क्या आपको नहीं पता कि web whatsapp business का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, क्या आपको नहीं पता कि whatsapp busness app pc पर कैसे यूज किया जाता है। तो परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताऊंगा, कि व्हाट्सएप बिजनेस एप का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और कैसे आप अपने मोबाइल से लैपटॉप में या किसी भी android smartphone में web whatsapp business का use कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले जो लोग whatsapp business app के बारे में नहीं जानते उनके लिए व्हाट्सएप बिजनेस एप के बारे में थोड़ी सी जानकारी।
Whatsapp business App के बारे में जानकारी
whatsapp business App , whatsapp messenger के जैसा ही एक ऐप है जिससे small business owner को ध्यान में रखकर बनाया गया है। लेकिन ऐसा नहीं है कि आप whatsapp business का इस्तेमाल नहीं कर सकते. कोई भी चाहे तो अपने एंड्रॉयड फोन में या किसी iphone मैं व्हाट्सएप बिजनेस ऐप का इस्तेमाल कर सकता है. पूरी दुनिया में व्हाट्सएप मैसेंजर इस्तेमाल करने वालों की संख्या मिलियंस में है. क्योंकि व्हाट्सएप मैसेंजर एक ऐसा ऐप है जिसमें काफी ज्यादा फीचर्स दिए जाते हैं और व्हाट्सएप मैसेंजर फ्री ऐप है जिसे Android user, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या iphone user app store स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल web whatsapp business | how to use whatsapp business on 2 phones
यदि आप whatsapp bsuiness web login इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपके फोन में व्हाट्सएप बिजनेस ऐप डाउनलोड होना जरूरी है. wa business app download करने के बाद आपको अपने phone number से व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाना होता है. व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाने के लिए आपको किसी दूसरी चीज की requirement नहीं होती जैसे आप व्हाट्सएप मैसेंजर का रजिस्ट्रेशन करते हैं उसी प्रकार आप अपने फोन में फोन नंबर का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप बिजनेस रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Whatsapp business registration करने के लिए जब आप व्हाट्सएप बिजनेस एप में अपना फोन नंबर enter करेंगे तो आपके फोन नंबर पर व्हाट्सएप बिजनेस रजिस्ट्रेशन के लिए एक OTP generate होगा. इसके बाद आपको व्हाट्सएप बिजनेस एप में ओटीपी enter करके अपना whatsapp business account बना लेना है
wa business whatsapp web
Note – इस ओटीपी का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोन में व्हाट्सएप बिजनेस एप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
उदाहरण के लिए-
यदि आप किसी ऐसे फोन में व्हाट्सएप बिजनेस एप चलाना चाहते हैं जिसमें सिम कार्ड नहीं है ऐसे में आप किसी दूसरे फोन से ओटीपी जनरेट करके बिना सिम कार्ड वाले फोन में whatsapp business app download और इंस्टॉल करने के बाद व्हाट्सएप बिजनेस एप का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
आइए अब जानते हैं अपने फोन से किसी और फोन में या अपने फोन से किसी लैपटॉप में अथवा कंप्यूटर में web whatsapp business login और इस्तेमाल कैसे करते हैं.
business whatsapp web इस्तेमाल करने का Proper तरीका
अपने किसी लैपटॉप अथवा पीसी पर व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट use करने के लिए whatsapp business pc app download डाउनलोड और इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है आप नीचे दिए गए व्हाट्सएप टिप्स का इस्तेमाल करके whatsapp business account को अपने PC पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

आइए जानते हैं कंप्यूटर, लैपटॉप, या किसी दूसरे फोन में whatsapp business web login कैसे करते हैं?
Web whatsapp business login कैसे करें (whatsapp business web login in pc, mobile or laptop)
अपने लैपटॉप या desktop पर web whatsapp com इस्तेमाल करने के लिए या business whatsapp web का इस्तेमाल करने के लिए यहां पर क्लिक करें।
wa business web login kaise kare step by step full guide with images

Open Google Search in chrome browser

type web whatsapp business com in google chrome

whatsapp qr code uses in hindi पूरी जानकारी

Fix whatsapp web qr code not loading chrome– Any Phone/iphone/ tablet>Google chrome >web.whatsapp.com>chrome 3 dot >desktop Site

Google chrome 3 dot

where is desktop site in chrome – Phone>Google Chome>3 dot >Desktop site

qr code for whatsapp business – Phone>brower>web.whatsapp.com>chrome 3 dot >check desktop site on

How to check linked devices on whatsapp android (COMPLETE GUIDE IN HINDI)

व्हाटसापप ऐप में 3 बिंदी सेटिंग पर जाएं

how to check linked devices on whatsapp android – WHATSAPP APP >3 DOT > LINKED DEVICE

how to link a device in whatsapp web – WA BUSINESS APP>3 DOT >LINKED DEVICE>LINK A DEVICE

whatsapp web qr code generator apk download –
GO TO >WEB.WHATSAPP.COM>CHROME 3 DOT >INSTALL AS APP OR > DOWNLOAD PAGE

whatsapp web qr code scanning करना होगा






whatsapp business desktop–
व्हाट्सएप बिजनेस डेक्सटॉप ऐप डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है. आप यहां बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके web whatsapp business अकाउंट को अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां पर मैंने मोबाइल से लैपटॉप में व्हाट्सएप बिजनेस इस्तेमाल करने का प्रॉपर तरीका फुल गाइड के साथ बताया है.
अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप बिजनेस एप डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए बटन पर क्लिक करें. Whatsapp business app download कैसे करें
आपको हमारे द्वारा यहां web whatsapp business के बारे में दी गई जानकारी कैसे लगी नीचे कमेंट करके हमें बताएं हम किस तरफ से व्हाट्सएप बिजनेस ऐप से जुड़ी समस्या का समाधान कर सकते हैं इसके बारे में कमेंट करें इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर करें और टेक्नोलॉजी से जुड़ी किसी भी प्रकार की tips and trick के लिए megahindi website पर विजिट करें.
Download Whatsapp App Click Here