Skip to content
Home » Home » व्हाट्सएप के अबाउट में क्या लिखा जाता है ? | whatsapp ke about me kya likhe 

व्हाट्सएप के अबाउट में क्या लिखा जाता है ? | whatsapp ke about me kya likhe 

व्हाट्सएप के अबाउट में क्या लिखा जाता है , whatsapp ke about me kya likhe , Whatsapp ke about me kya likhte hain , whatsapp business about me kya likhe , about me kya likhe , how to write your whatsapp about ,whatsapp par about me kya likhen tips,

Whatsapp एक दुनिया का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया messenger app है जिससे करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं अकेले भारत में ही व्हाट्सएप किए 30 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं लेकिन कई लोगों को पता नहीं होता कि व्हाट्सएप में कौन-कौन से फीचर होते हैं .

आज के इस पोस्ट में बात करने वाले हैं व्हाट्सएप के अबाउट फीचर्स के बारे में व्हाट्सएप का अबाउट फीचर एक ऐसा फीचर है जिससे आपके बारे में दूसरे लोगों को पता चलता है एक तरफ से इसमें आप अपने जरूरी मैसेज बायोडाटा लिख सकते हैं आइए हम जानते हैं व्हाट्सएप के अबाउट में क्या-क्या लिखा जाता है.

व्हाट्सएप के अबाउट में क्या लिखा जाता है ? | whatsapp ke about me kya likhe 

यह भी पढ़िए – यूट्यूब चैनल का नाम क्या और कैसे रखते हैं 

ये भी पढ़िए – कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है और उसके फायदे नुकसान क्या है 

ये भी पढ़िए – व्हाट्सएप बिजनेस क्या होता है 

व्हाट्सएप के अबाउट मे क्या लिखे हैं ? | whatsapp par about me kya likhe

व्हाट्सएप के अबाउट मे कुछ भी लिखने से पहले आपको यह समझना होगा कि लोग अबाउट सेक्शन से आपके बारे में जानकारी लेते हैं जैसे कि अगर आप एक डॉक्टर हैं तो आपके व्हाट्सएप की ए बाउट में कुछ ऐसी इनफॉरमेशन होगी जिससे पता चलता है कि आप किस चीज के डॉक्टर हैं .

और किस बीमारी का इलाज करते हैं ठीक उसी तरीके से अगर कोई टीचर है तो वह अपने हिसाब से अपने बारे में जानकारी देगा और उस जानकारी को व्हाट्सएप में लिखेगा. 

 कई लोग होते हैं जो व्हाट्सएप के अबाउट में कुछ मोटिवेशनल कोट्स अथवा मोटिवेशनल लाइने लिखते हैं जो दूसरे को मोटिवेट करती है वहीं पर व्हाट्सएप के अबाउट वाले फंक्शन में कुछ पहले से ही सेंटेंस दिए गए होते हैं जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं. 

यह भी पढ़िए – घर बैठे गूगल से पैसे कमाने का तरीका क्या है पूरी जानकारी के साथ 

 मुद्दे की बात किया जाए तो व्हाट्सएप पर ए बाउट वाले पिक्चर्स में आपको अपने बारे में जानकारी देनी चाहिए जिससे लोगों को पता चले कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट किसी खास पर्सनालिटी के बारे में है । 

ये भी जानिए – Whatsapp about lines attitude

और लोग आपके whatsapp about lines के बारे में जान सकेंगे ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए आप अपने व्हाट्सएप के अबाउट पेज पर ज्यादा इंफॉर्मेशन दें जिससे लोगों को आपके बारे में पूरी जानकारी मिल सके. 

व्हाट्सएप के अकाउंट में क्या लिखा जाता है उदाहरण – | whatsapp about me kya likhe example

व्हाट्सएप के अबाउट वाले सेक्शन में क्या लिखा जाता है इसके बारे में ऊपर जानकारी दी गई है लेकिन यहां पर नीचे हम आपको उदाहरण किए हिसाब से समझाएंगे कि आखिर आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट के अबाउट सेक्शन में क्या लिख सकते हैं. 

मान लीजिए कि आप एक शायर है और आपका व्यक्तित्व शायरी करने वाला है तो आप अपने व्हाट्सएप के अबाउट सेक्शन में कुछ शायरी लिख सकते हैं जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को पढ़ने में मजा आएगा और वह आपको पहचान सकेंगे. 

