अमीरी में टॉप पोजीशन के मामले में मुकेश अंबानी (mukesh ambani) के करीब पहुंच गए हैं गौतम अडानी (guatam adani) बस थोड़ा ही फर्क बचा है?
(mukesh ambani vs gautam adani) : – मुकेश अंबानी बनाम गौतम अडानी , मुकेश अंबानी की अमीरी को अब गौतम अडानी की नजर लग चुकी है क्योंकि गौतम अडानी अब उनको चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं ।
रिलायंस ग्रुप के शेयरों (ril share price) में काफी ज्यादा गिरावट और अडानी ग्रुप के शेयरों में काफी बढ़ोतरी की वजह से दोनों में फैसला बहुत कम हो गया है रिलायंस इंडस्ट्री (reliance industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी पूरे एशिया में सबसे अमीर इंसान (rich man in aisa) माने जाते हैं लेकिन अब उनकी इस बादशाहत में भारत के ही अमीर कारोबारी गौतम अडानी चुनौती देने लगे हैं ।
अडानी अब अमीरी के मामले में अंबानी को करीब छोड़ने के चक्कर में पड़े हुए हैं क्योंकि जब आपको रिपोर्ट पता चलेगी तो आप भी समझ जाएंगे कि यह क्या हो गया.

रिलायंस ग्रुप (reliance industries) के शेयरों में काफी गिरावट और गौतम अडानी ग्रुप के शेयर में मजबूती की वजह से ही यह फासला काफी कम हो गया है ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (bloomberg billionaire index reports) के हिसाब से गुरुवार को 25 नवंबर को मुकेश अंबानी जो रिलायंस ग्रुप के मुखिया (chairman) हैं उनकी नेटवर्क करीब 89.7 अरब डॉलर करीब 6.68 लाख करोड रुपए रह चुकी है वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो गौतम अडानी की संपत्ति बढ़कर 89.1 अरब डॉलर रुपए में देखा जाए तो 6.64 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है. ये भी पढिए – गरीब और अमीर बनने की अनोखी कहानी हिन्दी में
कुल कुल कितनी संपत्ति बढ़ गई और घटी?
बुधवार को रिलायंस (ril) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (mukesh ambani) की संपत्ति में 1.32 अरब डॉलर करीब 9841 करोड रुपए की कमी आई वही देखा जाए तो गौतम अडानी (guatam adani) की कुल संपत्ति में 37.5 करोड डॉलर करीब 2795 करोड रुपए की बढ़ोतरी हुई इसके बाद मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के सबसे ज्यादा बारे में नंबर पर बने रहे .
अमीरी के मामले में वही गौतम अडानी एशिया के दूसरे और दुनिया के 13 में अमीर शख्स बने रहे लेकिन यह क्यों हुआ इन दोनों की आंखों में देखा जाए तो बहुत ज्यादा डिफरेंस नहीं है कुछ आंकड़े कम है और ऐसा लगता है कि गौतम अडानी (gautam adani) आने वाले बस कुछ ही समय में मुकेश अंबानी (mukesh ambani) को पीछे छोड़ सकते हैं क्योंकि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 89.7 अरब डॉलर है वही गौतम अडानी की कुल संपत्ति 89.1 अरब डॉलर है.
कई लोगों ने तो यह अनुमान लगा लिया था कि गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है लेकिन देखने से यह पता चलता है कि अभी भी गौतम अडानी थोड़ा सा पीछे हैं ।
लेकिन bloomberg की रिपोर्ट से यह पता चलता है कि गौतम अडानी अभी थोड़ा पीछे हैं ब्लूमबर्ग हर दिन आंकड़ों के हिसाब से इंडेक्स प्रकाशित करता है और इसकी रिपोर्ट को प्रमाण के तौर पर माना जाता है। ये भी पढिए – अमीर कैसे बने पूरी जानकारी पढ़ें हिन्दी में आपके लिए
रिलायंस के शेयरों में आई कमी बनी वजह।
रिलायंस ग्रुप की मुख्य कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (reliance industries share price) के शेयर बुधवार को बीएसई पर 1.48% गिरकर 2350.90 पर बंद हुए दूसरी ओर देखा जाए तो अदानी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड सभी छह कंपनियों में से adani port में 5 % और अडानी इंटरप्राइजेज में 2.76 % की तेजी आई है और अदानी ग्रीन एनर्जी (adani green engry) भी हरे निशान में ही बंद हुई है।
2 thoughts on “Mukesh Ambani vs Gautam Adani – दौलत के मामले में पीछे हुए मुकेश अंबानी”