व्हाट्सप्प अकाउंट जैसे बनाते हैं ठीक वैसे ही बना सकते हैं। यानी सिर्फ एक मोबाइल नंबर से रजिस्टर करने के बाद। अभी आपके मन में एक सवाल आ सकता है , कि क्या एक ही नंबर से whatsapp aur whatsapp business account यूज़ कर सकते हैं ?
तो इसका जवाब है बिलकुल नहीं।
ये भी पढ़ें – Whatsapp Business यूज़ करने के फायदे
ये भी पढ़े – Whatsapp clone क्या है और इसके फायदे
ये भी पढ़े – Whatsapp web क्या होता है और इसके फायदे
ये भी पढ़े – Whatsapp Business क्या होता है
आप एक नंबर से दो whatsapp अकाउंट नहीं चला सकते हैं , आपको ये दोनों अप्प को यूज़ करने के लिए 2 अलग अलग नंबर की जरुरत होगी। आप व्हाट्सप्प बिज़नेस वेब (Whatsapp business web ) का इस्तेमाल भी whatsapp web जैसा ही कर सकते हो।
तो चलिए अब whatsapp business account के फायदे भी जान लेते हैं ?
Whatsapp business ke fayde and nuksan in hindi :
१. व्हाट्सप्प बिज़नेस अकाउंट से आप अपने बिज़नेस को अच्छे से प्रमोट कर सकते हैं।
२. आप एक नंबर से दो whatsapp account नहीं क्ला सकते हैं।
३. आप इस अप्प से अपने कस्टमर को आटोमेटिक मैसेज भेज सकते हैं।
४. whatsapp के लगभग सारे फीचर्स आपको whatsapp business में मिल जाते हैं।
५. आप एक साथ दो whatsapp एक फ़ोन में चला सकते हैं।
end time :
हमने आज सीखा whatsapp business kya hota hai ( व्हाट्सप्प बिज़नेस क्या है ) और व्हाट्सप्प बिज़नेस अकाउंट कैसे बना सकते हैं इसके फायदे और नुकसान क्या क्या है और आप व्हाट्सप्प बिज़नेस अप्प का इस्तेमाल कहाँ कहाँ कर सकते हैं। यदि आपको पोस्ट पसंद आयी तो इसे फेसबुक पर शेयर करें और whatsapp business से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना हो तो नीचे कमेंट करें। धन्यवाद