ब्लॉग गूगल मे शो क्यू नहीं होता (Blog Website google me show kyu nahi hote jaanenge) : – दोस्तों आज मैं आपको ब्लॉग और website को गूगल मे रैंक कराने का secret बताऊँगा , जिसका use करके आपलोग अपने ब्लॉग को गूगल मे रैंक करा सकते हैं , लेकिन उससे पहले आपको ये मालूम होना चाहिए , कि वो क्या problem है , जिसकी वजह से कोई ब्लॉग और वेबसाईट गूगल मे नहीं दिखते ।

क्युकी हर problem का कुछ कारण तो होता ही है , ठीक ऐसे ही इस टाइप के problem का भी कारण है , जिसे यदि आप नजर अंदाज करेंगे , तो आपकी ब्लॉग और website Google मे Rank नहीं करेंगे , तो चलिए जानते हैं blog website google me show kyu नहीं होता –
Blog Website google me show kyu nahi करता ?
दोस्तों ब्लॉग और website यदि Google मे rank नहीं करते तो इसके कई सारे फैक्टर होते हैं , किसी भी विडिओ और यूट्यूब चैनल को Youtube Search मे Rank कराना और किसी भी Blog और Blog Post को Google Search मे Rank कराना , दोनों अलग अलग चीजे होती है । Youtube Search मे Video Seo अलग और गूगल सर्च मे blog seo अलग होता है । ब्लॉग पर free ट्राफिक कैसे लाएं ?
ये भी पढ़ें –
- Whatsapp Kaise Chalu karen -😎 व्हाट्सएप कैसे चालू करें
- chandramukhi 2 songs download कैसे करें 2023
- आई लव यू (मैं तुमसे प्यार करता हूँ) | i love you hindi meaning
यानि यदि आप blogger हैं , और Blog seo के बारे मे आपको नालेज नहीं है , तो आप अपने Blog को Google मे Rank नहीं करा सकते , क्युकी इसके लिए आपको अपने Blog /Website का seo करना होगा , और उसके बाद आपको अपने Blog पर पब्लिश किए जाने वाले blog post seo के अकॉर्डिंग लिखने होंगे ,तब जाकर आप अपने ब्लॉग को गूगल मे रैंक करा सकते हैं ।
Blog google me show Kyu nahi hota – ब्लॉग गूगल मे रैंक क्यू नहीं करता ?———(Why Blog not Rank in google in Hindi)
- यदि आपके website कि quality google seo के हिसाब से नहीं होगी तो आपका ब्लॉग गूगल मे रैंक नहीं करेगा ।
- यदि आपने अपने Blog /Website पर seo type post नहीं लिखें हैं , तो भी आपका ब्लॉग गूगल मे शो नहीं होता है ।
- यदि आपने अपने ब्लॉग और वेबसाईट के Meta Tag अच्छे से नहीं design किया है , तो भी गूगल मे आपके ब्लॉग अच्छे से रैंक नहीं करते ।
- यदि आपने blog post लिखा है लेकिन उसमे आपने Title Tag मे Keyword नहीं रखा होगा , तो भी आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल मे रैंक नहीं कर सकते ।
- यदि आपके ब्लॉग पर पब्लिश किए गए पोस्ट अलग अलग नीचे पर लिखे गए होने के कारण गूगल आपके website कि गुणवत्ता पहचान नहीं पाता , और ये भी वजह है , जिससे आप blog aur website ko google me show nahi kara paate ।
Blog ko Google Me Rank kaise karaye Tips – ब्लॉग को गूगल मे रैंक कैसे कराएं ? 2021
- अपने Blog / Website को अच्छे से डिजाइन करें और Responsive Theme का उपयोग करें , जिससे आपका ब्लॉग जल्दी लोड होगा और , आपके ब्लॉग कि quality seo के अकॉर्डिंग अच्छी होगी ।
- अपने ब्लॉग पर quality seo friendly post लिखें , इससे आपके द्वारा लिखे गए Blog Post Google me Rank Karane lagega ।
- यदि आप नए ब्लॉगर हैं , और आपने अभी अभी अपना ब्लॉग शुरू किया है , तो शुरुआत मे एक ही नीचे पर ही Article लिखें , भटके नहीं फोकस रहें ।
- अपने Blog /website का समय समय पर maintance जरूर चेक करें आप चाहें तो इसके लिए Google का Page Speed insight का प्रयोग कर सकते हैं , इससे आपके ब्लॉग मे क्या कमी है , पता चलेगा ।
- अपने ब्लॉग पर use / upload किए गए image कि साइज़ कम रखें , इसके लिए आप Plugins का इस्तेमाल कर सकते हैं । क्युकी ज्यादा साइज़ का इमेज आपके ब्लॉग का लोड होने का समय बढ़ा देता है ।
- अपने ब्लॉग पर spam comments ना आए इसके लिए कमेन्ट को पब्लिश करने से पहले चेक करें ।
- अपने ब्लॉग पोस्ट पर आने वाले comment का जवाब दें , इससे भी आपके blog post ranking मे सुधार होता है , और गूगल मे ब्लॉग रैंक करने कि क्षमता बढ़ती है ।
- अपने ब्लॉग (Blog) पर पोस्ट लिखते समय user को वैल्यू प्रदान करें , और इसके लिए अच्छे शब्दों के साथ कम से कम 700 words के आर्टिकल जरूर लिखें ।
- कुछ लोग कहते हैं , गूगल मे रैंक करने के लिए कम से कम 2000 से 2500 वर्ड का आर्टिकल लिखना होगा , उनकी बातों पर विश्वास ना करें , खुद के उपर विश्वास करें , मैंने अपने पोस्ट को 700 words और इससे भी कम शब्दों मे Google Search मे Rank करते हुए देखा है ।
- अपने काम पर भरोसा रखें , अच्छे seo type article आर्टिकल लिखे , लोगों के सवालों का जवाब से और Blog लो maintain रखें , ताकि गूगल खुद मजबूर हो जाए , आपके blog / Website को Google par show कराने के लिए ।
conclusion – Blog / Website About Ranking Facts in hindi
आशा करता हु आप को इस आर्टिकल से अपने ब्लॉग को गूगल मे शो (रैंक) कराने के लिए भरपूर जानकारी मिली होगी , यदि आपको blog website google me show kyu nahi hote topic पर लिखे गए ये लेख पसंद आए तो अपने मित्रों के साथ whatsapp और facebook पर शेयर जरूर करें , और कुछ पूछना चाहते हैं , तो कमेंट्स मे अपने सवाल पूछें ।
Great website you have, Ill definitely come back to check up on more of your posts.
If you’re tired of living paycheck to paycheck, it’s time to make a change. click here and discover a proven method for earning a sustainable income.
Your post discusses the potential of starting a podcast editing or production service, helping podcasters enhance the quality of their episodes. It’s a niche service with money-making potential. For additional insights, click here.