शॉर्ट्स मोनेटाइज कैसे करें – Youtube Shorts Monetization Kaise Kare

आज के समय में Youtube video से तो सब लोग पैसे कमाई रहे हैं लेकिन आजकल यूट्यूब शार्ट से भी पैसे कमाए जा सकते हैं जी हां आज के वीडियो में हम आपको बताएंगे यूट्यूब शॉर्ट्स मोनेटाइजेशन कैसे करें (youtube shorts monetization kaise kare)

यूट्यूब शॉर्ट्स क्या होता है? ((youtube shorts Video kya hai) –

Youtube video के बारे में आप  सभी को जानकारी होगी लेकिन यूट्यूब शॉर्ट्स (youtube shorts) क्या है यूट्यूब शॉर्ट्स एक ऐसा वीडियो है जो 30 सेकंड से लेकर 60 सेकंड के बीच में बना होता है और यह टिकटोक जैसा ही है इसको कह सकते हैं कि टिकटोक वाला वीडियो लेकिन यूट्यूब शॉर्ट्स (youtube shorts) और टिक टॉक में अंतर है जो लोग क्रिएटर हैं जो वीडियो बनाते हैं उनको यह बात बखूबी पता है टिक टॉक बनाने वाले लोग अपने स्पॉन्सरशिप से भी पैसे कमा सकते हैं. ये भी पढिए youtube चैनल का नाम क्या और कैसे रखा जाता है जानिए 7 टिप्स हिन्दी में

शॉर्ट्स मोनेटाइज कैसे करें - Youtube Shorts Monetization Kaise Kare
Youtube Shorts Monetize Kaise Kare 2021

लेकिन यूट्यूब शार्ट (youtube shorts) में आप 3 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं एक यूट्यूब शॉर्ट्स जो युटुब मोनेटाइजेशन करने का विकल्प देता है और दूसरा है यूट्यूब शॉर्ट्स स्पॉन्सरशिप (youtube shorts sponsership) इसके अलावा एक तीसरा है इसका नाम है यूट्यूब शॉर्ट्स एफिलिएट (youtube shorts affiliate) इन 3 तरीकों से आप यूट्यूब शार्ट से पैसे कमा सकते हो.

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो कैसे बनाएं? (youtube shorts Video kaise banaye)

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाना काफी आसान होता है इसे आप अपने स्मार्टफोन से बना सकते हैं क्योंकि जहां से हम लोग यूट्यूब वीडियो अपलोड करते थे अपने मोबाइल फोन से वहीं से आपको यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने का ऑप्शन मिल जाता है यहां पर क्रिएट शॉर्ट्स का ऑप्शन दिया गया है इस क्रिएट शॉर्ट्स आइकॉन पर क्लिक करके आप डायरेक्ट यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो (youtube shorts video) बना सकते हैं .

आप चाहे तो फ्रंट कैमरा और रीयर कैमरा का इस्तेमाल करके आगे और पीछे दोनों साइड से यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हैं यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाने के बाद आपको यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो एडिट करने का ऑप्शन भी यहीं पर मिल जाता है यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो एडिट करने के बाद आप यूट्यूब शॉर्ट्स मोनेटाइज ((youtube shorts monetization) कर सकते हैं इसके बाद आप यूट्यूब सर्च वीडियो से पैसे कमा सकते हैं.

यूट्यूब शॉर्ट्स मोनेटाइजेशन कैसे करें (youtube shorts monetization kaise kare)

यूट्यूब सर्च मोनेटाइजेशन (youtube shorts monetization) करके आप लोग बिना 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का माइलस्टोन पूरा करने से पहले ही पैसे कमा सकते हैं यूट्यूब सर्च मोनेटाइजेशन करने के लिए बहुत ही आसान तरीका है इसे आप यूट्यूब वीडियोस जैसा ही मोनेटाइजेशन करने की तकनीक समझिए. 

 सबसे पहले आपको यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो (youtube shorts video) को अपलोड कर देना है अपलोड करने के बाद आपको यूट्यूब स्टूडियो जिसे हम वाइट स्टूडियो एप भी कहते हैं इसे अपने फोन में डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड है तो आपको इसे ओपन कर लेना है .

ओपन करने के बाद आपको नीचे दिए गए मीनू बार में कंटेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है कंटेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर तीन आइकॉन दिखाई देंगे जिसमें वीडियोस लाइव और शॉर्ट्स दिखाई देंगे आपको शॉर्ट्स वाले आइकन पर क्लिक कर देना है यहां पर आपके सारे यूट्यूब सर्च वीडियो दिखाई देने लगेंगे और यहीं से आप अपने यूट्यूब  शॉर्ट्स को मोनेटाइज कर सकते हैं.

यूट्यूब शॉर्ट्स मोनेटाइजेशन कैसे करें (youtube shorts monetization kaise kare)

यूट्यूब शॉर्ट्स को मोनेटाइज (youtube shorts monetize) करने के लिए किसी भी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो पर क्लिक करें यह इसी तरीके से ओपन होगा जिस तरीके से हमें वाइट इस्टूडियो में किसी भी यूट्यूब वीडियो को मोनेटाइजेशन करते थे अब हमें यहां दिए गए पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद हमें पहले जैसा ही ऑप्शन दिखाई देगा जिस तरीके से हम यूट्यूब वीडियो को मोनेटाइज करते थे तो यहां पर हम मोनेटाइज वाले ऑप्शन को जो कि ऑफ है हम ऑन कर देंगे और अपने जरूरत के अनुसार ऐड (ads) लगा सकते हैं इसके बाद से हमारा यूट्यूब शॉर्ट्स मोनेटाइज (youtube shorts monetize) हो जाएगा और अब हम इस से पैसे कमा सकते हैं.

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

1 thought on “शॉर्ट्स मोनेटाइज कैसे करें – Youtube Shorts Monetization Kaise Kare”

Leave a Comment