Laptop me chrome kaise download kare और इंस्टॉल करें

लैपटॉप में गूगल क्रोम कैसे डाउनलोड करें – आप लोग को बताने वाला हूं अपने Laptop  में chrome ब्राउज़र को डाउनलोड करने का आसान तरीका क्या है. पहले के समय में chrome browser download करना आसान था क्योंकि पहले तो ग्रोवर का कोई अल्टरनेटिव ब्राउज़र नहीं था लेकिन इस समय chrome browser का अल्टरनेटिव हूं आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल हुआ विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम है .

laptop me chrome kaise download kare
laptop me chrome browser kaise download kare

क्योंकि विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का ऑपरेटिंग सिस्टम है और गूगल क्रोम की दुनिया भर में बहुत ज्यादा यूजर हैं लेकिन अभी हाल में ही विंडोज ने अपने इंटरनेट एक्स्प्लोरर ब्राउज़र को अपडेट करके एक नया ब्राउजर डिवेलप किया है इसका नाम है माइक्रोसॉफ्ट edge .

microsoft edge एक ऐसा ब्राउज़र है जो  गूगल क्रोम के जैसा ही है लेकिन आपको इसमें गूगल क्रोम से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं और क्योंकि आपकी कंप्यूटर में windows 10 या विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है और लेटेस्ट अपडेट आने के कारण आपका विंडोज पहले से ज्यादा update भी हो चुका है.

 जब आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर को डाउनलोड करने जाते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट का वह इसे डाउनलोड न करने और एक ब्राउज़र को वोट करने के लिए तेज बहादुर को डाउनलोड करने का विकल्प देता है. 

आइए जानते हैं ऐसी स्थिति में आप अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

लैपटॉप में गूगल क्रोम कैसे डाउनलोड करें | computer me chrome kaise download kare

क्रोम ब्राउज़र को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में जाकर search करना है गूगल क्रोम डाउनलोड लेटेस्ट लिंक यदि आप लोग यहां से अपने लैपटॉप में गूगल क्रोम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो मैं आप लोगों को यहां पर एक गूगल  क्रोम डाउनलोड लिंक दे रहा हूं जिस पर क्लिक करके आप लोग अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. 

Google Chrome को Download के बाद Install भी करना पड़ता है ये भी पढिए – गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं आसान तरीका सीखें

Google chrome डाउनलोड करने से आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल नहीं कर सकते इसके लिए आपको अपने लैपटॉप में गूगल फोन को इंस्टॉल करना जरूरी होता है तो आइए जानते हैं गूगल क्रोम को डाउनलोड करें और अपने लैपटॉप में इंस्टॉल कैसे करें. 

गूगल क्रोम को डाउनलोड कैसे करें लैपटॉप में? How to Download and install chrome in laptop

  • सबसे पहले Google.com में जाएं और डाउनलोड google chrome search करें. 
  •  इसके बाद डाउनलोड गूगल क्रोम वाली पहली या दूसरी website को ओपन करें. 
  •  अब डाउनलोड क्रोम web browser लेटेस्ट वर्जन पर क्लिक करें
  • अब आप के computer screen पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
  • इसके बाद आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके chrome को download कर सकते हैं. 

गूगल क्रोम को इंस्टॉल कैसे करें लैपटॉप में ? (chrome install kaise kare laptop mein)

how to download and install chrome setup on laptop easy tips
  • गूगल क्रोम को install करना बहुत आसान है. 
  • यदि आप ऑनलाइन Google chrome डाउनलोड करेंगे तो आपके लैपटॉप में क्रोध इंस्टॉलेशन होना भी शुरू हो जाएगा.
  • लेकिन यदि आपके पास google chrome app है तो इससे इंस्टॉल करना पड़ेगा.
  • गूगल क्रोम को इंस्टॉल करने के लिए को google chrome app file पर डबल क्लिक करें
  • इसके बाद अपने लैपटॉप में परमिशन वाले ऑप्शन पर ब्लॉक कर दें. 
  •  अब आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर दें. 
  • इसके बाद finish बटन पर क्लिक कर दें. 
  •  अब आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप लोग लैपटॉप भी गूगल क्रोम ब्राउजर डाउनलोड कर सकते हैं और ऊपर बताए गए तरीके से आप अपने लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर को इंस्टॉल कर सकते हैं. ये भी पढिए – यूट्यूब चैनल का नाम कैसे रखते हैं 7 टिप्स

क्रोम ब्राउजर फाइल को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. 

Google chrome browser latest download link below Link 1

Pc mein Chrome download kaise kare – आप लोग को समझ में आ गया होगा तीन लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र को डाउनलोड कैसे किया जाता है और chrome install  करने का तरीका क्या है यदि आपके मन में कोई और क्वेश्चन हो जो तू समझ में नहीं आ रहा है उसका जवाब चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में उस सवाल को पूछ सकते हैं.

Leave a Comment