 वैसे देखा जाए तो व्हाट्सएप पर अलग-अलग लोग अपने अबाउट में अलग-अलग चीजें लिखते हैं लेकिन whatsapp के about मे अपने बारे में जानकारी देनी चाहिए ताकि लोगों को पता चल सके कि आप कौन हैं और क्या करते हैं. 

व्हाट्सएप के जैसे ही आप फेसबुक , इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया वेबसाइट मैं भी अब आउट वाले सेक्शन में कुछ इसी तरीके से अपने बारे में जानकारी दे सकते हैं और लोगों को बता सकते हैं कि आप कौन हैं और आपका किस विषय में रुचि है. 

यह भी पढ़ें – अपने फेसबुक पेज में सोशल मीडिया का लिंक कैसे ऐड करते हैं 

व्हाट्सएप अबाउट में अपने बारे में जानकारी कैसे लें? | whatsapp about me jankari kaise de

Whatsapp about में अपने बारे में जानकारी देने के लिए व्हाट्सएप ने हमें अबाउट फीचर्स दिया है. व्हाट्सएप के अबाउट फीचर्स का इस्तेमाल करके हम लोग अपने बारे में जानकारी दे सकते हैं.  जब भी कोई हमारे व्हाट्सएप प्रोफाइल पर क्लिक करेगा तो उससे हमारे व्हाट्सएप अकाउंट के अबाउट सेक्शन से जानकारी मिल जाएगी.

 व्हाट्सएप के अबाउट में अपने बारे में कैसे लिखे हैं?

  • सबसे पहले व्हाट्सएप app को ओपन करें
  •  इसके बाद 3 dot ऊपर क्लिक करें.
  •  इसके बाद सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  •  उसके बाद अपने whatsapp dp पर क्लिक करें.
  •  यहां पर आपको name , about और phone number का ऑप्शन मिलता है.
  •  अबाउट वाले ऑप्शन पर सामने पेंसिल वाले आइकन पर क्लिक करें.
  •  यहां पर आपको कई सारे पहले से ही इंफॉर्मेशन दी गई है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
  •  पेंसिल वाले आइकन पर क्लिक करके आप whatsapp about में पूरे 122 करैक्टर तक अपने बारे में जानकारी दे सकते हैं.
  •  आप व्हाट्सएप के अबाउट सेक्शन में emoji भी add कर सकते हैं.

इस प्रकार आप लोग अपने व्हाट्सएप अकाउंट के अबाउट्स पेज में अपने बारे में इंफॉर्मेशन दे सकते हैं.

व्हाट्सएप का about कैसे डिलीट करें? | Whatsapp about kaise delete kare

 नीचे दिए गए टिप्स का इस्तेमाल करके आप लोग अपने whatsapp के about को delete कर सकते हैं.

  • whatsapp app को ओपन करें.
  •  इसके बाद 3.dot ऊपर क्लिक करें.
  •  उसके बाद सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  •  अब आपको अपने व्हाट्सएप डीपी पर क्लिक करना है.
  •  अब अबाउट वाला ऑप्शन के सामने पेंसिल वाले आइकन पर क्लिक करें.
  •  अब आपको अब आउट लिखा हुआ पेज दिखाई देगा .
  •  अबाउट के साइड में तीन डॉट क्लिक करें और डिलीट ऑल पर क्लिक कर दें.

इस तरह से आप अपने whatsapp about में दिए गए पहले से मौजूद lines और पोस्ट को डिलीट कर पाएंगे और  about words को डिलीट कर पाएंगे. 

 व्हाट्सएप अबाउट में क्या लिखा जाता है? | whatsapp ke about me kya likhe

 आज हमने सीखा कि व्हाट्सएप के अबाउट वाले feature का इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए और व्हाट्सएप के अबाउट मे क्या लिखे हैं इसके अलावा हमने यह भी दिखा कि व्हाट्सएप के अकाउंट में जैसे हम अपने बारे में जानकारी देते हैं उसी तरीके से हम फेसबुक व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम , टि्वटर जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपने बारे में इसी तरीके से जानकारी दे सकते हैं जिससे लोगों को हमारे बारे में पता चले.

 इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें ताकि उनको भी पता चले कि व्हाट्सएप के अबाउट में क्या लिखा जाता है और हिंदी और टेक्नोलॉजी पोस्ट के लिए megahindi.com वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें.