Youtube की Earning कैसे चेक करें।

Youtube ki earning kaise check Karun
Youtube ki earning kaise check Karun

Youtube की Earning कैसे Check करें? – दोस्तों यदि आपने अभी-अभी अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया है और यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश कर चुके हैं इसके अलावा आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन भी हो चुका है और आप के वीडियो पर विज्ञापन दिखाई देने लगे हैं तो आपकी youtube earning होना शुरू हो गई है लेकिन आपको पता नहीं है कि यूट्यूब की कमाई कैसे चेक करना है तो घबराने की जरूरत नहीं है आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोग को आसान तरीका बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप लोग खुद Youtube earning check कर सकते हैं।

Youtube ki Earning Kaise Check Kare ?

मित्रों यूट्यूब की कमाई हर वीडियो के views के हिसाब से होती है और आपको यदि अपने youtube channel की earning देखनी है यानी आपको अपने यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई के बारे में जानकारी चाहिए तो आपको अपने मोबाइल में यूट्यूब स्टूडियो एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा ।

और उसके बाद अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन करना होगा यह procedure काफी आसान होता है आपको सिर्फ एक बार play store से यूट्यूब स्तुदिओ यानी yt studio app को download और install करना होता है। ये भी पढिए – Youtube desktop icon कैसे लाते हैं फोन में

 इसके बाद जब भी आप अपने यूट्यूब चैनल वाले Google  Account से  login आएंगे तो आपके यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई के बारे में पूरी जानकारी आपके यूट्यूब एनालिसिस और yt studio में दिखाई देना शुरू हो जाएगा।

Youtube ki kamai kaise check karen ?

यूट्यूब की कमाई चेक करने का तरीका नंबर 1

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में yt स्टूडियो ऐप इंस्टॉल करना है
  • अब आपको youtube account से login करना है
  • इसके बाद view more वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको एक revenue tab दिखाई देगा
  • इसके बाद आपको youtube की earning दिख जाएगी।

Youtube Channel की  Earning Check का तरीका नंबर 2

  • सबसे पहले अपने phone या laptop में गूगल ऐडसेंस की वेबसाइट ओपन करें
  • इसके बाद Google Adsense को यूट्यूब Account से login करें
  • अब यहां पर आपको left side में दिए गए 3 लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • यहां पर आपको ऐडसेंस फॉर यूट्यूब वाला ऑप्शन दिखाई देगा
  • आपको  Adsense for Youtube पर क्लिक कर देना है
  • यहां पर आपके  youtube channel से होने वाली earning show हो जाएगी।

  Youtube की earning कैसे check karun

दोस्तों यहां दिए गए तरीके से आप लोग अपने यूट्यूब अकाउंट की इनकम रिपोर्ट चेक कर सकते हैं यानी अपने यूट्यूब चैनल की रनिंग देख सकते हैं ।

आपको ऊपर बताए गए तरीकों में से कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगा आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं वैसे दोनों तरीके बहुत ही आसान है और आसानी से आप लोग यूट्यूब चैनल से होने वाली एक्चुअल कमाई (real youtube income) का ब्यौरा यहां से देख सकते है।

1 thought on “Youtube की Earning कैसे चेक करें।”

Leave a Comment